- इंटरनेट क्या हैं ? इंटरनेट का इतिहास हिन्दी में,इसका आविष्कार किसने किया था ?
- Chrome Web Store Extensions को Opera Browser में Install/Add कैसे करे ?
- How To Enable Desktop Site On Chrome ( क्रोम पर डेस्कटॉप साइट को कैसे इनेबल करें )
वेब ब्राउज़र में इस फीचर का क्या मतलब है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है ? इसके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है। लेकिन आज की इस पोस्ट में हम Incognito Mode क्या होता है और Private Browsing करने के लिये इंकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कैसे करे ? टॉपिक पर पूरी जानकारी पब्लिश कर रहे है।
इस कारण इस पोस्ट को पढ़कर आप भी Web Browser के बारे में कुछ नयी Technology Information के बारे में जान सकते है। तो आइये इस पोस्ट की शुरुवात करते है।
Incognito Mode या Incognito Tab क्या होता है ? क्रोम ब्राउज़र में इंकॉग्निटो मोड क्या है ?
Incognito Mode क्या होता है ? इसकी जानकारी प्राप्त करने से पहले आप हमारी एक अन्य पोस्ट जरूर पढे। जिसमें हम ने ब्राउज़िंग,ब्राउज़िंग हिस्ट्री और ब्राउज़र कैशे के बारे में विस्तार से बताया था। क्योंकि उस पोस्ट का संबंध इस पोस्ट से है।
किसी भी Web Browser जैसे Chrome,Opera आदि का इस्तेमाल करके हम इंटरनेट पर जो भी एक्टिविटी करते है,विडियो देखते है,किसी वेबसाइट को ओपन करते है,कौनसे वेब पेज को खोलते है आदि की इन्फॉर्मेशन को वेब ब्राउज़र स्टोर करके रखता है।
यह सभी स्टोर की गयी इन्फॉर्मेशन ब्राउज़िंग हिस्ट्री में सेव होती है। कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल में ब्राउज़र में जाकर ब्राउज़िंग हिस्ट्री से यह देख सकता है कि,आप इंटरनेट पर क्या देख रहे थे,कौनसी साइट को खोल रहे थे,किस साइट पर वेब ब्राउज़िंग कर रहे थे।
यदि आप सोचते है कि इंटरनेट पर आपने क्या देखा,कौनसी web site ओपन की इसकी जानकारी किसी को पता नहीं चलेगी तो आप मूर्खता कर रहे है। ब्राउज़र में जब हम किसी साइट को ओपन करते है तो उस web site का tab open हो जाता है। जब हम उस साइट का tab close कर देते है तो वह साइट बंद हो जाती है। लेकिन वह site web browser की history में स्टोर हो जाती है।
इस कारण यदि आप चाहते है कि,आप वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके इंटरनेट पर जो भी देखे,कोई भी वेब साइट ओपन करे,किसी भी वेब पेज को खोले उसको बंद करने के बाद उसकी इन्फॉर्मेशन ब्राउज़िंग हिस्ट्री में स्टोर न हो तो आपको इंकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करना चाहिये।
वेब ब्राउज़र में incognito mode का इस्तेमाल करने पर आप किसी भी साइट को ओपन करे,कोई भी विडियो देखे,किसी भी वेब पेज को ओपन करे,उन सभी की इन्फॉर्मेशन ब्राउज़िंग हिस्ट्री में स्टोर नहीं होगी।
- Pen Drive Write Protection Removal कैसे करे [ Fix The Disk is Write Protected Error ]
- Voice Typing in Hindi - कम्प्युटर में वॉइस टाइपिंग कैसे करे
- Facebook विडियो व फोटो डाउनलोड कैसे करे ?
incognito mode meaning in hindi
जी हाँ,incognito mode में हम जो भी internet web browsing करते है,उसकी इन्फॉर्मेशन ब्राउज़िंग हिस्ट्री में स्टोर नहीं होती है। इससे कोई अन्य जब आपके ब्राउज़र में जाकर ब्राउज़िंग हिस्ट्री को खोलकर देखेगा तो उसमें भी उन साइट का नाम नहीं होगा जो आपने incognito mode में ओपन की थी।
इस प्रकार इंकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करके आप प्राइवेट वेब ब्राउज़िंग कर सकते है। incognito mode को Private Web Browsing भी कहते है।
गूगल क्रोम ब्राउज़र में इस प्रकार के प्राइवेट वेब ब्राउज़िंग करने के फीचर को incognito mode,incognito tab कहते है।
जबकि opera browser आदि में इसे incognito mode और private tab भी कहते है।
Google Chrome Browser में Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करे ?
यदि आप गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो incognito window को ओपन करके आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। incognito tab को use करने के लिये आप नीचे सभी steps को ध्यान से follow कीजिये।
स्टेप 1 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे। अब राइट साइड में 3 बिन्दु दिखाई देंगे। उस पर क्लिक करे।
स्टेप 2 - अब New incognito Tab पर क्लिक करे।
Step 3 - अब Incognito Tab ओपन हो चुका है।
अब आप Search or type URL पर क्लिक करके किसी भी वेबसाइट को ओपन कर सकते है। आप जिस भी वेब साइट का इस्तेमाल करना चाहते है,कर सकते है। इस mode में आप जिन भी वेब साइट का इस्तेमाल करेंगे वह ब्राउज़िंग हिस्ट्री में ऐड नहीं होगी।
इस प्रकार आप प्राइवेट वेब ब्राउज़िंग कर सकते है।
जब आप प्राइवेट वेब ब्राउज़िंग का इस्तेमाल करने के बाद उस साइट को बंद करना चाहते है तो right side में आपको 3 बिन्दु के साथ ही tab का बटन दिखाई देगा। आप जिस tab पर होंगे उस tab की संख्या भी वहाँ पर लिखी होगी।
अब उस टैब को बंद करने के लिए आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 - Incognito Tab बंद करने के लिए आप जैसे ही 3 बिन्दु के साथ वाले टैब वाले बटन पर क्लिक करेंगे वह टैब कुछ छोटा हो जायेगा और उसके राइट साइड में एक क्रॉस का निशान भी दिखाई देगा। क्रॉस पर क्लिक करते ही incognito mode window वाला टैब बंद हो जायेगा।
इस प्रकार आप ऊपर बताये गये सभी चरणों का इस्तेमाल करके गूगल क्रोम ब्राउज़र में इंकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करके आसानी से दूसरों की नजर से छुपकर प्राइवेट वेब ब्राउज़िंग कर सकते है।
यदि आप कम्प्युटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र में इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो incognito mode shortcut ctrl+shift+N है।
इस incognito shortcut का इस्तेमाल करके आप कम्प्युटर के वेब ब्राउज़र में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
- ZIP फाइल क्या है,ZIP File Ko Open Kaise Kare,ज़िप फाइल कैसे बनाये ?
- Google Chrome की Browsing History को डिलीट कैसे करे ? पूरी जानकारी
यदि "इंकॉग्निटो मोड क्या होता है और गूगल क्रोम ब्राउज़र में इंकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कैसे करे ?" टॉपिक पर यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करे।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।