Google Chrome Browser History, Cache को Delete कैसे करे ?

बहुत से लोग यह जानना चाहते है कि,Browsing History और Browser Cache को Clear कैसे करते है ? इस कारण आज की इस पोस्ट में हम आपको "Clear Cache in Chrome Browser और Clear Browsing History in Google Chrome Browser" टॉपिक पर जानकारी दे रहे है।

लेकिन ब्राउज़िंग हिस्ट्री और ब्राउज़र कैशे को क्लियर करने से पहले यह क्या होते है ? इसकी जानकारी आप जरूर प्राप्त करे।

तो आइये आज की इस पोस्ट की शुरुवात करते है।

Google-Chrome-Browser-Mei-Browsing-History-aur-browser-cache-ko-clear-kaise-kare


Google Chrome ब्राउज़र में Browsing History और Browser Cache को Clear/Delete कैसे करते हैं ?


गूगल क्रोम एक बहुत अच्छा वेब ब्राउज़र है। इसका इस्तेमाल हम मोबाइल और कम्प्युटर दोनों में ही कर सकते है। इसमें आपको तरह - तरह के नये फंकशन देखने को मिलते है। इस कारण अधिकांश मोबाइल यूजर और कम्प्युटर यूजर इसका इस्तेमाल करते है।

गूगल क्रोम ब्राउज़र में ब्राउज़िंग हिस्ट्री और ब्राउज़र कैशे को डिलीट करने के लिए हम नीचे दो अलग - अलग प्रकार के मेथड आपको बताने वाले है।

यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो Method First का इस्तेमाल करे। और यदि कम्प्युटर का इस्तेमाल करते है तो Method Second का इस्तेमाल करे। 

Method First - नीचे दिये गये सभी Steps को Follow करे। 

Step 1 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे। अब आपको राइट साइड में ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे। उन 3 डॉट पर क्लिक करे।

settings-in-google-chrome


Step 2 - अब आपको Settings पर क्लिक करना है।

Step 3 - अब आपको Settings में Privacy वाले फंकशन पर क्लिक करना है।

privacy-settings-in-chrome


Step 4 - Privacy पर क्लिक करने के बाद आप Clear Browsing Data वाले पेज पर पहुँच जायेंगे। इसमें आप निम्न प्रकार से ब्राउज़िंग डेटा को क्लियर कर सकते है।

clear-browsing-data-in-google-chrome



Time Range - इसमें आपको Last Hour,Last 24 Hour,Last 7 Days,Last 4 Week,All Time का ऑप्शन मिलेगा।

यदि आप पिछले 24 घंटे की ब्राउज़िंग हिस्ट्री और कैशे को डिलीट करना चाहते है तो Last 24 Hour का चुनाव करे।

यदि आप सारी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो All Time को सिलैक्ट करे।

इस प्रकार Time Range विकल्प के द्वारा आप अपनी इच्छा के अनुरूप समय अनुसार Browsing History और Cache क्लियर कर सकते है।

Browsing History - इस विकल्प के आगे टिक मार्क लगा देंवे।

Cookies and site data - यदि आप इस विकल्प पर टिक मार्क लगा देंगे तो आपने जिस भी वेब साइट में लॉगिन या साइन इन किया था,वह सभी लॉग आउट हो जायेगा। आपको दुबारा से हर वेबसाइट में  Login करना होगा।

इस प्रकार आप अपनी इच्छा के अनुसार इस विकल्प पर टिक मार्क लगा भी सकते है और नहीं भी।

Cached Images and Files - इस विकल्प के आगे भी आप टिक मार्क लगा देवें।

अब आपको CLEAR DATA पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके गूगल क्रोम की ब्राउज़िंग हिस्ट्री और ब्राउज़र कैशे को डिलीट क्लियर कर सकते है।

Method Second - अब हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि,यदि आप कम्प्युटर या लैपटाप में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते है तो उसमें ब्राउज़र हिस्ट्री और कैशे को कैसे डिलीट कर सकते है। नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे। 

Step 1 - अपने कम्प्युटर में गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र को ओपन करे। अब राइट साइड में टॉप पर तीन डॉट पर क्लिक करे।

Step 2 - तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत से फंकशन दिखाई देंगे,उसमें आपको More Tools पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ अन्य विकल्प भी दिखाई देंगे। जिसमें आपको Clear Browsing Data वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

more-tools-in-chrome


Clear Browsing Data Tab को सीधा ओपन करने के लिए आप Ctrl+Shift+Delete Shortcut Key का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Step 3 - अब स्क्रीन पर आपको एक Clear Browsing Data नाम का एक छोटा सा टैब दिखाई देगा। इसमें भी आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आप निम्न प्रकार से ब्राउज़िंग डेटा को क्लियर कर सकते है।

clear-browsing-data-in-chrome-browser


Time Range - इसमें आपको Last Hour, Last 24 Hour, Last 7 Days, Last 4 Week, All Time का ऑप्शन मिलेगा।

यदि आप पिछले 24 घंटे की ब्राउज़िंग हिस्ट्री और कैशे को डिलीट करना चाहते है तो Last 24 Hour का चुनाव करे।

यदि आप सारी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो All Time को सिलैक्ट करे।

इस प्रकार Time Range विकल्प के द्वारा आप अपनी इच्छा के अनुरूप समय अनुसार Browsing History और Cache क्लियर कर सकते है।

Browsing History - इस विकल्प के आगे टिक मार्क लगा देंवे।

Cookies and site data - यदि आप इस विकल्प पर टिक मार्क लगा देंगे तो आपने जिस भी वेब साइट में लॉगिन या साइन इन किया था,वह सभी लॉग आउट हो जायेगा। आपको दुबारा से हर वेबसाइट में  Login करना होगा।

इस प्रकार आप अपनी इच्छा के अनुसार इस विकल्प पर टिक मार्क लगा भी सकते है और नहीं भी।

Cached Images and Files - इस विकल्प के आगे भी आप टिक मार्क लगा देवें।

अब आपको CLEAR DATA पर क्लिक कर देना है। क्लियर डाटा पर क्लिक करते ही आपके कम्प्युटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र की History और Cache Data डिलीट हो जायेगा।

"Google Chrome Ki Browsing History Ko Delete Kaise Kare" टॉपिक पर यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।