Vehicle Ownership Registration Details पता कैसे करे ?

 किसी भी प्रकार के Motor Vehicle की जानकारी उसके Vehicle Number से निकाली जा सकती हैं। यदि आपको किसी भी वाहन का Vehicle Number पता हैं तो उस वाहन के मालिक का नाम,गाड़ी को रजिस्टर करने की जगह,गाड़ी की पंजीकरण तिथि का का पता बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता हैं।

Vehicle Number से वाहन से जुड़ी यह सभी प्रकार की जानकारी पता की जा सकती हैं जैसे - 

  • Chassis No - गाड़ी का चेसिस नंबर
  • Owner Name - वाहन के मालिक का नाम 
  • Maker / Mode - वाहन के निर्माता का नाम
  • Vehicle Class  - वाहन की श्रेणी 
  • Insurance - वाहन बीमा की जानकारी 
  • Registration Date - वाहन पंजीकरण तिथि व जगह / वाहन की रजिस्ट्रेशन तिथि और रजिस्ट्रेशन की जगह 
  • Engine No - वाहन का इंजिन नंबर 

तो आइये "Vehicle Number से Vehicle Ownership,Registration Details पता कैसे करे" टॉपिक पर पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं। 

vehicle-number-se-vehicle-ownership-registration-address-details-pata-kaise-kare-hindi-me

वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करे ? [ Vehicle Number से Vehicle Ownership Registration Details पता कैसे करे ? ] गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता कैसे करे ? 

Vehicle Number से Vehicle Ownership,Registration Address Details करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये। 

Step 1 - सबसे पहले भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक साइट पर जाये। वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे - https://parivahan.gov.in/parivahan/

Step 2 - वेबसाइट को ओपन करने के बाद Menu> Informational Services> Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। 

Step 3 - Know Your RC Status के नीचे व्हीकल डिटेल्स पता करने का ऑप्शन मिलेगा। 

इसमें Vehicle Number Enter करे और CAPTCHA को भरे। और Search Vehicle पर क्लिक करे। 

vehicle-registration-details-status

Step 4 - Search Vehicle पर क्लिक करते ही Registering Authority के डेटा में जो भी Vehicle Details होगी वो सामने आ जायेगी। जिसमें व्हीकल ओनरशिप डिटेल्स और व्हीकल रजिस्ट्रेशन एड्रैस से जुड़ी समस्त जानकारी होगी। 

Vehicle-Details-Showing-in-Registering-Authority

इस प्रकार Vehicle Number से Vehicle Ownership And Registration Details का आसानी से पता लगाया जा सकता हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हैं तो इसे शेयर जरूर करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।