- कीबोर्ड क्या है ? कीबोर्ड के प्रकार,कुंजी की पूर्ण जानकारी
- कम्प्युटर में हिन्दी फॉन्ट डाउनलोड करके इन्स्टाल कैसे करे ?
- CPU का फुल फॉर्म,सीपीयू क्या हैं ?
कम्प्युटर में हम बहुत से कार्य करते हैं। जैसे फोटो एडिट करना,विडियो एडिट करना,विडियो देखना,गाना सुनना आदि। यह सभी कार्य हम प्रोग्राम्स के द्वारा करते हैं। कम्प्युटर में ऐसे बहुत से प्रोग्राम होते हैं जिसके द्वारा हम अलग - अलग कार्य कर सकते हैं। इन प्रोग्राम्स को ही सॉफ्टवेयर कहते हैं।
Computer Software क्या होते हैं ? कम्प्युटर सॉफ्टवेयर के प्रकार
Computer Software एक विशेष प्रकार के Programs होते हैं जिसमें बहुत से निर्देशों का समूह होता है,यह निर्देशों का समूह एक विशेष Programming Language ( प्रोग्राममिंग भाषा ) में लिखा होता हैं। इसके द्वारा एक विशेष कार्य को पूरा किया जाता हैं।
कम्प्युटर सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं।
- System Software
- Application Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होते हैं ?
सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं,जो यूजर और कम्प्युटर के हार्डवेयर के मध्य संयोजन का कार्य करते हैं। जब भी कोई उपयोगकर्ता कम्प्युटर का इस्तेमाल करता हैं तो सबसे पहले सिस्टम सॉफ्टवेयर ही काम करता हैं। System Software के कई प्रकार होते हैं जैसे -
Operating System - ऑपरेटिंग सिस्टम को शॉर्ट में OS भी कहा जाता हैं। यह कम्प्युटर उपयोगकर्ता और दूसरे सॉफ्टवेयर के मध्य एक इंटरफ़ेस का कार्य करता हैं। यह किसी भी सॉफ्टवेयर को कम्प्युटर में चलने के लिए एक मंच प्रदान करता हैं। जैसे - Windows OS,Android OS,Linux,
आजकल अधिकांश कम्प्युटर में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Windows Software होता हैं। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर किसी भी दूसरे सॉफ्टवेयर को कम्प्युटर में चलाने के लिए एक मंच प्रदान करता हैं।
System Utilities - जब भी हम किसी कम्प्युटर में कोई Operating System Software इन्स्टाल करते हैं तो उसके साथ कुछ छोटे सॉफ्टवेयर भी कम्प्युटर में इन्स्टाल हो जाते हैं। मान लीजिये कि यदि मैं अपने कम्प्युटर में Windows OS को इन्स्टाल करूंगा तो उसके साथ कुछ अन्य प्रोग्राम जैसे Disk Cleanup,Disk Defragmenter भी सिस्टम यूटीलिटिज के रूप में इन्स्टाल हो जायेंगे।
Device Drivers - कम्प्युटर के साथ हम जितने भी Hardware जैसे Keyboard,Hard disk,Mouse आदि Connect करते हैं तो उसको Computer के System के साथ जोड़ने के लिए डिवाइस ड्राईवर प्रोग्राम होते हैं। हर किसी hardware के लिए यह अलग - अलग होते हैं।
मान लीजिये कि यदि हमारे कम्प्युटर में कीबोर्ड का डिवाइस ड्राईवर प्रोग्राम नहीं हैं तो जब हम कम्प्युटर के साथ Keyboard कनैक्ट करेंगे तो कम्प्युटर का सिस्टम कीबोर्ड को कनैक्ट ही नहीं करेगा। इस कारण डिवाइस ड्राईवर कम्प्युटर में किसी भी हार्डवेयर को कनैक्ट करने के लिए बहुत जरूरी होते हैं।
- कम्प्युटर के लिये फ्री वेब ब्राउज़र [ Top 5 Web Browser ]
- कम्प्युटर में फ़ाइल फोंल्डर को लॉक पासवर्ड कैसे लगाये ?
- माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस के लिये उपयोगी कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ [ Shortcut Keys ]
Application Software क्या होते हैं ?
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर वे होते हैं जिनको किसी विशेष कार्य को करने के लिए तैयार किया जाता हैं। यह ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनको कम्प्युटर उपयोगकर्ता कम्प्युटर में ऐड कर सकते हैं। यह एंड यूजर प्रोग्राम भी कहलाते हैं। इनको यूजर की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाता हैं।
जैसे मान लीजिये की कोई Computer User अपने कम्प्युटर में Photo Editing करना चाहता हैं तो उसके लिए Photo Editing Software होते हैं। जिसे वह अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल कर सकता हैं। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को हिन्दी में "ऐप्स" भी कहा जाता हैं।
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर बहुत प्रकार के होते हैं क्योंकि यह अलग - अलग कार्य के लिए तैयार किए जाते हैं जैसे -
- डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम ऐप्स
- इमेज एडिटर
- विडियो एडिटर
- वर्ड प्रॉसेसर
मान लीजिये कोई कम्प्युटर उपयोगकर्ता अपने कम्प्युटर में इंटरनेट चलाना चाहता हैं तो उसे एक Application Software की जरूरत पड़ेगी। एक ऐसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर जिसके द्वारा किसी कम्प्युटर या मोबाइल में इंटरनेट चलाया जा सकता हैं उसे वेब ब्राउज़र कहा जाता हैं ।
- कम्प्युटर के लिए बेस्ट यूएसबी माइक्रोफोन,5000/- रूपये
- कम्प्युटर के लिए बढ़िया फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर [ Top 7 ]
- कम्प्युटर के लिये बढ़िया फ्री विडियो एडिटर सॉफ्टवेयर [ Top 7 ]
- कम्प्युटर सॉफ्टवेयर को इंटरनेट एक्सेस करने से कैसे रोके ?
Windows Operating System वाले कम्प्युटर में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर Microsoft Office Suite हैं। इस प्रोग्राम में बहुत से सॉफ्टवेयर मिलते है जिसका इस्तेमाल करके हम ऑफिस से संबंधित सभी कार्य आसानी से कम्प्युटर पर ही कर सकते हैं।
Application Software Versus System Software ( एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर में क्या अंतर होता हैं ? )
नीचे सारणी में हम कुछ प्रमुख अंतर सूचीबद्ध कर रहे हैं।
System Software
|
Application Software
|
किसी भी कम्प्युटर को चलाने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर
अनिवार्य होता हैं।
|
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर कम्प्युटर
को चलाने के लिए अनिवार्य नहीं होता हैं।
|
हर एक कम्प्युटर को एक सिस्टम सॉफ्टवेयर की आवश्यकता
होती हैं।
|
कम्प्युटर में उपयोगकर्ता अपनी
जरूरत के हिसाब से एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल कर सकता हैं।
|
बिना सिस्टम सॉफ्टवेयर के
कम्प्युटर कार्य नहीं कर सकता हैं।
|
कोई विशेष एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
न होने पर कम्प्युटर में वह विशेष कार्य ही नहीं किया जा सकता हैं। बाकी सभी कार्य
कम्प्युटर में किए जा सकते हैं।
|
यदि "Computer Software क्या होता हैं ?" टॉपिक पर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हैं तो इसे सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे। इसी तरह कम्प्युटर से जुड़ी सभी जानकारी,टिप्स एंड ट्रिक्स के लिये आप इस ब्लॉग की कम्प्युटर श्रेणी की पोस्ट्स को पढ़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।