Top 7 फ्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कम्प्युटर के लिए

जब Computer में Video Edting की बात आती है तो सबसे पहला सवाल यह होता है कि Video Editing कैसे करते है। तो इसका जबाव है कि Video Editing Tools की मदद से आप यह काम कर सकते है। हमारे Computer में यदि हमारे पास एक अच्छा Video Editing Software हो तो हम बढ़िया तरीके से Youtube पर पब्लिश करने के लिए या किसी School, College के Project के लिए एक अच्छी Video Create कर सकते है।

आज की पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही Best 7 Free Video Editing Softwares के बारे में बताने जा रहे है। इस पोस्ट में हम केवल उन्ही Video Editing Softwares के बारे में बात करेंगे जो बिल्कुल फ्री है। इन सभी सॉफ्टवेयर को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। 

यदि आपने अभी Youtube चैनल Create किया है और आप ऐसे Video Editing Softwares के बारे में जानना चाहते है, जो आपकी Video को एक Professional Touch दे सके तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है। मैंने Internet पर काफी Research करने के बाद बहुत से Softwares को Personally Test करने के बाद इस पोस्ट में टॉप 7 Best Free Video Editing Softwares की लिस्ट बनाई है।

computer-mei-video-editing-karne-ke-liye-top-video-editing-software-bilkul-free-software

इस पोस्ट में हमारे द्वारा जितने भी सॉफ्टवेयर बताये गये है, उनमें किसी भी प्रकार का कोई वॉटरमार्क भी नहीं आता है। इसके अलावा आप एडिट विडियो को High Quality में Export भी कर सकते हो। 

Computer में Video Editing करने के लिए Best Free Video Editing Softwares (Top 7 Updated List 2023)

1) VideoPad :- यह Software साइज़ में बहुत ही छोटा है, यानि की चाहे आपका कम्प्युटर पुराना हो या नया यह बखूबी काम करता है। इससे Quality Video Editing आसानी से की जा सकती है। इसे NCH Software Company द्वारा क्रिएट किया गया है। 

Videopad Software Features :-
  • Export Videos 
  • Add Files 
  • Animated Subtitle
  • Add Animated Text
  • Many Types Of Video Effects 
  • Many Text Effects
  • Add 3D Video Files 
  • Add Audio Files 
  • Many Types Of Transition
  • Edited Video Export in Many Formats 
  • Add Images in Video Files 
तो आपको इस सॉफ्टवेयर में इतने सारे Advance Video Editing फीचर मिल जाते है। मेरा खुद का अनुभव यह कहता है की यदि आप इस Video Editor Application को एक बार सीख ले तो आप Professional Videos आसानी से Create कर सकते है।

videopad-software

आप ऊपर स्क्रीनशॉट में इसका Interface देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते है कि इस में आपको कितने अच्छे Advacne Video Editing Option मिलते है।

2) Windows Movie Maker :- यह माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज ऑपरेटिंग System में पहले से ही इन्स्टाल होता था लेकिन 2012 के बाद इसे हटा लिया गया है। यानि की अब यह विंडोज कम्प्युटर में पहले से Installed नहीं होता है। क्योकि 2012 के बाद इसे Develop भी नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी इसका पुराना Version बहुत ही Powerfull Video Editor Software है। जिसका इस्तेमाल शुरुवात में विडियो एडिटिंग सीखने के लिए किया जा सकता है।

इसे इस्तेमाल करना इसलिए भी अच्छा है क्योकि इसमें Video Editing करना बहुत आसान है। इसका Simple Interface इसे बहुत अच्छा बनाता है। यदि आपने अभी तक कोई Video Editing नहीं की है तो आप इससे शुरुवात कर सकते है। यदि आपका Youtube चैनल है तो इसकी मदद से आप Quality Video Editing कर सकते है।

windows-movie-maker


इस विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का Size 80MB है। Windows Movie Maker Software Features :- 
  • Video में Music Add कर सकते है। 
  • Record Narration 
  • Webcam से Video बनाकर Edit कर सकते है। 
  • Credit Text Add कर सकते है। 
  • Images Video Add कर सकते है। 
  • Automovie Themes Add कर सकते है। 
  • Visual Effects Add कर सकते है। 
  • Inbuilt Many Types Of Animation Effects
 3) VSDC Video Editor :- यह भी एक फ्री विडियो एडिटर है। इसकी मदद से भी हम आसानी से Computer में Quality Video Editing कर सकते है। इसमें भी बहुत से Advance Option है। जैसे कि Editor की मदद से इसमें हम Video Editing करते वक़्त Video Effects, Audio Effects, Add Object, Text Add कर सकते है। 

vsdc-free-video-editor

इसमें Tool के ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम Video में Sound Record करके Add कर सकते है। Video Converter,Video Stabilization आदि कर सकते है। इसके अलावा भी इस विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में बहुत से Function है। VSDC Free Video Editor Software Software Features :- 
  • Scene Load कर सकते है। 
  • Video में Text,Counter Add कर सकते है। 
  • Video Cutting & Splitting कर सकते है। 
  • Computer Screen Record करके Video में Add कर सकते है। 
  • Screen Capture कर सकते है। 
  • Video को Rotate करना आदि कर सकते है। 
  • Many Types Video Effects का इस्तेमाल कर सकते है। 
इस सॉफ्टवेयर की मदद से विडियो को एडिट करके High Quality में Export भी कर सकते है। सीधा यूट्यूब पर पब्लिश भी किया जा सकता है। 

4) Openshot Video Editor :- यह एक ऐसा Video Editor है जिसकी मदद से Professional Video Editing भी की जा सकती है। यह एक Open Source Software है यानि की इसका कोई भी Free में इस्तेमाल कर सकता है। इसका Interface बहुत ही Simple है, जिसमें बहुत से Advance Option है। जब मैंने इसे पहली बार Computer में Install करके Use किया था तो मुझे बहुत खुशी हुयी थी क्योकि मैंने पहली Video Editing इसके द्वारा की थी। फिलहाल मैं VSDC का इस्तेमाल कर रहा हूँ। 

इस कम्प्युटर सॉफ्टवेयर में भी हम Audio & Video को Add करके Video Editing कर सकते है। इस में भी हमे बहुत से Transitions Effects, Video Effects मिलते है। इसके अलावा Audio, Video, Images को Add करके Video Project Create कर सकते है। Colour Shift, Crop आदि Advacne फीचर होने के कारण इससे Video Editing करना बहुत आसान हो जाता है।

openshot-video-editor

Openshot Video Editing Software Features :-
  • इसमे आप HD,QHD तथा बहुत से अलग अलग Video Format Profile में Video Editing कर सकते है। 
  • Import & Export फंकशन है। 
  • इसमे आप Video में  Animated Titles आदि Add कर सकते है। 
  • Many Other Advance Features
5) Shotcut Video Editor :- Shotcut एक Powerfull Video Editor है। इसमें हमे वह Features मिलते है जो हमे किसी दूसरे फ्री Video Editor में नहीं मिलते है। इस कारण यह Software World Wide Popular है। यदि आप इसे Complete तरीके से चलाना सीख लेते है तो आपको किसी दूसरे Paid Video Editing Software की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यदि मैं इस विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के सभी Features की जानकारी आपको देने की कोशिश करू तो मुझे 1 नयी पोस्ट की ज़रूरत होगी। 

shotcut-video-editing-software

इसका Interface बहुत Clean & Neat है, जिससे Video को Edit करना बहुत आसान हो जाता है। मैं मानता हूँ की शुरुवात में आपको Video Edit करने में कुछ Problem आ सकती है लेकिन जैसे-जैसे आपको इस Software का अनुभव होगा आप उतनी बेहतर Video Editing कर सकेंगे। इसी कारण यह सबसे Best Free Video Editing Software की लिस्ट में शामिल है। 

6) Debugmode Wax Video Editor :- यह भी एक Free Video Editor है। इसका Simple Interface है जिसकी मदद से Video को Edit करना आसान हो जाता है। इसमे आपको Many Types Of Video Effects मिलेंगे । जिससे आप Youtube पर Publish करने के लिए एक बढ़िया Video Create कर सकते है। 

यह मुख्य रूप से किसी भी Video में Special Video Effects Add करने के लिए बनाया गया है, जिससे विडियो ज़्यादा अच्छी बन सके। Debugmode Wax Video Editor Software Features :- 
  • Many Types Video Plugin
  • Plugin preset में बहुत से Special Video Effects
  • Transition Preset में आपको बहुत ही Stylish Effect मिलते है। 
  • Simple Design किया गया है। 
Debugmode Wax Video Editor Software

इस Software की मुझे एक अच्छी चीज यह लगी है की आपको Special Effects की एक List मिल जाती है। यानि की यदि आप किसी Video को Special Effects के द्वारा Edit करना चाहते है तो यह आपके लिए Best Free Video Editing Tool है।

7) Avidemux  Free Video Editor Software :- यह एक Free Video Editing Tool है। इसकी मदद से हम Video Decoder, Video Output, Audio Output, Output Format से Related Video Editing कर सकते है। इसमें Video को अलग अलग Size में Zoom करने का भी फीचर है।

यह Advance Video Editor नहीं है लेकिन Video & Output Format आदि के काम करने में यह बहुत काम आता है। इसका Screen Interface भी बिल्कुल साफ सुथरा है। आप इसका इस्तेमाल करके देख सकते है।

Avidemux  Free Video Editor Software

हम आशा करते है कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी होगी। किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए कमेंट करे। AMOJEET HINDI BLOG के साथ बने रहे, कुछ नया सीखते रहे। Friends यदि आपको आज की यह पोस्ट Best Free Video Editing Software Computer Ke Liye पसंद आयी है तो इसे शेयर जरूर करे।

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।