Nostalgic Meaning in Hindi With Pronunciation, Example, Synonyms

Meaning in hindi टॉपिक पर आधारित नयी ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। अमोजीत हिन्दी ब्लॉग की इस पोस्ट में हम आपको इंग्लिश भाषा के प्रचलित शब्द Nostalgic का हिन्दी में बिल्कुल सटीक अर्थ बताने वाले है। 

Nostalgic शब्द का आजकल काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन अभी भी Nostalgic Meaning in hindi अर्थात Nostalgic शब्द का हिन्दी में अर्थ बहुत कम लोगों कों पता है। यदि आप इंग्लिश भाषा सीख रहे है इस शब्द का अर्थ आपको पता होना चाहिए। 

nostalgic-meaning-in-hindi

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Nostalgic Meaning in hindi बताने के साथ ही Pronunciation of nostalgic, Examples of nostalgic और Synonyms of nostalgic भी बता रहे है। 

Nostalgic Meaning in Hindi, What is the meaning of nostalgic in hindi

इंग्लिश भाषा के शब्द Nostalgic का हिन्दी में मीनिंग बीते वक्त की याद, उदासीन, विचारोत्तेजक, खिन्न,  भावुक होना  तथा अभिलाषा होता है। यह अर्थ वाक्य और परिस्थिति पर निर्भर करते है।

Nostalgic - किसी की याद में आतुर, बीते वक्त को याद कर एक ही समय में खुश और उदास हो जाना। 

Nostalgic - To be sentimental and cherish the good times in the past. (भावुक होना और अतीत में अच्छे समय को संजोना।)

आइये Nostalgic Meaning in Hindi को कुछ Sentence के माध्यम से समझने की कोशिश करते है :-

When Dev visited his village after many year he became nostalgic. And he started remembering his school days. (जब देव ने कई वर्षों के बाद अपने गाँव का दौरा  किया तो वह भावुक  हो गया और  उसे अपने स्कूल के दिन याद आने लगे।)

The lighting was dim, like any other bar, and there were old nostalgic pictures of moon and moonwalks everywhere. (प्रकाश मंद था, किसी भी अन्य बार की तरह, और हर जगह चाँद और चाँद की सैर के पुराने उदासीन चित्र थे।)

Pronunciation of Nostalgic in Hindi


Nostalgic शब्द का उच्चारण कुछ इस तरीके से किया जाता है:- नोस्टाल्गीक या नो+स्टाल+जिक/ नो+स्टाल+गिक।

The waiter, a nostalgic look in his big brown eyes, went away. (द वैटर अ नोस्टागिक लुक इन हिज बिग ब्राउन आईज वेंट अवे।)

Example of Some Sentences using word “Nostalgic”

आइये अब कुछ ऐसे वाक्य उदाहरण के रूप में देखते है जिनमे Nostalgic शब्द का इस्तेमाल किया गया है जैसे:-

  • She feels nostalgic for it now. (वह अब इसके लिए उदासीन महसूस करती है।)

  • As we grow older, we all become nostalgic for the past and Mrs patel spoke of schooldays, family sing-songs, church concerts and so on. (जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हम सभी अतीत के प्रति उदासीन हो जाते हैं और श्रीमती पटेल ने स्कूल के दिनों, परिवार के गाने-गाने, चर्च के संगीत कार्यक्रम आदि के बारे में बात की।)

  • The Novel is unashamedly nostalgic. (उपन्यास निस्संदेह उदासीन है।)

  • MY friend think our misty-eyed longing for the high streets of our youth may be overly nostalgic. (मेरे दोस्त को लगता है कि हमारे युवाओं की ऊंची सड़कों के लिए हमारी धुंधली आंखों की लालसा अत्यधिक उदासीन हो सकती है।)

  • Surprisingly, as We got off the ship, chained and shackled, we didn't feel a deep yearning or nostalgic inclination to being on land. (हैरानी की बात है, जैसे ही हम जहाज़ से उतरे, ज़ंजीरें और ज़ंजीरें बंधी हुई थीं, हमें जमीन पर होने के लिए गहरी तड़प या उदासीन झुकाव महसूस नहीं हुआ।)

Synonyms for “Nostalgic” Word


Nostagic शब्द के पर्यायवाची शब्द कुछ इस प्रकार है:- Evocative, Yearning, Regretful, Homesick, Maudlin, Sentimental, Longing. 

Conclusion: Nostalgic meaning in Hindi 

Nostalgic शब्द का हिन्दी में अर्थ उदासीन, विचारोत्तेजक, खिन्न,  भावुक होना, अभिलाषा तथा बीते वक्त की याद होता है। 

तो हमें उम्मीद है कि आपके क्वेस्चन ‘what is the meaning of nostalgic in hindi’ का जबाव आपको इस पोस्ट में मिल गया होगा। यह पोस्ट आपको कैसे लगी, कमेंट में जरूर बताये। इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।