Sarcasm Meaning in Hindi, सारकेज़्म मीनिंग इन हिन्दी

किसी भी भाषा को सीखने के लिए उस भाषा के शब्दों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। आपकी जितने ज्यादा शब्दों पर पकड़ होगी, आपकी वह भाषा उतनी ही अच्छी होती जाएगी। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Sarcasm Meaning in Hindi के बारे में बताने वाले है। 

आजकल Sarcasm शब्द का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है। यदि आप भी इंग्लिश भाषा में बातचीत करते है या न्यूज़पेपर पढ़ते है तो इस शब्द से आपका सामना जरूर हुआ होगा। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Sarcasm शब्द का हिन्दी में बिलकुल सटीक अर्थ बताने वाले है तो आइये शुरुवात करते है। 

sarcasm-meaning-in hindi-with-example

Sarcasm Meaning in Hindi

Sarcasm का मीनिंग हिन्दी में कटाक्ष, ताना, निंदापूर्ण वचन, व्यंग-कथन, आक्षेप-वाक्य होता है। 

आइये Sarcasm Meaning in Hindi को कुछ Sentence के माध्यम से समझने की कोशिश करते है :- 

Her voice was dripping in sarcasm, causing the woman to bristle and stalk off. (उसकी आवाज व्यंग्य में डूबी हुई थी, जिससे महिला भड़क गई और डगमगा गई।)

I know this is sarcasm, but what is scary is that I've heard SJWs say nearly identical things while being serious. (मुझे पता है कि यह व्यंग्य है, लेकिन जो डरावना है वह यह है कि मैंने एसजेडब्ल्यू को गंभीर होते हुए लगभग समान बातें कहते सुना है।)

Pronunciation of sarcasm in Hindi

Sarcasm शब्द का pronunciation कुछ इस तरीके से किया जाता है:- सारकेज़्म। सार+केज़्म। 

She had understood well the sarcasm of Miss anjali. (शी हैड अंडरस्टुड वेल्ल द सारकेज़्म ऑफ मिस अंजलि)

Example of Some Sentences using word ”sarcasm”

आइये अब कुछ ऐसे वाक्य उदाहरण के रूप में देखते है जिनमें sarcasm शब्द का इस्तेमाल किया गया है जैसे:-

  • Her voice was dripping with not only sarcasm but something so much more lethal. (उसकी आवाज़ में न केवल कटाक्ष था बल्कि कुछ और भी अधिक घातक था।)

  • Her sweet tone was drenched in sarcasm, and although thoroughly baffled, she sensed a definite history between the two. (उसका मधुर लहजा व्यंग्य में सराबोर था, और हालांकि पूरी तरह से चकित था, उसने दोनों के बीच एक निश्चित इतिहास को महसूस किया।)

  • Rohit, with all her deliciousness, could never pass a chance of sarcasm. (रोहित, उसकी सारी स्वादिष्टता के साथ, व्यंग्य का कोई मौका नहीं छोड़ सकता था।)

  • The sarcasm was without effect on the dull sensibilities of the officer. (अधिकारी की सुस्त संवेदनाओं पर व्यंग्य का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।)

  • All sarcasm aside, the bottom line here is that the film just doesn't work for create only income. (सभी व्यंग्य एक तरफ, यहाँ लब्बोलुआब यह है कि फिल्म सिर्फ आय पैदा करने के लिए काम नहीं करती है।)

Synonyms for "Sarcasm" Word

Sarcasm के synonyms शब्द कुछ इस प्रकार है:- disdain, derision, contempt, ridicule, mockery.

Conclusion: Sarcasm meaning in hindi

Sarcasm शब्द का हिन्दी में अर्थ कटाक्ष, ताना, निंदापूर्ण वचन, व्यंग-कथन, आक्षेप-वाक्य होता है। 

तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में केवल इतना ही दोस्तों, sarcasm meaning in hindi with example टॉपिक पर आधारित यह ब्लॉग पोस्ट आपको कैसे लगी, कमेंट करके जरूर बताये। हमारे अमोजीत हिन्दी ब्लॉग के फेसबुक पेज को भी फॉलो करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।