- कम्प्युटर कीबोर्ड क्या है ? कम्प्युटर कीबोर्ड के कितने प्रकार होते है ?
- Computer Software क्या होते है और इसके प्रकार की पूरी जानकारी
- CPU का फुल फॉर्म,सीपीयू क्या हैं ?
वैसे तो आपको हमारे ब्लॉग पर कम्प्युटर से संबंधी बहुत सारे लेख पढ़ने को मिलेंगे। जिनकी मदद से आप घर बैठे कम्प्युटर सीख सकते है। लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से कम्प्युटर संबंधी प्र्शन देखने को मिलते है,जिनका जबाव कम्प्युटर का इस्तेमाल करने वाले भी नहीं जानते है। ऐसा ही एक सवाल है - कम्प्युटर की फुल्ल फॉर्म क्या होती है ?
जब यह सवाल आप किसी कम्प्युटर विषय की पढ़ाई करने वाले छात्र से भी पूछेंगे तो उसको भी जबाव देने में परेशानी हो सकती है। क्योकि यह एक सामान्य सा प्र्शन है,जिस पर लोग ध्यान नहीं देते है। लेकिन आजकल ऐसे प्र्शन Competitive Exams में भी पूछ लिए जाते है। इस कारण आपको इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
कम्प्युटर की परिभाषा क्या होती है ? What is The Definition Of Computer in Hindi ?
"Computer" एक लघु रूप नाम है जो की एक इंग्लिश भाषा के शब्द "Compute" से बना है जिसका मतलब होता है की,गणना करना।
यदि सरल भाषा में कम्प्युटर को परिभाषित किया जाये तो इसका मतलब होता है की - कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका उपयोग तेजी से गणना के लिए किया जाता है।
Computer को हिन्दी भाषा में कुछ लोग - "संगणक" भी कहते है। "संगणक" का हिन्दी में मतलब होता है की,गणना करने वाली मशीन। एक ऐसी मशीन जिसकी मदद से गणना का कार्य किया जाता है।
इस कारण यदि आपसे कोई यह प्र्शन पुछे की कम्प्युटर को हिन्दी में क्या कहते है ? तो इसका जबाव है की,कम्प्युटर को हिन्दी में "संगणक" कहते है।
कम्प्युटर की परिभाषा -
"एक कंप्यूटर एक सामान्य उद्देश्य वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो स्वचालित रूप से अंकगणित और तार्किक संचालन करने के लिए उपयोग किया जाता है। एक कंप्यूटर में एक केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई और कुछ प्रकार की मेमोरी होती है।"इसका उपयोग तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान के लिए किया जाता है।
Computer की English में कोई भी Official Full Form नहीं है। क्योकि यह शब्द केवल "Compute" शब्द से बना है। इस कारण इसकी कोई Full Form नहीं होती है। बहुत सारे लोग इसे अपने - अपने ढंग से परिभाषित करते है।
- आईएएस की फुल फॉर्म हिन्दी में क्या होती हैं ? IAS FULL FORM
- इंटरनेट की फुल फॉर्म क्या होती हैं ?
- Generation of Computer in Hindi - कम्प्युटर की पीढ़ियों के बारे में पूरी जानकारी
कम्प्युटर की फुल फॉर्म हिन्दी में क्या होती है ? What is The Full Form Of Computer ?
Computer की English में कोई भी Official Full Form नहीं है। क्योकि यह शब्द केवल "Compute" शब्द से बना है। इस कारण इसकी कोई Full Form नहीं होती है। बहुत सारे लोग इसे अपने - अपने ढंग से परिभाषित करते है।
जैसे किताबों के अनुसार कम्प्युटर की फुल फॉर्म -
Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research
हिन्दी में कम्प्युटर की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है -
आमतौर पर संचालित मशीन जो विशेष रूप से तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान में उपयोग की जाती है।
कम्प्युटर को हिन्दी में क्या कहते है ?
यदि आपसे कोई यह प्र्शन पूछ ले की कम्प्युटर को हिन्दी में क्या कहते है ?
कम्प्युटर को हिन्दी में "संगणक" कहते है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जिसका कार्य गणना करना होता है।
कम्प्युटर को इंग्लिश में क्या कहते है ?
कम्प्युटर को इंग्लिश में Electronic Device कहते है जो की Calculation का काम करती है। लेकिन आजकल कम्प्युटर गणना करने के अलावा भी बहुत से कार्य करने लग गया है।
कम्प्युटर किस शब्द से बना है ?
"Computer" लैटिन भाषा के शब्द "Compute" से बना है जिसका मतलब होता है की,गणना करना।
सरल शब्दो में कहे तो कम्प्युटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। यह Input के रूप में डाटा को ग्रहण करता है और उस डाटा को Process करके Output रूप में प्रदर्शित करता है।
पाठको अब जब भी कोई व्यक्ति आपसे कम्प्युटर की परिभाषा या इसकी फुल्ल फॉर्म से संबंधित कोई भी सवाल पुछे तो आप उसका जबाव बेबाकी से देवें। यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।