अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड Mp3 में कैसे करे ?

जब भी हमारे Mobile Phone में कोई कॉल आती है तो जिस ट्यून को सुनकर हम फोन उठाते है,उसको Ringtone कहते है। वैसे तो हमारे मोबाइल में ही बहुत सी रिंगटोन होती है। इसके अलावा हमारे फोन में जो गाने होते है उनको भी हम Ringtone के रूप में सेट कर सकते है। लेकिन अपने नाम का रिंगटोन लगाकर हम Ringtone को एक अलग लुक दे सकते है।



जैसे मान लीजिये की मेरा नाम रोहित है। और जब भी मेरे मोबाइल में कोई Call आये तो मुझे कुछ इस प्रकार की Ringtone सुनने को मिले। जैसे -

  • रोहित जी आपका फोन आया है। 
  • रोहित आपको किसी ने याद किया है। 
  • रोहित सर आपके लिए कॉल आया है। 

इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी Ringtone होती है। इस प्रकार की Ringtone को Name Ringtone कहते है। आजकल आपने देखा होगा की बहुत से लोग इस प्रकार की रिंगटोन अपने फोन में लगाकर स्मार्ट बनते है।


इस पोस्ट में हम आपको भी एक ऐसा तरीका बताने वाले है,जिसका इस्तेमाल करके आप भी अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है। अपने नाम का रिंगटोन बनाकर उसको डाउनलोड कैसे करते है,इसकी भी पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है।

आपका नाम कुछ भी हो आप अपने नाम के अनुसार अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है। तो आइये हम आपको पूरी जानकारी देते है।

Apne-Naam-Ki-Ringtone-Mobile-Se-Kaise-Banaye


अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड Mp3 - Name Ka Ringtone Kaise Banaye - Name Ringtone Mp3 Download 


अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिये आपको नीचे बताये गये सभी Steps फॉलो करने होगें।

सबसे पहले आप इस Website को Open कर लीजिये। वैबसाइट का यूआरएल कुछ इस प्रकार है।

https://freedownloadmobileringtones.com

जब यह Website Open हो जाये तो इसमें आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा। उसमें आपको जिस नाम से Ringtone बनाना है उसका नाम लिखना है और सर्च करना है।

आप नीचे देख सकते है की मैंने Rohit नाम लिखकर सर्च किया है।


name-ringtone-maker-website


नाम लिखकर सर्च करने के बाद आपको बहुत से अलग - अलग रिंगटोन देखने को मिलेगें। आपको जो भी अपने नाम का रिंगटोन पसंद आता है आपको उस प्रकार क्लिक करना है।

आप देख सकते है की मैंने भी एक नाम की रिंगटोन पर क्लिक किया है।

select-your-name-ringtone


मनपसंद नाम की रिंगटोन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपेन हो जायेगा। उस पेज पर आपको Download Button दिखायी देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपकी मनपसंद रिंगटोन Mp3 Download होना शुरू हो जायेगी।

download-your-name-ringtone


तो पाठको इस प्रकार आप आसानी से अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड Mp3 में डाउनलोड कर सकते है।

हमने जो जानकारी आपको ऊपर दी है उसका इस्तेमाल करके आप आसानी से Apne Mobile Se Name Ringtone बना सकते है।


Google Play Store का इस्तेमाल करके अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करे ? Apne Naam Ki Ringtone Mobile Se Kaise Banaye ?


आप Android Mobile का इस्तेमाल करते है तो उसमें आपको बहुत से Apps मिलते है। उनका इस्तेमाल करके भी आप Name Ringtone बना सकते है।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जाकर Google Play Store को Open करना है।

गूगल प्ले स्टोर को ओपेन करने के बाद आपको उसमें Name Ringtone Maker लिखकर टाइप करना है। फिर आपको बहुत से Free Apps देखने को मिलेंगे।

Name-Ringtone-Maker-Apps-in-Google-Play-Store


उसमें से आपको जो भी Name Ringtone  Maker App अच्छा लगा उसे आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके अपने नाम की रिंगटोन बनाकर उसको डाउनलोड कर सकते है।


यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करे। यदि अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप नीचे कमेंट जरूर करे।

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।