आजकल ज़्यादातर काम कम्प्युटर पर किया जाता है। कम्प्युटर पर अलग-अलग काम करने के लिए तरह-तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है,लेकिन यदि Office Tools के रूप में सबसे ज़्यादा प्रचलित सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो Microsoft Office Suite का नाम आता है। इस Program Suite में आपको Office Related Work करने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम मिलते है। जैसे की - Microsoft Word,Excel,Power Point,Access Etc।
लेकिन यदि आप माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस को अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल करना चाहते है तो आपको इसे खरीदना होगा लेकिन बिना खरीदे आप इसका Trail Version इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आज हम आपको जानकारी देने वाले है की बिना इन्स्टाल किए Microsoft Office Online Free में इस्तेमाल कैसे करते है। How To Use Microsoft Office Online For Lifetime Free [ Full Information in Hindi ]।
यदि आप माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस का फ्री में ऑनलाइन इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट बनाना होगा। यदि आपने अकाउंट क्रिएट नहीं किया है तो नीचे हमारी पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से Microsoft Account Create कर सकते है।
तो इस कारण सबसे पहले Microsoft Account Create करे और उसके बाद नीचे दिये गए सभी चरणों का अनुसरण करे।
प्रथम चरण - सबसे पहले आपको अपने मोबाइल,कम्प्युटर या लैपटाप के किसी भी वेब ब्राउज़र में जाकर गूगल में Microsoft Office Online टाइप करके सर्च करना है। सर्च रिज़ल्ट में आपको पहली वैबसाइट पर क्लिक कर देना है।
दूसरा चरण - अब आप Microsoft Office की वैबसाइट पर पहुँच जायेंगे । इसमे आपको Sign in पर क्लिक करना है।
तीसरा चरण - Sign in पर क्लिक करने के बाद आप अपने माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट के द्वारा sign in करे। पहले Email Address टाइप करे ।
और अब पासवर्ड एंटर करे और Sign in पर क्लिक करे।
चतुर्थ चरण - अब Sign in करने के बाद आपके सामने Microsoft Office Suite में आने वाले सभी प्रोग्राम्स जैसे की Microsoft Word,Excel,Power Point आदि के आइकॉन दिखाई दे रहे होंगे।
इसमे आप Upload and Open पर क्लिक करके अपने कम्प्युटर या लैपटाप में से किसी भी Document जैसे की वर्ड डॉकयुमेंट,एक्सेल डॉकयुमेंट आदि को Upload करके उसको Edit भी कर सकते है।
यदि आप कोई नया Document Create करना चाहते है तो आप सबसे पहले किसी भी Program Icon पर क्लिक करे जिसका आप Online इस्तेमाल करना चाहते है। जैसे की - मान लीजिये की आप Online Microsoft Power Point का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके आइकॉन पर क्लिक करे। हम आपके डेमो के रूप में माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड पर क्लिक करके दिखा रहे है।
पांचवा चरण - किसी भी Microsoft Office Program ICON पर क्लिक करने के बाद आप उसके एक अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जिसमे आपको New Blank Document पर क्लिक करना है,
छठा चरण - अब आपके सामने Microsoft Word Online Version Open हो चुका है। अब आप इसका Interface देख सकते है यह बिलकुल हमारे कम्प्युटर में चलने वाले Word के जैसे ही काम करता है और दिखाई देता है। अब आप अपना Word Document File Online Edit Or Create कर सकते है। डॉकयुमेंट क्रिएट करने के बाद आपको File बटन पर क्लिक करना है।
सातवाँ चरण - अब File पर क्लिक करने के बाद आपको Save As पर क्लिक करना है और उसके बाद आप अपने Online Create Document को अपने कम्प्युटर में download भी कर सकते है और उसकी कॉपी Microsoft One Drive में सेव करके भी रख सकते है।
Download a Copy पर क्लिक करते ही आपके द्वारा Online Create किया गया डॉकयुमेंट आपके कम्प्युटर या लैपटाप में Download हो जायेगा।
तो पाठको ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को आप फॉलो करके Microsoft Word,Microsoft Excel,PowerPoint,Access आदि का Online Free में Use कर सकते है। यदि Microsoft Office Online Version Free Use करने में आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करे,हम आपके सभी कमेंट का रिप्लाइ देंगे और आपकी सभी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
इसी तरह की पोस्ट्स को पढ़ने के लिए आप हमारे Amojeet Hindi Blog के साथ बने रहे। आज की इस पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर शेयर करे।
- Microsoft Excel का Online इस्तेमाल कैसे करे हिन्दी में पूरी जानकारी
- लैपटाप की बैटरी खराब हो जाने पर क्या करना चाहिए ? हिन्दी में जानकारी
लेकिन यदि आप माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस को अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल करना चाहते है तो आपको इसे खरीदना होगा लेकिन बिना खरीदे आप इसका Trail Version इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आज हम आपको जानकारी देने वाले है की बिना इन्स्टाल किए Microsoft Office Online Free में इस्तेमाल कैसे करते है। How To Use Microsoft Office Online For Lifetime Free [ Full Information in Hindi ]।
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस ऑनलाइन वर्शन का फ्री में इस्तेमाल कैसे करते है ? How To Use Microsoft Office Online Version For Free Lifetime ?
यदि आप माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस का फ्री में ऑनलाइन इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट बनाना होगा। यदि आपने अकाउंट क्रिएट नहीं किया है तो नीचे हमारी पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से Microsoft Account Create कर सकते है।
तो इस कारण सबसे पहले Microsoft Account Create करे और उसके बाद नीचे दिये गए सभी चरणों का अनुसरण करे।
प्रथम चरण - सबसे पहले आपको अपने मोबाइल,कम्प्युटर या लैपटाप के किसी भी वेब ब्राउज़र में जाकर गूगल में Microsoft Office Online टाइप करके सर्च करना है। सर्च रिज़ल्ट में आपको पहली वैबसाइट पर क्लिक कर देना है।
दूसरा चरण - अब आप Microsoft Office की वैबसाइट पर पहुँच जायेंगे । इसमे आपको Sign in पर क्लिक करना है।
तीसरा चरण - Sign in पर क्लिक करने के बाद आप अपने माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट के द्वारा sign in करे। पहले Email Address टाइप करे ।
और अब पासवर्ड एंटर करे और Sign in पर क्लिक करे।
चतुर्थ चरण - अब Sign in करने के बाद आपके सामने Microsoft Office Suite में आने वाले सभी प्रोग्राम्स जैसे की Microsoft Word,Excel,Power Point आदि के आइकॉन दिखाई दे रहे होंगे।
इसमे आप Upload and Open पर क्लिक करके अपने कम्प्युटर या लैपटाप में से किसी भी Document जैसे की वर्ड डॉकयुमेंट,एक्सेल डॉकयुमेंट आदि को Upload करके उसको Edit भी कर सकते है।
यदि आप कोई नया Document Create करना चाहते है तो आप सबसे पहले किसी भी Program Icon पर क्लिक करे जिसका आप Online इस्तेमाल करना चाहते है। जैसे की - मान लीजिये की आप Online Microsoft Power Point का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके आइकॉन पर क्लिक करे। हम आपके डेमो के रूप में माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड पर क्लिक करके दिखा रहे है।
पांचवा चरण - किसी भी Microsoft Office Program ICON पर क्लिक करने के बाद आप उसके एक अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जिसमे आपको New Blank Document पर क्लिक करना है,
छठा चरण - अब आपके सामने Microsoft Word Online Version Open हो चुका है। अब आप इसका Interface देख सकते है यह बिलकुल हमारे कम्प्युटर में चलने वाले Word के जैसे ही काम करता है और दिखाई देता है। अब आप अपना Word Document File Online Edit Or Create कर सकते है। डॉकयुमेंट क्रिएट करने के बाद आपको File बटन पर क्लिक करना है।
सातवाँ चरण - अब File पर क्लिक करने के बाद आपको Save As पर क्लिक करना है और उसके बाद आप अपने Online Create Document को अपने कम्प्युटर में download भी कर सकते है और उसकी कॉपी Microsoft One Drive में सेव करके भी रख सकते है।
Download a Copy पर क्लिक करते ही आपके द्वारा Online Create किया गया डॉकयुमेंट आपके कम्प्युटर या लैपटाप में Download हो जायेगा।
तो पाठको ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को आप फॉलो करके Microsoft Word,Microsoft Excel,PowerPoint,Access आदि का Online Free में Use कर सकते है। यदि Microsoft Office Online Version Free Use करने में आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करे,हम आपके सभी कमेंट का रिप्लाइ देंगे और आपकी सभी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
इसी तरह की पोस्ट्स को पढ़ने के लिए आप हमारे Amojeet Hindi Blog के साथ बने रहे। आज की इस पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर शेयर करे।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।