जैसा की आप जानते ही है की Nursery School या Nursery Class में 3 से 5 साल तक के बच्चे होते है। और छोटे बच्चो को नयी चीजें सिखाने का एक बहुत बढ़िया माध्यम यह होता है की उनको नयी - नयी कविता सिखायी जाये। इसी कारण यदि आप Nursery School Teacher है तो आपको भी कुछ Hindi Nursery Poem याद होनी चाहिये। जिससे आप छोटे बच्चो को बेहतरीन ढंग से सीखा सके।
Top Poem in Hindi Nursery - हिन्दी कविता नर्सरी - Best Poems in Hindi For Nursery Classes Student - Hindi Nursery Rhymes
बेहतरीन हिन्दी नर्सरी कविता - नर्सरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के लिये कवितायें -
पहली नर्सरी कविता - एक दो तीन चार पाँच
एक दो तीन चार पाँच
मेरे पैरो के नीचे काँच
काँच पर चलना नहीं है
हर दिन स्कूल आना सही है,
दूसरी नर्सरी कविता - समुन्द्र में बहुत हैं पानी
समुन्द्र में बहुत हैं पानी
दादी सुनाती हमे कहानी
कहानी सुनकर बड़ा मजा आया
मैंने केला,आम,संतरा सब खाया
तीसरी नर्सरी कविता - गर्म चीजों को हाथ नहीं लगाना
गर्म चीजों को हाथ नहीं लगाना चाहिये
सुबह उठकर हर दिन नहाना चाहिये
ताजा फल जरूर खाना चाहिये
विघालय में हर दिन आना चाहिये।
चौथी नर्सरी कविता - मेरे पापा
मेरे पापा करते है बहुत काम
मेरे लिये लाते है आम
आम बहुत मीठा होता है
वो देख अंकल सोता है।
पाँचवी नर्सरी कविता - मेरा दोस्त मेरा साथी
मेरा दोस्त मेरा साथी है,
वो देख कितना बड़ा हाथी है,
हाथी के दांत बहुत बड़े है
चलो बच्चो प्रणाम करो - तुम्हारे माता-पिता खड़े है।
नर्सरी कविता - सुबह को मॉर्निंग
सुबह को Morning कहते है
दोपहर कहते है Noon
शाम को Evening कहते है।
रात को Night कहते है
उस वक़्त आसमान में
बहुत ही Star होते है केवल एक ही होता है Moon
नर्सरी कविता - आकाश में पक्षी
आकाश में पक्षियों को उड़ने दो
हाथ से हाथ जुडने दो
हाथ जुड़कर बन जायेगी एक Line
सूरज करता दिन में Shine
नर्सरी कविता - मम्मी ने रोटी
मम्मी ने रोटी पकाई है
मैंने आज 2 खाई है
रोटी खाकर पीया पानी
मछ्ली जल की है रानी
नर्सरी कविता - रेगिस्तान में रेत
रेगिस्तान में रेत होता है
किसान का खेत होता है
खेत में उगाता है वो फसल
एक - दूसरे की मत करो नकल
नर्सरी कविता - मेरे पापा मेरे लिये
मेरे पापा मेरे लिये लाते है खिलौना
स्कूल जाते वक़्त नहीं है रोना
Nursery Rhymes in Hindi - Hindi Nursery Rhymes With Lyrics - Hindi Poems for Kids and Children
Nursery Rhymes Poem Lyrics in Hindi For Kids And Children
नदियों में मछ्ली रहती है
रानी राजा से कहती है
मछ्ली पानी के संग बहती है
सर्दी-गर्मी सब सहती है।
चिड़िया आकाश में उड़ती है
बच्चो के लिये खाना लेकर मुड़ती है
उसके बच्चे खाना खाते है
खाना खाकर सो जाते है।
नदियों में मछ्ली रहती है
रानी राजा से कहती है
मछ्ली पानी के संग बहती है
सर्दी-गर्मी सब सहती है।
बारिश आयी बारिश आयी
चलो सभी नहाते है
पक्षी दिन - भर आकाश में उड़ते है
शाम को लौट कर घोंसले में आते है।
सुबह जल्दी उठकर नहाना चाहिये
हर दिन स्कूल आना चाहिये
भूखे को खाना खिलाना चाहिये
जो गिर जाये उसको उठाना चाहिये
पाठको हम उम्मीद करते है की आपको आज का यह लेख पसंद लगा होगा। हम Poem in Hindi Nursery - Hindi Poems for Kids and Children पर एक और नयी ब्लॉग पोस्ट जल्द ही पब्लिश करेंगे।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।