आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जिनके माध्यम से आप आसानी से किसी भी प्रकार की Mobile Ringtone Mp3 में Download कर सकते है।
- Incognito Mode क्या होता हैं ? Chrome में इसका Use कैसे करे ?
- Browsing History और Browser Cache क्या है ?
- बेस्ट वेबसाइट फॉर डाउनलोड फुल एचडी क्वालिटी वॉलपेपर - Full HD Wallpaper Download Karne Ke Liye Best Website
Mp3 रिंगटोन डाउनलोड करने की Best Websites - मोबाइल रिंगटोन डाउनलोड करने की बढ़िया वेबसाइट
फ्री रिंगटोन डाउनलोड करने की वैसे तो बहुत सी साइट है लेकिन हम आपके लिये कुछ चुनिंदा वेबसाइट ही खोजकर लाये है। उनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
1 - पहली वेबसाइट - Prokerala
इस साइट का यूआरएल कुछ इस प्रकार है -
https://www.prokerala.com/downloads/ringtones/
इस साइट पर आपको कुछ बेहतरीन फ्री रिंगटोन डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। आप ऊपर फोटो में देख सकते है की इसमे आपको अलग - अलग कैटेगरी की मोबाइल रिंगटोन डाउनलोड करने की सुविधा प्राप्त है। जैसे - धार्मिक रिंगटोन,मलयालम रिंगटोन,फनी रिंगटोन,Sound Effects Ringtone। हिंदी गाना रिंगटोन डाउनलोड करने के लिये भी यह एक बेस्ट साइट है।
यदि आप भक्ति रिंगटोन ऑडियो डाउनलोड करना चाहते है तो इस साइट पर आपको भक्ति रिंगटोन भी देखने को मिल जायेगी।
2 - दूसरी वेबसाइट - Ring320kbps
इस वेबसाइट का यूआरएल कुछ इस प्रकार है -
https://ring320kbps.com
इस साइट पर आपको New,Best Ringtone,Bollywood And Hindi Ringtone डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गयी है। इस साइट से आप हर किस्म की रिंगटोन को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
मोबाइल रिंगटोन डाउनलोड,हिंदी गाना रिंगटोन,न्यू रिंगटोन डाउनलोड करने की यह एक बेस्ट साइट है।
3 - तीसरी वेबसाइट - bestringtonemobile
इस साइट का यूआरएल कुछ इस प्रकार है -
https://bestringtonemobile.com
यदि आप पंजाबी रिंगटोन डाउनलोड,फिल्मी रिंगटोन डाउनलोड,गाने की रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते है तो यह आपके लिये एक अच्छी साइट साबित हो सकती है।
इस साइट पर आपको बहुत से नये और पुरानी फिल्मों के गाने की रिंगटोन भी डाउनलोड करने की सुविधा मिल जायेगी। इसमें आपको नये पंजाबी गाने की रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जायेगा।
4 - चौथी वेबसाइट - itunemachine
इस साइट का यूआरएल -
https://itunemachine.com
itunemachine भी एक काफी अच्छी Mp3 Ringtone Download Site है। इसमें आपको हिंदी रिंगटोन,पुराने गाने की रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा। इसके अलावा कुछ नये गाने के रिंगटोन भी आप डाउनलोड कर सकते है।
गूगल के माध्यम से नई रिंगटोन,फिल्मी रिंगटोन डाउनलोड कैसे करे ?
आप Google.Com पर जाकर भी आसानी से किसी भी प्रकार के गाने का रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है। इसके लिये आपको नीचे दिये कुछ स्टेप फॉलो करना है।
मान लीजिये की आप ने किसी गाने का रिंगटोन डाउनलोड करना है। आपको गूगल पर जाकर उस गाने का नाम लिखना है और उसके आगे रिंगटोन लिख देना है।
आप नीचे देख सकते है की मैंने भी नीचे एक गाने का रिंगटोन गूगल पर जाकर सर्च किया है।
सर्च करने के बाद आपके सामने उस गाने के रिंगटोन से संबन्धित साइट दिखाई देगी। आपको बहुत सी वेबसाइट सूची देखने को मिलेगी।
आप किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करके अपने गाने की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है।
अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये ? अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करे ?
इसके लिये भी हम एक पोस्ट चुके है। पूरी जानकारी के लिये आप यह पोस्ट पढ़ सके।
यदि आपको भी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे Social Media पर Share जरूर करे। यदि आपको किसी भी तरह की फिल्मी रिंगटोन डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे कमेंट जरूर करे।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।