Microphone For Mobile, External Microphone For Mobile

मोबाइल के माइक्रोफोन के द्वारा अच्छी क्वालिटी का ऑडियो रिकॉर्ड करने में काफी परेशानी आती है। यदि आप भी अपने स्मार्टफोन के माइक्रोफोन की Audio Recording Quality से खुश नहीं है तो एक अच्छा एक्सटर्नल माइक्रोफोन आपकी इस समस्या को दूर कर सकता हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम कुछ ऐसे बेहतरीन External Microphones की जानकारी दे रहे है जो 'microphone For Mobile' की कैटेगरी में बिल्कुल ठीक बैठते हैं। 

Microphone For Mobile की कैटेगरी में बहुत से प्रकार के माइक्रोफोन आते है। लेकिन इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा केवल उन्ही Microphones का रिवियू दिया गया है जो High Quality Audio Recording करते है और Budget में भी आते है।

यदि आप Youtube Video Making, Interviews, Vlogging, Video Conferences, Trainings/ Webinars, Podcasting के लिए माइक्रोफोन ढूँढ रहे है जो मोबाइल में आसानी से कनैक्ट हो जाये और उनका प्राइस भी कम हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढे। तो आइये 'external Microphone For Mobile' टॉपिक पर आधारित इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते है। 

microphone-for-mobile-external-microphone-for-mobile-mobile-ke-liye-microphone

Microphone For Mobile - Top 5 Budget Microphone For Mobile Phone - मोबाइल के लिए सबसे बढ़िया टॉप 5 बजट माइक्रोफोन 

1. Ahuja MTP-20 Unidirectional Lavalier Microphone 


Ahuja-MTP-20-Unidirectional-Lavalier-Microphone

  • यह एक Unidirectional Lavalier Microphone हैं।
  • यह Electret Condenser माइक्रोफोन हैं। 
  • यह माइक्रोफोन Unidirectional Polar Pattern पर आधारित हैं। 
  • इस माइक्रोफोन की कीमत ₹800 से ₹900 के बीच है। 
  • यह Smartphones, Tablets, Pcs, Laptops, Digital Cameras, Audio Recorders Devices के साथ आसानी से कनैक्ट हो जाता है। 
  • यह माइक Youtube Video Making, Interviews, Vlogging, Video Conferences, Trainings/ Webinars, Podcasting के बिल्कुल उपयुक्त है। 
  • यह Low Handling Noise के साथ आता है। 
  • इस माइक्रोफोन के केबल की लेंथ 5 मीटर ( 16 फीट ) हैं। 
  • इसका क्लिप मेटल का बना है। 
  • इसक माइक्रोफोन के बॉक्स में Trrs To Trs Adaptor, Wind Muff, Neckband भी आता हैं। 
  • इसमें 3.5 Mm Jack है जिसके द्वारा यह मोबाइल के साथ कनैक्ट हो जाता है और इसके साथ आने वाले Trrs To Trs Adaptor की मदद से यह दूसरे उपकरणों के साथ कनैक्ट हो जाता है। 
  • यह पूरी तरह Made In India Product हैं। 

यदि आप किसी भारतीय कंपनी का माइक्रोफोन लेने की इच्छा रखते है और मेड इन चाइना प्रॉडक्ट नहीं चाहते है तो आप यह माइक्रोफोन खरीद सकते हैं। इस माइक्रोफोन की क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह आपके Audio Recording Projects के बिल्कुल सही विकल्प हैं। 

buy-now-from-amazon

2. JBL Commercial CSLM20B Omnidirectional Lavalier Microphone

JBL-Commercial-CSLM20B-Omnidirectional-Lavalier-Microphone

  • यह एक Omnidirectional Lavalier Microphone हैं। 
  • इस माइक्रोफोन की कीमत ₹850 से ₹1000 के बीच है। 
  • यह माइक्रोफोन Omnidirectional Polar Pattern वाला है। 
  • इसमें 3.5mm Trrs Jack है जिसके द्वारा इसे मोबाइल या दूसरे डिवाइस के साथ कनैक्ट किया जा सकता हैं और इसके साथ आने वाले ¼” Adapter के द्वारा इसे Dslr Cameras के साथ आसानी से कनैक्ट किया जा सकता हैं। 
  • इसका क्लिप मेटल का बना हुआ हैं। 
  • इस माइक्रोफोन के केबल की लेंथ 6 मीटर ( 19 फीट ) हैं। 
  • Audio Recording, Podcast, Interviews, Vlogging, Voiceover / Dubbing के लिए यह माइक्रोफोन बिल्कुल उपयुक्त हैं। 
  • इस माइक्रोफोन के बॉक्स में Extra Tie-clip, Extra Windshield, Carry Pouch, Lr44 Battery, ¼” Adapter साथ में आता हैं।
  • इस माइक्रोफोन को चलाने के लिए एक 1 Lr44 Battery ( छोटा सेल ) की जरूरत पड़ती है जो इसके साथ ही आती है। 

Jbl Commercial ब्रांड Harman International Industries का है। यह एक American Audio Electronics Company हैं। यदि आप किसी विदेशी ब्रांड का Microphone For Mobile Phone के लिए ढूँढ रहे है तो Jbl Commercial Cslm20b एक काफी अच्छा विकल्प हैं। 

buy-now-from-amazon

3. Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Microphone 

Boya-BYM1-Omnidirectional-Lavalier-Microphone

  • यह एक Omnidirectional Lavalier Microphone हैं। 
  • यह एक Electret Condenser माइक्रोफोन हैं। 
  • इस माइक्रोफोन की कीमत ₹650 से ₹1000 के बीच है। 
  • इसमें Omnidirectional Polar Pattern हैं। 
  • इस माइक्रोफोन के केबल की लेंथ 20 फीट हैं। 
  • इसमें 3.5mm Connector हैं जिसकी मदद से यह कम्प्युटर, लैपटॉप या माइक्रोफोन के साथ आसानी से कनैक्ट हो जाता हैं। इसके साथ 3.5mm To 6.3mm Adapter आता है जिसकी मदद से इसे दूसरे डिवाइस जैसे Dslr आदि के साथ कनैक्ट किया जा सकता हैं। 
  • इसमें Low Handling Noise का फीचर भी हैं। 
  • इसका क्लिप मेटल का बना हुआ हैं। 
  • यह Pc, Audio Recorder, Camcorder, Camera, Smartphone के साथ आसानी से कनैक्ट हो जाता हैं। 
  • इस माइक्रोफोन के बॉक्स में Lapel Clip, Foam Windscreen, 3.5mm To 6.3mm Adapter, 1 Lr44 Battery होती है। 
  • इस माइक्रोफोन को चलाने के लिए एक 1 Lr44 Battery ( छोटा सेल ) की जरूरत पड़ती है जो इसके साथ ही आती है। 

ज्यादातर यूट्यूबर Boya Bym1 माइक्रोफोन का ही इस्तेमाल करते है क्योंकि यह सस्ता हैं और इसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी हैं। यह Made In China प्रॉडक्ट हैं लेकिन इसकी Quality बहुत अच्छी हैं। यदि आप भी एक भरोसेमंद External Microphone For Mobile की तलाश में है तो यह माइक्रोफोन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। 

buy-now-from-amazon

4. Maono AU-100 Omnidirectional Lavalier Microphone 

Maono-AU-100-Condenser-Clip-On-Lavalier-Microphone

  • यह एक Omnidirectional Lavalier Microphone हैं। 
  • यह एक Electret Condenser माइक्रोफोन हैं। 
  • इस माइक्रोफोन की कीमत ₹750 से ₹900 के बीच है। 
  • इसमें Omnidirectional Polar Pattern हैं। 
  • इस माइक्रोफोन के केबल की लेंथ 20 फीट हैं। 
  • इसका क्लिप मेटल का बना हुआ हैं। 
  • इसमें 3.5mm Connector हैं जिसकी मदद से यह कम्प्युटर, लैपटॉप या माइक्रोफोन के साथ आसानी से कनैक्ट हो जाता हैं। इसके साथ 3.5mm To 6.3mm Adapter आता है जिसकी मदद से इसे दूसरे डिवाइस जैसे Dslr आदि के साथ कनैक्ट किया जा सकता हैं। 
  • इस माइक्रोफोन को चलाने के लिए एक 1 Lr44 Battery ( छोटा सेल ) की जरूरत पड़ती है जो इसके साथ ही आती है। 
  • इस माइक्रोफोन के बॉक्स में 1 Microphone, 2 Button Battery, 1 Adaptor, 2 Clip, 2 Wind Muff, 1 Pouch, 1 Warranty Card, 1 Manual मिलता हैं। 

Maono Technology Inc. एक चाइनीज कंपनी है लेकिन इसके प्रॉडक्ट की क्वालिटी बहुत अच्छी होती हैं। Maono Au-100 माइक Microphone For Mobile कैटेगरी में आने वाला एक बहुत अच्छा प्रॉडक्ट हैं। 

buy-now-from-amazon

5. Maono A4-400 Lavalier Omnidirectional Microphone

Maono-AU-400-Lavalier-Omnidirectional-Microphone

  • यह एक Omnidirectional Microphone हैं। 
  • यह एक Electret Condenser माइक्रोफोन हैं। 
  • इस माइक्रोफोन की कीमत ₹300 से ₹500 के बीच होती है। 
  • इस माइक्रोफोन की केबल 2 मीटर ( लगभग 6.5 फीट ) की हैं। 
  • इसमें 3.5mm Connector हैं जिसकी मदद से यह कम्प्युटर, लैपटॉप या माइक्रोफोन के साथ आसानी से कनैक्ट हो जाता हैं।
  • Dslr से कनैक्ट करने के लिए इसके साथ एक Trrs To Trs Adaptor दिया गया है। 
  • यह माइक्रोफोन Smartphone, Tablet, Laptop, Ps4 Or Skype, Whatsapp, Facetime Talking, Youtube Recording, Podcasting, Webinar आदि के लिए ठीक है। 
  • इसका Clip भी मेटल का बना हुआ हैं। 
  • इस माइक्रोफोन के बॉक्स में 1 Microphone, 1 Adaptor, 1 Pouch, 1 Manual, 1 Warranty Card होता हैं। 

Maono Au-400 Lavalier Omnidirectional Microphone कम बजट में आने वाला External Microphone हैं। यदि आपका बजट कम है और आप अच्छे मोबाइल के लिए अच्छे माइक्रोफोन की तलाश कर रहे है तो यह माइक्रोफोन एक अच्छा विकल्प है। 

buy-now-from-amazon

मोबाइल के लिए माइक्रोफोन खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य जानकारी ( Pay attention before buying microphone for mobile phone )


आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में बहुत से प्रकार के माइक्रोफोन देखने को मिल जायेंगे। इस कारण स्मार्टफोन मोबाइल के लिए एक्सटर्नल माइक्रोफोन खरीदने से पहले माइक्रोफोन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी हासिल जरूर करे। Microphone से जुड़ी जानकारी हिन्दी में प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी लिंक्स पर क्लिक करके इन ब्लॉग पोस्ट्स को जरूर पढे। 
External Microphone For Mobile, USB Microphones, Audio Recording Tips, Music Production से जुड़ी तमाम प्रकार की जानकारी हिन्दी भाषा में पाने के लिए AMOJEET HINDI BLOG को प्रतिदिन विजिट करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।