ICSE Full Form in Hindi, ICSE क्या है?

भारत में हर साल हजारों की संख्या में विद्यार्थी आईसीएसई परीक्षा में शामिल होते है। लेकिन icse full form in hindi में क्या है और ICSE क्या है, इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको icse ka full form बताने के साथ आईसीएसई टॉपिक से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी दे रहे है। यदि आप ICSE के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढे।

icse-full-form-in-hindi-icse-ka-full-form

ICSE Full Form in Hindi (ICSE Ka Full Form)

icse full form in hindi में 'भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र' है। 

icse full form in english is Indian Certificate of Secondary Education.

ICSE की फुल फॉर्म “Indian Certificate of Secondary Education” है। Indian Certificate of Secondary Education को हिन्दी में 'भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र' भी कहते है। 

भारत में प्रति वर्ष माध्यमिक शिक्षा का निजी बोर्ड ‘CISCE’ के द्वारा ICSE Exam आयोजित किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी शामिल होते है। 

ICSE Board Full Form in Hindi

ICSE Exam का आयोजन ‘CISCE’ करवाता है। CISCE की फुल फॉर्म ‘Council for the Indian School Certificate Examinations’ होती है। इसे हिन्दी में ‘भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद’ कहते है। 

भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इस परिषद के द्वारा ही आईसीएसई परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। 

ICSE क्या है? (ICSE Exam कौन आयोजित करवाता है)

icse ka full form जान लेने के बाद आइये अब आईसीएसई क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

जिस प्रकार CBSE Board के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए Exams आयोजित करवाये जाते है, ठीक उसी प्रकार CISCE Board के द्वारा कक्षा 10वीं की के लिए जो Exam आयोजित किया जाता है उसे Indian Certificate of Secondary Education Exams कहा जाता है। इसे ही शॉर्ट फॉर्म में ICSE Exam कहा जाता है। 

CISCE (Council for the Indian School Certificate Examinations) राष्ट्रीय स्तर का एक निजी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है, जिससे हजारों की संख्या में विद्यालय मान्यता प्राप्त है। इस सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों की परीक्षा सीआईएससीई बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है। सीआईएससीई बोर्ड का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। 

CISCE बोर्ड तीन प्रकार की परीक्षा आयोजित करता है जो निम्न है :-

1.  Class 10th के Students के लिए ICSE Exam - सीआईएससीई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए Indian Certificate of Secondary Education Exam होता है। यह परीक्षा पास करने पर विद्यार्थी को यह भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र दिया जाता है। 

2. Class 12th के Students के लिए ISC Exam - सीआईएससीई बोर्ड के अधीन विद्यालयों में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए Indian School Certificate Examination का आयोजन होता है। 

3. व्यावसायिक शिक्षा में प्रमाण पत्र परीक्षा भी इसी निजी बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है। 

सरल शब्दों में कहा जाये तो "CISCE बोर्ड से कक्षा 10वीं पास करने के लिए ICSE Exam देना पड़ता है। आईसीएसई परीक्षा प्राइवेट स्टूडेंट्स भी दे सकते हैं और माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है। 

ISCE Exam में कौनसे Subjects होते है? 

अब तक आप icse full form in hindi के बारे में अच्छे से समझ गये है। आइये अब ISCE Exam में कौनसे विषय होते है, इस पर एक नजर डालते है। 

ISCE Exam में कक्षा 10वीं के लिए विभिन्न प्रकार के विषय होते हैं जो की तीन प्रकार के ग्रुप में विभाजित होते हैं। इनकी जानकारी निम्न है :-

1. Group 1 (Compulsory subjects) - इस ग्रुप में आने वाले सभी विषय अनिवार्य होते है। विषय इस प्रकार है:-

  • English
  • A Second language OR A Modern Foreign Language
  • History, Civics & Geography

2. Group 2 में आने वाले विषयों में से अभियार्थियों को कोई 2 या तीन विषयों का चुनाव करना होता है। इस ग्रुप में आने वाले विषय निम्न है:-

  • Commercial Studies
  • Economics
  • Mathematics
  • Environmental Science
  • Science (Physics, Chemistry, Biology)
  • A Modern Foreign Language
  • A Classical Language

3. Group 3 में आने वाले विषयों में से विद्यार्थी को कम से कम 1 विषय का चुनाव करना पड़ता है। ग्रुप तीन में आने वाले विषयों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-

  • Art
  • Commercial applications
  • Cookery
  • Computer Applications
  • Economic applications
  • Environmental Applications
  • Fashion Designing
  • Home Science
  • Hospitality Management
  • Mass media and communications
  • Modern Foreign Languages
  • Performing Arts
  • Physical Education
  • Technical drawing Applications
  • Yoga
आईसीएसई  परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को छह विषयों का अध्ययन करना होता है। हर एक विषय के एक, दो या तीन पेपर होते है। किस विषय के कितने पेपर होंगे यह उस विषय पर निर्भर करता है। 

ICSE Results में छ: विषयों में से केवल 5 विषयों के ही नंबर जोड़कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता है जिसमें विद्यार्थी अधिक अंक प्राप्त करता है। जिन 5 विषयों के अंक को जोड़कर रिज़ल्ट निकाला जाता उसमें English विषय अनिवार्य रूप से शामिल होता है। 

ICSE और CBSE में क्या अंतर है इसके लिए यह पोस्ट पढे :- CBSE और ICSE में मुख्य अंतर [ Difference Between CBSE and ICSE ]

हमारे द्वारा इस ब्लॉग पोस्ट में ICSE Full Form in Hindi टॉपिक पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। हमारा यह प्रयास आपको कैसे लगा, कमेंट में जरूर बताये। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।