REET क्या है ? रीट परीक्षा की पूरी जानकारी

"अमोजीत हिन्दी ब्लॉग" पर आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम आपको REET Exam की पूरी जानकारी देने वाले है। यदि आप रीट परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूर्ण रूप से जरूर पढे। इस पोस्ट में हम आपको इन रीट परीक्षा से जुड़ी निम्न जानकारी देंगे -
रीट परीक्षा क्या होती है ?

  • REET EXAM देने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
  • REET First Level Exam क्या होता है ?
  • REET Second Level Exam क्या होता है ?
  • रीट प्रथम और द्वितीय लेवल परीक्षा में क्या अंतर होता है ?
  • REET EXAMINATION का Syllabus क्या होता है ?
  • रीट परीक्षा में किस तरह के Question पुछे जाते है। 


तो आइये आज की इस पोस्ट को शुरू करते है। और रीट परीक्षा की पूर्ण जानकारी प्राप्त करते है।

reet-kya-hai-REET-EXAM-KI-PURI-JANKARI



REET क्या है ? रीट परीक्षा क्या होती है ?


रीट परीक्षा राजस्थान में आयोजित होने वाली एक परीक्षा है। जो व्यक्ति राजस्थान में शिक्षक बनना चाहते है वो इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है।

राजस्थान में अध्यापक बनाने के लिए तीन तरह की परीक्षाएँ होती है।

First Grade Teacher ( कक्षा 12वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले अध्यापक )
Second Grade Teacher ( कक्षा 10 वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले शिक्षक )
Third Grade Teacher ( कक्षा 8वीं तक पढ़ाने की योग्यता रखने वाले टीचर )

राजस्थान में Second Grade Teacher ( द्वितीय श्रेणी अध्यापक ) और First Grade Teacher ( प्रथम श्रेणी अध्यापक ) की परीक्षा RPSC ( राजस्थान लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित करवाई जाती है।

लेकिन राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए REET EXAM होता है। रीट परीक्षा देकर उसमें उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी राजस्थान राज्य में सरकारी विद्यालयों में थर्ड ग्रेड टीचर की नौकरी प्राप्त करते है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राजस्थान अजमेर द्वारा करवाई जाती है।

वैसे तो नियमों के अनुसार हर साल रीट परीक्षा करवाई जानी चाहिए,लेकिन ऐसा नहीं होता है। यही कारण है कि,पिछले 9 वर्षों में केवल 4 बार ही रीट परीक्षा का आयोजन करवाया गया है।

तो कम शब्दों में "रीट परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राजस्थान द्वारा राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती करने के लिए करवाई जाने वाली एक परीक्षा है। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी को राज्य में Third Grade Teacher के रूप में नौकरी प्राप्त होती है"।

REET की फुल फॉर्म क्या होती है ? 


इस भर्ती परीक्षा की फुल फॉर्म इंग्लिश में कुछ इस प्रकार है -

RAJASTHAN ELIGIBILITY EXAMINATION FOR TEACHERS (REET)

इस भर्ती परीक्षा की फुल फॉर्म हिन्दी में कुछ इस प्रकार है -

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट )

यदि आप राजस्थान राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षक के रूप में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस परीक्षा में जरूर शामिल होना चाहिए।

REET EXAM PATTERN ( रीट परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है ) 


रीट परीक्षा में 2 प्रकार के लेवल होते है। REET EXAM में 2 तरह का एक्जाम होता है।

रीट स्तर प्रथम ( REET LEVEL FIRST ) ( कक्षा 5वीं तक के शिक्षक , प्राइमरी टीचर,प्राथमिक अध्यापक )

रीट स्तर द्वितीय ( REET LEVEL SECOND ) ( कक्षा 6वीं से 8वीं तक के शिक्षक , अप्पर प्राइमरी टीचर,उच्च प्राथमिक अध्यापक )

अब हम आपको इनके बारे में जानकारी देते है।

रीट स्तर प्रथम - इसे रीट प्रथम लेवल के रूप में भी जाना जाता है। इस परीक्षा को पास करने पर अभ्यार्थी को कक्षा 5वीं तक के शिक्षक जिसे हम प्राइमरी टीचर के रूप में जाना जाता है,सरकारी विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है। जिनहोने BSTC ( बीएसटीसी ) की है वें इसके लिए आवेदन कर सकते है।

रीट स्तर द्वितीय - इसे रीट लेवल सेकंड परीक्षा भी कहा जाता है। इस परीक्षा को पास करने पर अभ्यर्थी को कक्षा 6वीं से 8वीं तक के शिक्षक जिसे हम अप्पर प्राइमरी टीचर के रूप में जानते है,सरकारी विद्यालयों में उच्च प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है। जिनहोने B.ED की है वें इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।



REET FIRST LEVEL EXAM Eligibility Criteria - रीट प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं - रीट पात्रता मापदंड 


वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 2 साल के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण
प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (जो भी नाम से जाना जाता है)।

अथवा 

वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और 2 साल के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण
NCTE (मान्यता के अनुसार) प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (जो भी नाम से जाना जाता है)
मानदंड और प्रक्रिया), विनियमन, 2002।

अथवा 

वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्ष के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण
बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed)।

अथवा 

वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 2 साल के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण
शिक्षा में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)।

अथवा 

दो साल के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में स्नातक और उत्तीर्ण 


REET LEVEL SECOND Eligibility Criteria - रीट स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं - रीट पात्रता मापदंड


स्नातक और उत्तीर्ण या प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के फाइनल में प्रवेश

या

कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्ष बी.एड. अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना
2-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed)।

या

कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्ष बी.एड. पास या सामने आना
NCTE (मान्यता मानदंड) के अनुसार 2 वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) का अंतिम वर्ष
प्रक्रिया) इस संबंध में समय-समय पर जारी किए गए नियम

या

वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और
उत्तीर्ण या प्रारंभिक शिक्षा में 4 वर्षीय स्नातक के अंतिम वर्ष (B.El.Ed)

या

वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और
4-वर्षीय B.A / B.Sc.Ed या B.A के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। Ed./B.Sc.Ed

या

कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1-वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)

रीट परीक्षा का पाठ्यक्र्म - Syllabus Of REET EXAM - रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा की संरचना और विषयवस्तु 


रीट स्तर प्रथम परीक्षा में अधिकतम अंक 150 और अधिकतम समय 2.30 घंटा होते है। 150 मिनिट में आपको 150 सवालों का जबाव देना होता है। पेपर चार भागों में विभाजित होता है - 

कुल समय : 2.30 घंटा
अधिकतम अंक : 150
प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
कुल प्रश्न : 150

SYLLABUS-AND-EXAM-PATTERN-OF-REET-LEVEL-FIRST-EXAM



रीट स्तर द्वितीय परीक्षा में भी अधिकतम अंक 150 और अधिकतम समय 2.30 घंटा होते है। 150 मिनिट में आपको 150 सवालों का जबाव देना होता है। पेपर चार भागों में विभाजित होता है। 

कुल समय : 2.30 घंटा
अधिकतम अंक : 150
प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
कुल प्रश्न : 150

SYLLABUS-AND-EXAM-PATTERN-OF-REET-LEVEL-SECOND-EXAM


NOTE - हर साल रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा होती है। इस कारण इसके नियमों,पाठयक्र्म आदि में परिवर्तन किए जा सकते है। आप REET EXAM की तैयारी करने से पहले उस साल में आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा की विज्ञप्ति ( Notification ) को एक बार जरूर ध्यान से पढे। जिससे आपको रीट परीक्षा में किये जाने वाले नियमों,पाठ्यक्र्म आदि में परिवर्तन की जानकारी प्राप्त हो सके। 

REET EXAM NOTIFICATION - रीट विज्ञप्ति - 


हर साल रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञप्ति Notifcation जारी किया जाता है। नवीन नोटिफ़िकेशन को पढ़ने के लिए आप माध्यम शिक्षा बोर्ड,राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये -

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राजस्थान की वेबसाइट पर आपको रीट परीक्षा से जुड़ी नवीन जानकारी,रीट पाठ्यक्र्म,रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और रीट भर्ती परीक्षा से संबन्धित हर तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


72 comments:

  1. Kafi bdiya or helpful jankari share ki hai ji

    ReplyDelete
  2. क्या pg me50%+b ed करने वाले अभियार्थि reet का exam दे सकते है

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ परीक्षा दे सकते है।

      Delete
  3. Kya reet qualify krne k bad koi or exam hota h ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Nahi, मेरिट लिस्ट के हिसाब से जॉइनिंग मिलती हैं। second grade या first grade के teacher बनने के लिए exam देना होगा।

      Delete
  4. sir only m.sc. completed h with 62% to kya reet de sakte h b.ed nh kr rakha h

    ReplyDelete
  5. sir cutt off kam kis level me nikalti hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. ज्यादा अंतर नहीं होता हैं।

      Delete
  6. Sir 2 paper honge is bar reet ke ya a fir ak hi

    Agar do honge to syllabus me kis trh ki changing hogi

    ReplyDelete
    Replies
    1. Reet Level First Aur Second Ke Hisab Se Paper Hote Hai.
      Syllabus Bhi Dono Ka Kuch Alag Hota Hai.
      Aap Reet KE Jis Level Ke Liye Apply Karte Hai Uss Level Ka Paper Aapko Dena Hoga.

      Delete
    2. REET Exam Se Pehle Notification Me Exam Pattern,Syllabus Ki Puri Jankari Di Hoti Hai.Iss Karan Notification Jab Jari Hoga Usko Pura Jarur Padhe.

      Delete
  7. Sir reet 2020 ke form bhar gye h Kya

    ReplyDelete
  8. Sir me bsc,bed kr RHA hu abhi 3rd year me hu ,kya me bhi reet ka exam de skta hu.

    ReplyDelete
  9. B.A. puri karne ke baad agar BSTC kar rkhi ho to reet exam de skte he kya

    ReplyDelete
  10. Sir b.ed 1st yr complete hui h es saal means promot kiye hue h kya reet k liye eligible h

    ReplyDelete
  11. Meri age 29 hai or
    Ab d.el.d (bstc) Karne ke liye tyari Kar Raha hu ....
    Sir reet exam dene ke liye kya age tak eligible ho sakta hu please reply 🙏

    ReplyDelete
  12. Sir u.p wale form fill kar sakte hai kya reet ka

    ReplyDelete
  13. Sir up se hoo OBC age 40 year B A bed hoo Mai reet ke liye liye aply Kar sakta hoo

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ क्योंकि पुराने नोटिफ़िकेशन में किसी भी प्रकार की आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया हैं। लेकिन आपको नए नोटिफ़िकेशन का इंतजार करना होगा। क्योंकि अबकी बार शायद नये नियम जोड़े जायेंगे।

      Delete
  14. Sir ...Me bahut jyaada Cunfuse hu ...Aap Btao TET ME OR REET ME KYA DIFFERENT HAI ..TET KA BHI EXAM DENA PDTA HAI OR REET KA BHI MUJE KUCH SMJ ME NHI AA RAHA PLZZ HELP SIR ...TET KON KRTA HAI OR REET KON KRTA HAI KYA TET RAJSTHAN SE BAHR VALE KRTE HAI MTLB OUT OF STATE KYA SIR PLZZZ TELL ME

    ReplyDelete
    Replies
    1. TET (Teacher Eligibility Test) एक परीक्षा होती है जो भी व्यक्ति टीचर बनना चाहता हैं उसे यह परीक्षा पास करनी पड़ती हैं।

      जैसे यदि आप केंद्रीय स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं तो आपको CTET करना होगा।
      हर राज्य के द्वारा TET exam को अलग - अलग नाम दिये गए हैं।

      जैसे हिमाचल प्रदेश में टीचर बनने के लिए आपको HTET करना होगा।
      राजस्थान में टीचर बनने के लिए पहले RTET परीक्षा होती थी लेकिन अब उसका नाम बदलकर REET कर दिया गया हैं।

      राजस्थान में Teacher Eligibility Test ( TET ) के रूप में REET परीक्षा होती हैं।

      हर एक राज्य ने अपने अनुसार Teacher Eligibility Test ( TET ) की परीक्षा को अलग - अलग नाम दिये हैं।

      आप जिस राज्य की TET परीक्षा को क्लियर करते हैं आप उस राज्य में टीचर की नौकरी पाने के योग्य हो जाते हैं।

      REET एक प्रकार की TET परीक्षा हैं जो राजस्थान में आयोजित की जाती हैं।
      HPTET भी एक प्रकार की TET परीक्षा हैं जो हिमाचल प्रदेश में आयोजित होती हैं।

      Delete
    2. अलग - अलग राज्य ने अपने अनुसार TET परीक्षा को अलग - अलग नाम दिये हैं।
      हर राज्य की TET परीक्षा का सिलैबस,पेपर पैटर्न अलग - अलग होता हैं।

      Delete
    3. केंद्रीय स्कूल और न्वोदय स्कूल में टीचर बनने के लिए CTET परीक्षा पास करनी होती हैं।

      लेकिन किसी राज्य के सरकारी स्कूल में टीचर लगने के लिए उस राज्य की TET परीक्षा क्लियर करनी पड़ती हैं जैसे राजस्थान में REET।

      Delete
  15. B.a 3rd year campalit kiya hai
    Or mene b.s.t.c from nhi dhra hai to kiya me reet exam de sakta hu kiya sir

    ReplyDelete
  16. Sir main BA ke baad MA kr rha hu kya ma ke baad reet ka exam de skta hu...ya fir bed bhi krni hogi

    ReplyDelete
  17. Sir mera is bar m.a Ho gya or b.ed k liye mne apply kiya h to kya is bar mera b.ed me number aane k Bad agar m b.ed 1st year k paper de du OR result n aaye to kya m reet k liye apply kr sakti hu please tell me sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं। B.ED Second Year वाले Apply कर सकते है जिनहोने पेपर दे दिये है लेकिन अभी Result नहीं आया है।

      Delete
  18. Sir me Up ka ladka hu to kya Raj.. ka reet exam de sakta hu..plz tell me

    ReplyDelete
  19. B.A. kr rha hu to kya me bhi reet me samil ho skta hu

    ReplyDelete
  20. Sir kya Reet ke bad aur exam dena hoga ya direct joining plz sir reply

    ReplyDelete
    Replies
    1. Merit List Ke Hisab Se Direct Joining milti hai.

      Delete
  21. REET qualifie k baad .. kya isme bhi interview dena pdta h?

    ReplyDelete
    Replies
    1. No Direct Merit List Ke Hisab Se Joining Milti Hai.

      Delete
  22. 12th ke bad bhi form bhar sakte hai?

    ReplyDelete
  23. Sir reet ka exam up m hoga ya rajasthan mai
    To kya ydi hm up m rhete hai to hme rajasthan mai reet ka exam Dena hoga please btaye

    ReplyDelete
    Replies
    1. परीक्षा तों राजस्थान में ही होगी और नौकरी भी यहीं मिलेगी। लेकिन आवेदक किसी भी राज्य का हो सकता हैं।

      Delete
  24. Sir reet pass krke job lgne k baad kya 3 sal bad fir se exam pass krna pdta h qki reet k certificate ki validity 3 year h plz reply sir ,I'm so confused

    ReplyDelete
    Replies
    1. यदि आपका REET की परीक्षा के बाद अध्यापक के पद पर चयन हो गया तो आपको दुबारा REET Exam Pass करने की जरूरत नहीं हैं।

      Delete
  25. sar kiya reet har sal hoti ha

    ReplyDelete
    Replies
    1. नियम के अनुसार तो हर साल होनी चाहिए लेकिन होती नहीं हैं। 2 या तीन साल बाद दुबारा आयोजित की जाती हैं।

      Delete
  26. Sir jisne haryana se jbt kr rakhi h vo bhi reet de skta h kya

    ReplyDelete
  27. Yes आप परीक्षा दे सकते हैं।

    ReplyDelete
  28. Sir reet level-1 or level-2 dono k baad interview bhi hota hai?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aman Singh रीट परीक्षा के बाद किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं होता हैं।

      Delete
  29. Sir level first and level second me bstc and b.ed wale dono me se konse kis level me exam de skte hi

    ReplyDelete
    Replies
    1. Level First में B.ED और BSTC दोनों पास विद्यार्थी परीक्षा दे सकता हैं।
      REET Level Second केवल B.ED वाले दे सकते हैं।

      Delete
  30. Sir reet ka exam b.a aur b.ed karne ke baad de sakte hai ya bstc bhi jaruri hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. B.A या B.Sc और BED कर रखी हैं तो आप रीट एक्जाम दे सकते हैं।
      12 के बाद BSTC (D.EL.ED) की हैं तो भी आप एक्जाम दे सकते हैं।

      Delete
  31. Sir,Maine sirf bsc kar rakhi hai to kya mai bhi reet level first ka exam de sakta hu

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं आपको B.ED करनी होगी।

      Delete
  32. Sir mera name parveen kumar maine BA fainal kiya hua hai sir aage kya karun please my help koi job bhi nahi mil raha sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. परवीन जी हार मत माने मेहनत करे। किसी भी प्रकार की जॉब करे। कोई Skills जरूर सीखे।

      Delete
  33. Reet m jo science biology s h unke math bi aati h ya only science k hi question aate h

    ReplyDelete
  34. Sir kya ba pas reet Ka exam de skte h

    ReplyDelete
    Replies
    1. केवल B.A पास अभियार्थी यह परीक्षा नहीं दे सकते हैं।

      Delete
  35. Sir main up se hu.... I have completed beled..From lucknow university...To kya sir main reet ka exam de skti hu..
    Please reply me sir...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ आप परीक्षा दे सकती है।

      Delete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।