परिक्रमण व परिभ्रमण क्या है,इनमे क्या अंतर होता है,GK Question in Hindi

आप सभी का आज की इस General Knowledge Question Related ब्लॉग पोस्ट में बहुत स्वागत है.आज की इस पोस्ट में हम आपको परिक्रमा और परिभ्रमण क्या होता है,इनमे क्या अंतर होते है सभी के बारे में जानकरी देने की कोशिश करे गें.इस पोस्ट में हम ब्रह्मांड के ग्रहों से सम्बंधित परिक्रमा व परिभ्रमण के सवालों के जबाव भी तलाशने की कोशिश भी करेंगे.
prikraman-pribhrman-kya-hai-solar-system-related-gk-question

परिक्रमण व परिभ्रमण क्या है ? What is Revolution And Rotation in Our Solar System ?


परिक्रमा या परिक्रमण क्या होता है - जब कोई वस्तु किसी अन्य वस्तु को केंद्र मानकर उसके चारो और वर्ताकार पथ में चक्कर लगाती है तो इस चक्कर लगाने की क्रिया को ही उसका परिक्रमण कहा जाता है.परिक्रमा पूरी करने में जितना समय लगता है उसको परिक्रमण काल कहते है.अब हम आपको इसका एक उदाहरण देते है.

हम जानते है की हम पृथ्वी पर रहते है और पृथ्वी एक ग्रह है जो की सोरमंडल का एक ग्रह है.सोरमंडल में पृथ्वी सहित सभी ग्रह सूर्य के चारो और चक्कर लगाते है.
जब पृथ्वी सूर्य को केंद्र मानकर उसके चारो और एक गोल या वर्ताकार पथ में चक्कर लगाती है तो उसको परिक्रमा कहा जाता है.यानि की हम कह सकते है की पृथ्वी सूर्य के चारो और परिक्रमा करती है.इसी प्रकार बाकि सभी ग्रह भी सूर्य की परिक्रमा करते है.

अब हम जानते है की पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा पूरी करने में 365 दिन,5 घंटे,48 मिनिट,46 सेकंड लगते है.यानि की इतने समय में पृथ्वी सूर्य की एक परिक्रमा पूरी कर लेती है.इसे पृथ्वी की वार्षिक गति भी कहते है.और इसके सोर वर्ष भी कहा जाता है.


solar-system-revolution-परिक्रमा-ग्रहीय

परिभ्रमण क्या होता है - हम जानते है की सूर्य के चारो और पृथ्वी परिक्रमा करती है.लेकिन इस समय यह सूर्य के चारो और चक्कर लगाती हुयी खुद अपने अक्ष पर भी घुमती है.जैसे की कोई लाटू घूमता है.इसे ही परिभ्रमण कहा जाता है.जब कोई वस्तु अपने अक्ष पर भी घुमती है तो इसे परिभ्रमण कहते है.परिभ्रमण को इंग्लिश में Rotation कहा जाता है जिसका हिंदी अनुवाद घूर्णन होता है.

पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर 23 घंटे,56 मिनिट,4 सेकंड में पूरी करती है.इसे ही परिभ्रमण काल जाता है.इसे पृथ्वी की देनिक गति भी कहते है.या घूर्णन गति भी कह सकते है.

परिक्रमा - किसी के चारो और घूमना कहलाता है.
परिभ्रमण - अपने अक्ष पर घूमना कहलाता है.

earth-rotation-पृथ्वी-परिभ्रमण
अब पाठको हम आपको कुछ ऐसे Competitive Examination में पूछे जाने वाले प्रशनो के बारे में बताने वाले है जो हमारे सोर मंडल के ग्रहों के परिभ्रमण व परिक्रमण काल से सम्बंधित है.

प्रशन 1 - सबसे कम समय में सूर्य की परिक्रमा पूरी करने वाला ग्रह कोनसा है ?

Answer - बुध ग्रह ( Mercury Planet )

प्रशन 2 - सबसे अधिक समय में सूर्य की परिक्रमा पूरी करने वाला ग्रह कोनसा है ?

Answer - वरुण ग्रह ( Neptune Planet )

प्रशन 3 - सबसे कम परिभ्रमण काल वाला ग्रह है ?

Answer - वृहस्पति ग्रह ( Jupiter Planet )

प्रशन 4 - सबसे अधिक परिभ्रमण काल वाला ग्रह है ?

Answer - शुक्र ग्रह ( Venus Planet )

प्रशन 5 - पृथ्वी का परिक्रमण काल का समय कितना है ?

Answer - 365 दिन,5 घंटे,48 मिनिट,46 सेकंड

प्रशन 6 - पृथ्वी का परिभ्रमण काल का समय कितना है ?

Answer - 23 घंटे,56 मिनिट,4 सेकंड

परिक्रमण वेग के अनुसार ग्रहों का क्रम (बढ़ते क्रम में): बुध, शुक्र, पृ‍थ्‍वी, मंगल, बृहस्‍पति, शनि, अरुण एवं वरुण यानी बुध का परिक्रमण वेग सबसे कम तथा वरुण का सबसे अधिक है।

परिभ्रमण वेग के अनुसार ग्रहों का क्रम (बढ़ते क्रम में): बृहस्‍पति, शनि, अरुण, वरुण, पृ‍थ्‍वी, मंगल, बुध एवं शुक्र।

सबसे कम परिक्रमण वेग बुध ग्रह का है। 
सबसे अधिक परिक्रमण वेग वरुण ग्रह का है। 
सबसे कम परिभ्रमण वेग बृहस्‍पति का है। 
सबसे अधिक परिभ्रमण वेग शुक्र ग्रह का है। 

मै उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपके काम में आयी होगी.इसी तरह की अन्य एजुकेशन से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को प्रतिदिन विजिट करे और नयी जानकारियां सीखे.आपका धन्यवाद एक नयी पोस्ट में मिलते है.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


7 comments:

  1. सबसे कम परिक्रमण और कम pribhrman वेग वाले ग्रह कौन-2 हैं ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. सबसे कम परिक्रमण वेग बुध ग्रह का है।
      सबसे अधिक परिक्रमण वेग वरुण ग्रह का है।
      सबसे कम परिभ्रमण वेग बृहस्‍पति का है।
      सबसे अधिक परिभ्रमण वेग शुक्र ग्रह का है।

      Delete
  2. बहुत अच्छा संकलन

    ReplyDelete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।