RTI की Full Form है,Right to Information.आरटीआई को हिन्दी में 'सूचना का अधिकार' कहा जाता है। सरकार से सवाल पूछने का हक हर एक नागरिक को है,इसी कारण सूचना का अधिकार,अधिनियम 2005 के तहत नागरिकों को यह अधिकार दिया गया हैं। सरल शब्दों में कहे तो "राइट टु इन्फॉर्मेशन ( आरटीआई ऐक्ट ) एक ऐसा अधिनियम है जिसके तहत कोई भी नागरिक सरकार और सरकारी विभागों से जुड़ी सरकारी सूचना को प्राप्त करने के लिये आरटीआई अपील दायर कर सकता है"।
- Application For Teacher Job in Hindi,टीचर जॉब के लिए एप्लिकेशन हिन्दी में
- Resignation Letter in Hindi - इस्तीफा/त्याग पत्र हिन्दी में
- Application For Closing Bank Account बैंक खाता बंद करने के लिए पत्र
इस पोस्ट में आपको "RTI Application in Hindi" टॉपिक पर पूरी जानकारी मिल जायेगी। RTI Application Form Hindi में कैसे लिखते है ? इसका नमूना प्रारूप भी इस पोस्ट में शेयर किया गया हैं। राइट टु इन्फॉर्मेशन ( आरटीआई ऐक्ट ) के तहत सरकारी सूचना कैसे प्राप्त करते है,इस पोस्ट में पूर्ण विस्तार से बताया गया है।
आरटीआई एप्लिकेशन क्या है ? What is RTI Application in Hindi
सूचना का अधिकार अधिनियम का मूल उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाना, सरकार के काम में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। इस अधिनियम के द्वारा नागरिक सरकार की गतिविधियों के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिये अनुरोध कर सकते है और विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़ी सरकारी सूचना,आँकड़े आदि प्राप्त कर सकते है।
RTI Act के तहत कोई भी नागरिक जिस विभाग से जुड़ी जानकारी चाहता है उसे एक RTI Application उस विभाग में भेजनी होती है। उस विभाग के द्वारा आरटीआई अपील के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद अपीलकर्ता द्वारा मांगी जाने वाली सूचना प्रदान की जाती है।
आरटीआई अपील दायर कैसे करे - How To File RTI Appeal
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अलग - अलग RTI Portal उपलब्ध है। इन आरटीआई पोर्टल के द्वारा आप ऑनलाइन RTI Appeal कर सकते है। इसके अलावा हर राज्य के RTI Portal पर उसके विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत जन सूचना अधिकारीयों ( Public Information Officer ) की जानकारी होती हैं।
नागरिक खुद ही जन सूचना अधिकारी के समक्ष आरटीआई आवेदन जमा करवा सकता है। इसके अलावा यदि नागरिक चाहे तो सहायक लोक सूचना अधिकारी के द्वारा भी आरटीआई आवेदन या अपील दायर करवा सकते है। सहायक लोक सूचना अधिकारी के द्वारा आपका आरटीआई आवेदन अपील को जन सूचना अधिकारी तक अग्रेषित किया जाता है।
आरटीआई अपील का प्रारूप कैसा होता है ? RTI एप्लिकेशन कैसे लिखते है ? Sample Format Of RTI Application Form in Hindi [ How to write rti application in hindi ]
एक नागरिक जो सूचना के अधिकारी के तहत कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहता है उसे अंग्रेजी या हिंदी में या आधिकारिक भाषा में लिखित रूप में संबंधित विभाग के जन सूचना अधिकारी को एक आवेदन जमा करवाना होता है। आरटीआई दाखिल करने के बाद संबंधित विभाग के पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर के द्वारा 30 दिनों के भीतर सूचना अपीलकर्ता को दे दी जाती है।
नीचे हिन्दी भाषा में आरटीआई एप्लिकेशन का नमूना प्रारूप दिया गया हैं। इस "RTI Application Form in Hindi" के Sample Format को देखकर आप एक बढ़िया फॉरमैट में आरटीआई एप्लिकेशन लिख सकते हैं।
आप एक सादे कागज पर नीचे दिये गये बिंदुयों के तहत क्रमानुसार रूप में आरटीआई एप्लिकेशन लिख सकते हैं।
सूचना का अधिकार अधिनियम -2005 जानकारी के लिए आवेदन
सेवा,
केंद्रीय / राज्य लोक सूचना अधिकारी,
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- ---------------
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- ----------------
(CPIO / SPIO का नाम और पता)
विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 की धारा 6 (1) के तहत आवेदन।
आवश्यक जानकारी का विवरण: --------------------------------------------- -----------------------------
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- ----------------
आवेदक का नाम: ----------------------------------------------- -----------------------------------------------
पिता / पति / पत्नी का नाम: --------------------------------------------- -----------------------------------------
श्रेणी (SC / ST / OBC): ----------------------------------------- --------------------------------------------
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) (हां या नहीं लिखें): ------------------------------------- --------------------
डाक पता: ----------------------------------------------- -------------------------------------------------
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- ---------------
फोन / मोबाइल नंबर: -------------------------------------- (यदि उपलब्ध हो)
ईमेल आईडी: --------------------------------------------- ---------------------------- (अगर उपलब्ध हो)
तारीख: --------------------------------------------
जगह: -------------------------------------------
आवेदक के हस्ताक्षर
संलग्न दस्तावेजों की सूची
आरटीआई आवेदन फॉर्म हिन्दी में - RTI Application Form in Hindi
सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन का प्रपत्र निम्न प्रकार का होता है :-
काफी डिटेल जानकारी दी है आपने :-) जिसे पढ़कर rti के बारे में जानने को मिला :-)
ReplyDeleteWelcome Lokesh Kumar Ji
Delete