किसी भी बैंक में खाता खुलवाना जितना आसान कार्य है ठीक उतना ही आसान कार्य किसी बैंक खाते को बंद करवाना होता है। यदि आपका किसी भी बैंक में बचत या चालू खाता है और उसे आप बंद करवाना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको "Bank Account Closing Letter ( बैंक खाता बंद करने हेतु पत्र ) कैसे लिखते है ?" टॉपिक पर पूरी जानकारी दे रहे है।
जब भी आप अपने Saving या Current Bank Account को बंद करने के लिये बैंक जाते है तो आपको कहा जाता है कि बैंक खाते को बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र लिखे। क्योंकि बिना प्रार्थना पत्र के बैंक अधिकारी आपके सेविंग अकाउंट को बंद नहीं करते है।
- Application in Hindi For Leave,छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र
- Informal Letter Format in Hindi,अनौपचारिक पत्र लेखन
- Format of Formal Letter in Hindi औपचारिक पत्र लेखन प्रारूप
- रिजाइनेशन लेटर / त्याग पत्र / इस्तीफा पत्र का नमूना प्रारूप - Sample Format of Resignation Letter in Hindi
- Teacher Job Ke Liye Application in Hindi - शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिन्दी में
यदि आपको "बैंक खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र" नहीं लिखना आता है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस लेख में आपको "application for closing bank account letter" विषय पर पूरी जानकारी मिल जायेगी जिससे आप आसानी से बैंक अकाउंट क्लोज़ एप्लिकेशन लिख सकते है।
Application For Closing Bank Account Letter - बैंक खाता बंद करने के लिए प्रार्थना पत्र
इस पोस्ट में हम आपके साथ "Bank account closing letter sample format" शेयर कर रहे है। इस बैंक अकाउंट क्लोजिंग लेटर सेम्पल फॉरमैट के हिसाब से आप अपने अनुसार बड़ी ही आसानी से 'Bank Account Close करने हेतु Letter / Application' लिख सकते है।
इस Sample Format में Bank Account Close करने के लिये Bank Manager को Application Letter लिखा गया है।
------
To
The Bank Manager
State Bank of India, Branch Jaswantpura
Jodhpur
Subject: - Application for closure of savings account.
Dear Sir / Madam,
I have a saving account in this bank, which I have been using for long time.But currently I am not able to continue this account any more due to some unavoidable reasons. So you are requested kindly to close the saving account and credit the amount to me by cash/dd.I hope you will accept my request.
The details of my savings account are as follows:
Account Holder's Name :-
Account Number :-
Bank Branch Name: -
Branch's IFSC Code: -
Thanking You,
Yours sincerely
Applicant Name
Applicant's signature
Date
-----------------------
बैंक खाता बंद करने हेतु बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ? - How to write an application to a bank manager to close a bank account?
आप चाहे तो अंग्रेजी भाषा की जगह हिन्दी भाषा में भी बैंक खाता बंद करवाने के लिए बैंक को पत्र लिख सकते है। प्रार्थना पत्र का प्रारूप कुछ इस प्रकार का होता है,जिसमें आप चाहे तो अपने अनुसार परिवर्तन कर सकते है।
--------------
सेवा में
श्रीमान बैंक प्रबन्धक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,शाखा जसवंतपुरा
जोधपुर।
विषय :- बचत खाता बंद करवाने बाबत प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी,
सादर निवेदन है कि मेरा इस बैंक में बचत खाता है जिसे मैं पिछले कुछ समय से उपयोग में ले रहा हूँ। लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से अब मैं इस बचत खाते का उपयोग नहीं करना चाहता हूँ। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरे इस बचत खाते को बंद कर दिया जाये। मेरे बचत खाते का विवरण कुछ इस प्रकार है :-
खाताधारक का नाम :-
खाता संख्या :-
बैंक शाखा का नाम :-
शाखा का आईएफएससी कोड :-
मुझे आशा है कि आप मेरे इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे।
आपका धन्यवाद,
आपका शुभेच्छु,
आवेदनकर्ता का नाम
आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर
दिनांक / तारीख
---------------
हम आशा करते है कि इस पोस्ट को पढ़कर आप "Bank Account Closing Letter / Application For Closing Bank Account" लिखना सीख गये होंगे। पोस्ट से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए या अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिये कमेंट जरूर करे। आपके सभी कमेंट का जबाव दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।