Computer में Hindi Typing करने के लिये आमतौर पर Krutidev और Mangal Hindi Font का इस्तेमाल किया जाता है। पहले कृतिदेव हिन्दी फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग करने का प्रचलन था लेकिन वर्तमान में मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग करने का प्रचलन बढ़ गया है। लेकिन आज भी कृतिदेव और मंगल दोनों प्रकार के फॉन्ट का इस्तेमाल करके हिन्दी टाइपिंग की जा रही है।
Krutidev एक Non Unicode Font है जबकि Mangal एक Unicode Font है। यूनिकोड और नॉन-यूनिकोड कम्प्युटर फॉन्ट में क्या अंतर होता है? इसकी पूरी जानकारी हम पहले ही एक ब्लॉग पोस्ट में दे चुके है। वह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करे।
यदि आप हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहते है तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कृतिदेव फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहते है या फिर मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहते है।
यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिये परीक्षा की तैयारी कर रहे है जिसमें Typing Test होगा तो आप उस नौकरी के नोटिफ़िकेशन में जरूर देख ले कि किस फॉन्ट में टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा। फिर आप उस फॉन्ट में ही हिन्दी टाइपिंग करना सीखे।
आजकल SSC-CGL, SSC-CHSL/LDC, CISF, CRPF, CPCT, FCI, Railway, UP Police Computer Operator, Post Office, UPPCL आदि केंद्र एवं राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में हिन्दी टाइपिंग परीक्षा में अधिकतर Mangal Font (INSCRIPT KEYBOARD) की टंकण परीक्षा ली जाती है, क्योंकि वर्तमान में लगभग सभी सरकारी दफ्तरों में टाइपिंग का कार्य मंगल फॉन्ट पर ही किया जाता है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको “मंगल फॉन्ट क्या है, Mangal Font में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे, Mangal Font Keyboard Layouts कितने प्रकार का होता है”, इन सभी टॉपिक पर पूरी जानकारी विस्तार से लेकिन सरल शब्दों में दे रहे है।
वैसे यदि आप कृतिदेव हिन्दी फॉन्ट में टाइपिंग सीखना चाहते है तो इस टॉपिक पर हम पहले से ही कुछ ब्लॉग पोस्ट लिख चुके है। उन सभी ब्लॉग पोस्ट की लिंक नीचे दी गयी है।
- Krutidev Font Hindi Typing कैसे करे [ Without Any Software ] Learn Hindi Typing
- Krutidev Font Character ALT Code - Alt Code for Special Hindi Character [ Hindi Typing Code ]
मंगल फॉन्ट क्या है (What is Mangal Font in Hindi)
Keyboard Layout क्या होता है?
मंगल फॉन्ट कीबोर्ड लेआउट कितने प्रकार के होते है (Types of Mangal Font Keyboard Layouts)
- Inscript Hindi Keyboard Layout
- Remington GAIL
- CBI Keyboard Layout
मंगल फॉन्ट टाइपिंग (इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट)
कम्प्युटर में मंगल फॉन्ट (इनस्क्रिप्ट) हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? (Mangal Font (Inscript) Typing in Computer)
- सबसे पहले कम्प्युटर में किसी सॉफ्टवेयर जैसे एमएस-वर्ड को ओपन करे।
- Font के ऑप्शन पर क्लिक करके Mangal Font सेलेक्ट करे। यदि आपके कम्प्युटर में मंगल फॉन्ट इन्स्टाल नहीं है तो आप इस फॉन्ट को इन्स्टाल भी कर सकते है। इसके लिए पढे:- Computer में Hindi Fonts Download करके Install कैसे करे ? पूरी जानकारी हिन्दी में
- अब Windows+Space शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करके Language ऑप्शन में Hindi Traditional Keyboard या Inscript Keyboard को सेलेक्ट करे। CAPS lock बंद होने पर, सामान्य अंग्रेजी कुंजीपटल होता है। इनस्क्रिप्ट रूप का चयन करने के लिए CAPS lock को चालू करना आवश्यक होता है।
- अब कम्प्युटर कीबोर्ड में किसी भी कुंजी को दबाने पर हिन्दी भाषा के अक्षर, प्रतीक, चिन्ह टाइप होना शुरू हो जायेंगे।
Mangal Font Inscript Keyboard Layout Chart (हिन्दी इनस्क्रिप्ट कुंजीपटल लेआउट)
मंगल फॉन्ट हिन्दी टाइपिंग करने के लिये रेमिंग्टन गेल/सीबीआई कीबोर्ड लेआउट [Remington GAIL/CBI Keyboard Layout For Mangal Font Hindi Typing]
जो लोग कृतिदेव हिन्दी फॉन्ट में टाइपिंग करना जानते है वो Mangal Font में भी आसानी से हिन्दी टाइपिंग कर सके इसके लिये Remington GAIL/CBI Keyboard Layout विकसित किया गया है।
मंगल फॉन्ट का रेमिंग्टन गेल/सीबीआई कीबोर्ड लेआउट पूरी तरह से कृतिदेव फॉन्ट के रेमिंग्टन लेआउट से मिलता-जुलता है।
कम्प्युटर में Remington GAIL/CBI Keyboard Layout को Enable करने के लिये हमें एक Hindi Indic Input Tool नाम के एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके कम्प्युटर में इन्स्टाल करना होता है।
इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से लेकर इन्स्टाल करने तक की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए क्लिक करे:-
कम्प्युटर में एक बार माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट टूल को इन्स्टाल करने के बाद हम कुछ इस प्रकार से मंगल फॉन्ट में Remington GAIL/CBI Keyboard Layout पर आधारित हिन्दी टाइपिंग शुरू कर सकते है।
- सबसे पहले कम्प्युटर में किसी सॉफ्टवेयर जैसे MS-Word को ओपन करे।
- Font ऑप्शन में Mangal फॉन्ट को सेलेक्ट करे।
- अब Windows + Space शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करके Language ऑप्शन में Hindi Indic Input को सेलेक्ट करके कीबोर्ड लेआउट में Remington GAIL/CBI Keyboard Layout को सेलेक्ट करे।
- अब कम्प्युटर कीबोर्ड में किसी भी कुंजी को दबाने पर हिन्दी भाषा के अक्षर, प्रतीक, चिन्ह टाइप होना शुरू हो जायेंगे।
रेमिंग्टन गेल/सीबीआई कीबोर्ड लेआउट में कीबोर्ड की कौनसी कुंजी को दबाने पर हिन्दी भाषा का कौनसा अक्षर, प्रतीक, चिन्ह टाइप होगा इसके लिये आप Mangal Font Remington GAIL/CBI Keyboard Layout Chart देख सकते है।
कम्प्युटर में हिन्दी टाइपिंग किस फॉन्ट और किस कीबोर्ड लेआउट के हिसाब से सीखे?
एक नया यूजर जो हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहता है उसके मन में यह सवाल जरूर आता है कि हिन्दी टाइपिंग किस फॉन्ट और कीबोर्ड लेआउट के हिसाब सीखना उसके भविष्य के लिए बेहतर होगा। तो इसका एक सीधा सा जबाव है।
यदि आपने किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है जिसमें Hindi Typing Test होगा तो उस परीक्षा के नोटिफ़िकेशन को ध्यान से पढे और जाने कि आपका Hindi Typing Test किस Font और किस Keyboard Layout पर होगा। इसके बाद ही आप कृतिदेव या मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग सीखना शुरू करे।
लेकिन यदि आप वैसे ही Hindi Typing सीखना शुरू कर रहे है तो हम आपको सलाह देंगे कि आप Mangal Font के Hindi Inscript Keyboard Layout पर ही टाइपिंग सीखना शुरू करे। क्योंकि वर्तमान में मंगल फॉन्ट में टाइपिंग करने के लिये इनस्क्रिप्ट हिन्दी कीबोर्ड लेआउट का प्रचलन बहुत बढ़ गया है।
मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे, इस टॉपिक पर आधारित यह ब्लॉग पोस्ट आपको कैसे लगी, कमेंट में जरूर बताये।
Sir electronic media mai konsa layout sahi rahega mangal font ka jise vo font electronic media or print media dono mai kaam kar sake
ReplyDeleteMangal Font सही है क्योंकि यह यूनिकोड फॉन्ट है।
DeleteMangal font sabse bekar font h kya soch ke design kiya h.....sare akcher alag confusion paida krte h....isse lakh guna achha kruti dev font h....
Deleteआपकी बात भी ठीक हैं।
DeleteSSB HCM mai font to dono milte hain.
ReplyDeleteKrutidev bhi or mangal bhi..
Lekin mangal mai konsa layout rahega ye nahi pata..
Mangal inscript rahega
Ya
Mangal Remington gail
Notification mai kuchh nahi diya hai
इसकी जानकारी आपको इंटरनेट पर मिलेगी। आप SSB HCM के बारे में गूगल या यूट्यूब पर सर्च करे।
DeleteMPHC ME VACANCY ayi h usme Remington gail manga h to kya hum mangal.inscript m nhi kr skte hy.
ReplyDeleteवेकेंसी में जिस प्रकार की टाइपिंग मांगी है वैसे ही टाइपिंग सीखनी होंगी।
Delete