How To Enable Devnagari Hindi Inscript Keyboard in Windows 10, 7, 8, XP, Vista Computer

कंप्यूटर में Hindi Inscript Keyboard Layout पर Mangal Font Typing करने के लिये सबसे पहले हिन्दी इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड को Enable करना पड़ता है। इस पोस्ट में हम आपको "विंडोज 10, 8, 7, Vista और XP Computer में Devnagari Hindi Inscript Keyboard Layout को Enable कैसे करते है" टॉपिक पर पूरी जानकारी दे रहे है। 

windows-computer-me-hindi-inscript-keyboard-ko-enable-kaise-kare

How To Enable Devnagari Hindi Inscript Keyboard Layout in Windows 10 [विंडोज 10 कंप्यूटर में देवनागरी हिंदी इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट कैसे सक्षम करें]

1. सबसे पहले कम्प्युटर में Control Panel को ओपन कीजिये और उसमें Clock,Language and Region के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

clock-language-and-region-setting-in-control-panel

2. Language ऑप्शन के नीचे Add A Language पर क्लिक करे। 

add-a-language-option

3. Change your language preferences के नीचे Add a language पर क्लिक करे। 

change-your-language-preferences

4. Hindi Language को सेलेक्ट करे और Add ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-hindi-language-in-windows-computer

5. अब Hindi Language ऐड होने के बाद उसके आगे Options पर क्लिक करे। 

hindi-language-add-input-method-option

6. Add an input method पर क्लिक करे। 

add-an-input-method-for-hindi-language-in-windows-computer

7. अब Add an input method में Hindi ( India ) - Devangari - INSCRIPT को सेलेक्ट करे और Add पर क्लिक करे। 

add-a-inscript-input-method-for-hindi-language

8. अब Hindi Language के input method के रूप में Devnagari Hindi Inscript Keyboard Layout सेट हो चुका है। अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करके सेटिंग सेव करे। 

save-language-settings-in-computer

How to use Devnagari Hindi Inscript Keyboard for mangal font hindi typing in windows 10 [ विंडोज़ 10 में मंगल फॉन्ट हिंदी टाइपिंग के लिए देवनागरी हिंदी इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड का उपयोग कैसे करें ]

1. कम्प्युटर में कोई भी सॉफ्टवेयर जैसे एमएस वर्ड ओपन करे। 

2. Font ऑप्शन में Mangal Font को सेलेक्ट करे। 

3. Windows + Space कीबोर्ड कुंजी का इस्तेमाल करके Language ऑप्शन में Hindi Inscript Keyboard को सेलेक्ट करे। आप Taskbar के राइट साइड में नीचे Language Bar पर क्लिक करके भी Hindi Inscript Keyboard Select कर सकते है। 

4. अब आप आसानी से मंगल फॉन्ट में हिन्दी टाइपिंग कर सकते है। 

How To Enable Devnagari Hindi Inscript Keyboard in Windows 7, 8 Computer

विंडोज 7 में देवनागरी हिंदी इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट को सक्षम करने का तरीका इस प्रकार है :-

1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद Control Panel पर क्लिक करे। 

control-panel-in-windows-7

2. अब Region and Language के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

clock-language-region-settings-in-control-panel

3. अब स्क्रीन पर एक Dialog Box ओपन हो जायेगा। जिसमें Keyboards and Language के टैब पर क्लिक करने के बाद Change Keyboards के विकल्प पर क्लिक करे। 

change-keyboards

4. अब Text Services and Input Languages नाम का एक Dialog Box ओपन हो जायेगा। इसमें Add के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-input-language

5. अब Add Input Language में Hindi ( India ) को सेलेक्ट करे और उसके आगे + के आइकॉन पर क्लिक करके Devanagari - INSCRIPT को सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करे। 

add-hindi-language-and-inscript-keyboard-as-input-method-in-windows-7

6. अब  Text Services and Input Languages के  Dialog Box को भी OK पर क्लिक करके क्लोज़ कर दीजिये। 

अब आपके विंडोज 7 कम्प्युटर में देवनागरी हिंदी इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट इनेब्ल हो गया है। 

How To Enable Hindi Inscript Keyboard Standard Layout in Windows XP,Vista

विंडोज एक्सपी, विस्टा में हिंदी इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड स्टैंडर्ड लेआउट को सक्षम करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

1. सबसे पहले कम्प्युटर में कंट्रोल पैनल को ओपन करके Regional and Language Options पर क्लिक करे। 

regional-and-language-settings-in-windows-xp-vista

2. अब एक Dialog Box ओपन हो जायेगा। जिसमें Details के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

regional-and-languages-option

3. अब Text Services and input languages का Dialog Box ओपन होगा जिसमें Add के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-a-new-language-and-input-method-in-windows-xp

4. अब Add Input language के ऑप्शन में Input Language के रूप में Hindi को चुने और Keyboard Layout/IME के रूप में Hindi Devnagari - INSCRIPT Keyboard को चुने। इसके बाद OK पर क्लिक करे। 

add-hindi-language-and-devnagri-inscript-keyboard-as-a-input-method

5. अब Text Services and input languages के Dialog Box में भी OK पर क्लिक करके इसे क्लोज़ करे। 

इस प्रकार आप बहुत आसानी से विंडोज एक्सपी, विस्टा में हिंदी इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड स्टैंडर्ड लेआउट को सक्षम कर सकते है। 

विंडोज कम्प्युटर में एक भाषा से किसी दूसरी भाषा में स्विच करने के लिये Language Bar पर क्लिक करके Languages को Change किया जा सकता है। Language Bar में वो सभी भाषायें दिखाई देती है जो हमारे कम्प्युटर में इन्स्टाल होती है। 

Language Bar कम्प्युटर के Taskbar के राइट साइड में होता है। इसका आइकॉन कुछ इस प्रकार से होता है। 

language-bar-in-windows-computer

इसके आइकॉन पर क्लिक करने पर कम्प्युटर में इन्स्टाल की गयी सभी भाषा की सूची दिखाई देती है। आप जिस भाषा/इनपुट मेथड में टाइपिंग करना चाहे उस भाषा/इनपुट मेथड को सेलेक्ट करके उसे चुन सकते है। Language Bar को Enable करने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे :- Windows Computer में Language Bar Enable कैसे करे?

हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप "Devnagari Hindi Inscript Keyboard को Windows Computer में Enable कैसे करते है" टॉपिक पर पूरी जानकारी हासिल कर चुके होंगे। यदि इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


2 comments:

  1. आधे अक्षर किसे लिखे जाते है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. इससे संबन्धित जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर सर्च करे वैसे मैं कुछ दिनों में हिन्दी के आधे अक्षर टाइप कैसे करे ? इससे सबंधित लेख लिखुंगा।

      Delete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।