Idea Sim का Number कैसे निकाले Check करे ?

 यदि आपके पास Idea Sim है और आप आइडिया सिम का फोन नंबर चेक करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि Idea Sim का Number कैसे निकालते हैं। 

idea-sim-ka-number-kaise-nikale-idea-sim-ka-number-check-kaise-kare

कई बार यूजर New Sim Card Buy करने के बाद सिम का नंबर भूल जाता हैं। लेकिन Idea Sim का Number Check करने के लिए आपको किसी भी भी प्रकार की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। किसी भी आइडिया सिम का नंबर निकालने के बहुत से तरीके हैं। इन सभी तरीको की जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी हैं।

Idea Sim Ka Number Kaise Nikale ? Idea Sim Number Check कैसे करे ? 


पहला तरीका - उस Idea Sim से किसी रिश्तेदार,मित्र,जानकार को कॉल करे। 

यदि आप जिस आइडिया सिम का नंबर निकालना चाहते हैं उसमें बैलेन्स हैं तो आप उस सिम से किसी मित्र,रिश्तेदार को फोन करे और उनसे कहे कि इस Sim का नंबर नोट करके मुझे बता दें। यह किसी भी सिम का नंबर चेक करने का एकदम आसान और सरल तरीका हैं। 

दूसरा तरीका - Idea SIM USSD Codes के द्वारा Sim Number का पता लगाना। 

Idea Sim के USSD Codes का इस्तेमाल करके भी सिम का नंबर बड़ी आसानी से निकाला जा सकता हैं। इसके लिए आप यह प्रक्रिया दोहराए। 

1 - मोबाइल में *121# यूएसएसडी नंबर डायल करे। 

2 - नंबर डायल करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर Idea Sim Number और Main Balance दिखाई देगा। 

यदि यह USSD Codes काम नहीं कर रहे हैं तो आप नीचे दिये यूएसएसडी कोड का भी इस्तेमाल करके सिम नंबर निकाल सकते हैं। 

  • *131* *125 *9#
  • *616*6#
  • *147*8*2#
  • *1 #
  • *131#
  • *147#
  • *100#
  • *789#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#

तीसरा तरीका - Idea Customer Care में Call करके Idea Sim का नंबर पता करे 

आइडिया सिम का नंबर निकालने का यह सबसे बढ़िया तरीका हैं। आप आइडिया सिम के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके उनसे अपने आइडिया सिम के नंबर के बारे में जान सकते हैं। 

आप आइडिया कस्टमर केयर नंबर 12345 पर कॉल करके उनसे आइडिया सिम नंबर कि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप चाहे तो टोलफ्री नंबर 198 पर कॉल करके आइडिया कस्टमर केयर कार्यकारी से भी बात करके सिम नंबर निकाल सकते हैं। आप 121 नंबर पर कॉल करके भी आइडिया सिम नंबर चेक कर सकते हैं। 

आप ऊपर बताये गये तीनों तरीको का इस्तेमाल करके Idea Sim का Number निकाल सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। इस पोस्ट को शेयर जरूर करे और अधिक जानकारी के लिए कमेंट करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।