DP का Full Form, Dp Ka Matlab

वर्तमान समय में सोश्ल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गयी है। यदि देखा जाये तो Facebook, Instagram, Whatsapp, Snapchat आदि का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है।
जो लोग सोश्ल मीडिया पर ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं वो अपनी Social Media Profile की DP बार-बार बदलते रहते हैं। लेकिन dp ka full form क्या होता है, इसके बारे में आपको पता है।

dp-ka-full-form-dp-ka-matlab

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको dp ka full form in hindi में बता रहे है। यदि आप भी dp ki full form जानने के इच्छुक है, तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढे।

Dp Ka Full Form (DP Ka Full Form in Hindi)


DP Ka Full Form in Hindi में Display Picture (डिस्प्ले पिक्चर) होता है। 

Display Picture का यदि हिन्दी में अनुवाद किया जाए तो इसका मतलब होता है कि, प्रदर्शित तस्वीर/ प्रदर्शित चित्र या दिखाई देने वाली तस्वीर।

हम किसी भी प्रकार के सोश्ल मीडिया अकाउंट में अपने प्रोफ़ाइल फोटो के रूप में जो ‘प्रोफ़ाइल पिक्चर’ लगाते हैं, उसे ही डीपी कहा जाता है। 

चूंकि dp ki full form display picture होती है। जब भी कोई व्यक्ति हमारे सोश्ल मीडिया अकाउंट प्रोफ़ाइल को चेक करता है तो उसे सबसे पहले हमारी प्रोफ़ाइल पिक्चर ही दिखाई देती है। इस प्रकार जो फोटो हम प्रोफ़ाइल पिक्चर के रूप में सेट करते है, उसे ही Display Picture शॉर्ट में DP कहा जाता है।

Whatsapp Dp Ka Full Form


Whatsapp Dp Ka Full Form ‘Whatsapp Display Picture’ होता है। हम अपने व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल के रूप में जो फोटो सेट करते है, उसे ही व्हाट्सएप डीपी कहा जाता है।

आपने देखा होगा कि, Social Media Account में Profile Picture का ऑप्शन होता है। इसमें हम अपनी कोई भी मनपसंद फोटो लगा सकते हैं। चूंकि वर्तमान में लोग छोटे शब्द अधिक बोलते हैं इस कारण वें Profile Picture को शॉर्ट में DP कहते हैं। DP का मतलब होता है, Display Picture (जो तस्वीर हमें दिखाई देती है)

इस कारण dp शब्द का अधिक इस्तेमाल होता हैं। यदि आपको कोई दोस्त facebook, whatsapp या instagram आदि पर nice dp लिखकर मैसेज करता हैं तो उसके कहने का भाव होता हैं कि, उसे आपके अकाउंट की प्रोफ़ाइल पिक्चर अच्छी लगी हैं। 

कुछ सोश्ल मीडिया यूजर बार-बार dp change करते रहते हैं लेकिन कुछ यूजर एक ही Dp रखते हैं, उनको बार-बार डिस्प्ले पिक्चर बदलना अच्छा नहीं लगता हैं।

जब भी कोई व्यक्ति अपना नया सोश्ल मीडिया अकाउंट बनाता हैं तो उसमें प्रोफ़ाइल पिक्चर का ऑप्शन होता हैं। उसका इस्तेमाल करके वह आसानी से कोई भी फोटो Dp के रूप में सेट कर सकता हैं।

Dp (Display Picture) Ka Matlab Kya Hota Hai


आप Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram या Snapchat आदि में से कोई एक सोश्ल मीडिया का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। इसका मतलब है कि, आपका एक Social Media Account तो जरूर होगा।

अब यदि आप Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो Whatsapp Dp की फुल फॉर्म होती हैं - Whatsapp Display Picture.

यदि आपका Facebook Account हैं तो Facebook DP का Full Form होता हैं - Facebook Display Picture.

इसी प्रकार Instagram Dp का मतलब: Instagram Display Picture (Instagram DP) होता है।

आप सोश्ल मीडिया अकाउंट में प्रोफ़ाइल पिक्चर ऑप्शन में जाकर जो भी फोटो लगाते है, उसे ही डीपी कहते है।

वैसे Dp का अलग-अलग क्षेत्र में फुल फॉर्म भी अलग-अलग होता हैं जैसे यदि Computer Field की बात की जाये तो उसमें DP का फुल फॉर्म होता हैं - Data Processing.

अब आपको dp ka full form पता लग चुका है।

Whatsapp Dp को Change कैसे करे?


अब तक हम आपको dp ka matlab, dp ka full form in hindi और इंग्लिश में बता चुके है। आइये अब हम आपको सीखा रहे है कि, आप इस प्रकार व्हाट्सएप डीपी को चेंज कर सकते है।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में जाकर Whatsapp को ओपन करे।
  • अब राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे थ्री डॉट पर क्लिक करे। अब Settings पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपनी Whatsapp Display Picture दिखाई देगी। इस पर क्लिक करे। 
  • अब कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके आप अपनी पसंद की फोटो सेलेक्ट करे और Whatsapp Dp Change करे। 
हमारे द्वारा इस ब्लॉग पोस्ट में dp ka ful form kya hota hai इसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। हमारा यह प्रयास आपको कैसे लगा, कमेंट में जरूर बताए।

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।