--
वर्तमान समय में सोश्ल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुया हैं। यदि देखा जाये तो Facebook,Instagram,Whatsapp,Tittok आदि का इस्तेमाल हर कोई कर रहा हैं। जो भी लोग सोश्ल मीडिया पर ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं वो अपनी Social Media Profile की DP बार - बार बदलते रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद यदि उनसे DP का Full Form पूछा जाये तो उनको नहीं पता होता हैं।- CPU का फुल फॉर्म,सीपीयू क्या हैं ?
- Bachelor का Full Form,बैचलर क्या होता हैं ?
- DRDO का फुल फॉर्म ,डीआरडीओ क्या हैं ?
डीपी का फुल फॉर्म इंग्लिश और हिन्दी में क्या होता हैं ? Full Form of DP
डीपी का फुल फॉर्म हिन्दी में 'डिस्प्ले पिक्चर' होता हैं। DP का इंग्लिश में Full Form 'Display Picture' होता हैं। हम हमारी सोश्ल मीडिया अकाउंट आदि की प्रोफ़ाइल में जो प्रोफ़ाइल पिक्चर लगाते हैं,उसे हीं डीपी कहा जाता हैं।
Social Media Account आदि में Profile Picture का ऑप्शन होता हैं,उसमें हम अपनी कोई भी मनपसंद फोटो लगा सकते हैं। चूंकि वर्तमान में लोग छोटे शब्द अधिक बोलते हैं इस कारण वें Profile Picture को शॉर्ट में DP कहते हैं। DP का मतलब होता हैं,Display Picture ( जो तस्वीर हमें दिखाई देती हैं )।
इस कारण dp शब्द का अधिक इस्तेमाल होता हैं। यदि आपको कोई दोस्त facebook,whatsapp या instagram आदि पर nice dp लिखकर मैसेज करता हैं तो उसके कहने का भाव होता हैं कि,उसे आपके अकाउंट की प्रोफ़ाइल पिक्चर अच्छी लगी हैं। कुछ सोश्ल मीडिया यूजर बार - बार dp change करते रहते हैं लेकिन कुछ यूजर एक ही Dp रखते हैं,उनको बार-बार डिस्प्ले पिक्चर बदलना अच्छा नहीं लगता हैं।
- UPS का फुल फॉर्म हिन्दी और इंग्लिश में,यूपीएस क्या होता हैं ?
- UPSC का फुल फॉर्म हिन्दी और इंग्लिश में,यूपीएससी क्या हैं ?
- एमएलए का फुल फॉर्म हिन्दी और इंग्लिश में Full Form Of MLA
- CD का Full Form क्या है ? सीडी क्या है ?
Social Media Account Dp का फुल फॉर्म क्या होता हैं ? Display Picture का क्या मतलब होता हैं।
आप Facebook,Whatsapp,Twitter,Instagram या Tiktok आदि में से कोई एक सोश्ल मीडिया का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। इसका मतलब हैं की आपका एक Social Media Account तो जरूर होगा।
अब यदि आप Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो Whatsapp Dp की फुल फॉर्म होती हैं - Whatsapp Display Picture.
- SSC Full Form in Hindi,एसएससी परीक्षा क्या होती हैं ?
- आईएएस का फुल फॉर्म क्या हैं - Full Form Of IAS
- Internet Full Form - इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या हैं ?
- DVD का Full Form क्या है ? डीवीडी क्या है ?
इसी प्रकार Instagram Profile Picture या Tiktok Profile Picture को ही क्रमश: Instagram Display Picture और Tiktok Dp कहते हैं।
आप सोश्ल मीडिया अकाउंट में प्रोफ़ाइल पिक्चर ऑप्शन में जो भी फोटो आदि लगाते हैं,उसे ही डीपी कहते हैं।
वैसे Dp का अलग - अलग क्षेत्र में फुल फॉर्म भी अलग - अलग होता हैं जैसे यदि Computer Field की बात की जाये तो उसमें DP का फुल फॉर्म होता हैं - Data Processing.
Facebook,Whatsapp dp download कैसे करे ?
आप गूगल का इस्तेमाल करके आसानी से Dp Download कर सकते हैं।
- Whatsapp Dp Download करने के लिए आप सबसे पहले गूगल पर जाये।
- उसके बाद आप Google Image पर क्लिक करे।
- अब सर्च ऑप्शन में आप जिस भी प्रकार की dp photo डाउनलोड करना चाहते हैं उसको लिखकर सर्च करे।
- अब आपके सामने उस कैटेगरी की dp images दिखाई देंगी।
- अब आप जिस फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके डाउनलोड करे।
हम उम्मीद करते हैं कि,आपको dp का फुल फॉर्म और डीपी क्या होता हैं ? टॉपिक पर यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे।
-*-
No comments:
Post a comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।