SBI Quick Missed Call Banking Service को Active कैसे करे ?

यदि आपका State Bank Of India में अकाउंट हैं तो आपको SBI Quick Missed Call Banking सर्विस को Active कर लेना चाहिए। इस सर्विस को एक्टिव करने के बाद आप अपने एसबीआई अकाउंट से जुड़े सभी बैंकिंग के काम घर बैठे एसएमएस या कॉल से कर सकते है। 

लेकिन अधिकांश एसबीआई खाताधारक इसके बारे में नहीं जानते है। इस पोस्ट में मैं आपको SBI Quick Missed Call Banking Service क्या है ? और इस सर्विस को Active करने के लिए Registration Process क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। इस कारण यदि आपका भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता हैं तो आप इस फ्री सर्विस को आसानी से एक्टिव कर सकते है। 

SBI-Quick-Missed-Call-Banking-Service-ko-active-kaise-kare

SBI Quick Missed Call Banking Service क्या है ?

यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से उसके समस्त खाताधारकों के लिये एक फ्री सर्विस है। इस फ्री सर्विस का इस्तेमाल करके खाताधारक अपने मोबाइल से बैंक को एक एसएमएस भेजकर अपने अकाउंट से जुड़े सभी प्रकार के बैंकिंग के काम कर सकता है। 

एक बार जब कोई खाताधारक इस फ्री सर्विस के लिये रजिस्टर कर लेता है तो वह अपने मोबाइल से बैंक को एक SMS भेजकर या Call करके अपने State Bank Of India Account का Account Balance,Mini Statement,Check Book Request,E-Statement,ATM Card से जुड़े Banking के काम कर सकता है। 

एसबीआई क्विक मिस्सड कॉल बैंकिंग सर्विस के द्वारा आप एक SMS या Call करके अपने एसबीआई अकाउंट से जुड़े यह सभी काम घर बैठे ही कर सकते है,जैसे कि 

  • अकाउंट बैलेन्स चेक करना 
  • खाते की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना
  • एटीएम कार्ड को बंद या चालू करना 
  • एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना 
  • एटीएम कार्ड की पिन को जेनेरेट करना 
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के होम और कार लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करना 
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिये रजिस्टर करना 

इस कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों को बैंक की लंबी कतारों में लगने की बजाय इस फ्री सर्विस को रजिस्टर करवा लेना चाहिए और अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके बैंकिंग शुरू कर देनी चाहिये। 

एसबीआई क्विक मिस्सड कॉल बैंकिंग सर्विस के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करे और इसे एक्टिव कैसे करे ? [ Registration Process For Active The Free SBI Quick Missed Call Banking Service ]

इस सर्विस के लिये रजिस्ट्रेशन करने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि आप जिस मोबाइल नंबर से बैंक को कॉल या एसएमएस करेंगे वो मोबाइल नंबर आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से जुड़ा होना चाहिये। इस कारण सबसे पहले बैंक की ब्रांच में जाकर अपने SBI Account के साथ Mobile Number को रजिस्टर करे। 

केवल एक SMS भेजकर एसबीआई क्विक मिस्सड कॉल बैंकिंग सर्विस के लिये रजिस्ट्रेशन इस प्रकार से किया जा सकता है,पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

1. सबसे पहले बैंक अकाउंट से रजिस्टर किये गये मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजना होगा। 

 'REG Account Number' एसएमएस टाइप कीजिये और इसे 09223488888 मोबाइल नंबर पर सेंड करे। 

जैसे मान लीजिये कि आपके SBI खाते का अकाउंट नंबर 12345678901 है तो आपको कुछ इस प्रकार से मैसेज टाइप करके SMS भेजना है। 

REG 12345678901 और इसे 09223488888 मोबाइल नंबर पर सेंड करे। 

अब आपको पास एक Confirmation message आएगा जिसमें लिखा होगा कि इस फ्री सर्विस के लिये successful registration हो गया है। 

अब आप अपने मोबाइल नंबर से एसबीआई क्विक मिस्सड कॉल बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते है। 

Mobile Number से SMS या Call करके SBI Quick Missed Call Banking Service का Use कैसे करे ? 

एसबीआई क्विक मिस्सड कॉल बैंकिंग सर्विस के लिये रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरा करने के बाद आप SMS या Call के द्वारा Bank Account से जुड़े सभी काम कर सकते है।

SMS या Call करके SBI Account का Account Balance Check कैसे करे ? 

एसबीआई अकाउंट का बैलेन्स चेक करने के लिये इस मोबाइल पर कॉल करे 09223766666.

या फिर आप अपने SMS के ऑप्शन में जाकर BAL टाइप करे और इसे 09223766666 पर सेंड करे। सेंड करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें अकाउंट बैलेन्स की जानकारी दी होगी। 

SMS या Call करके SBI Account की Mini Statement कैसे निकाले ?

एसबीआई अकाउंट के अंतिम 5 लेनदेन की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए 09223866666 मोबाइल नंबर पर कॉल करे। 

या फिर एसएमएस ऑप्शन में जाकर MSTMT टाइप करे और इसे 09223866666 नंबर पर सेंड करे। 

SMS भेजकर SBI ATM CARD को Block कैसे करे ? Block SBI ATM Card Using SMS

एसबीआई एटीएम कार्ड चोरी या गुम हो जाने पर उसे ब्लॉक कर देना चाहिये। एसबीआई एटीएम कार्ड को आप बैंक को एक एसएमएस भेजकर भी ब्लॉक कर सकते है। 

आपने अपने बैंक अकाउंट से जुड़े Registerd Mobile Number से एक SMS SEND करना है। 

एसएमएस में जाकर टाइप कीजिये  BLOCK<space>XXXX और इसे 567676 पर सेंड करे। 

XXXX - इसकी जगह आपको अपने एटीएम कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक लगाने है। 

मान लीजिये कि आपके एटीएम कार्ड का नंबर है 1234567887654321 तो इसे ब्लॉक करने के लिये कुछ इस प्रकार से SMS सेंड करना होगा। 

BLOCK 4321 और इसे 567676 पर सेंड करे। 

मुझे आशा है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपको SBI Quick Missed Call Banking Service क्या है और इसे Active करने के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है ? टॉपिक पर पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई है तो इसे शेयर जरूर करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।