कुछ समय पहले बैंक अपने ग्राहक को यह सुविधा नहीं देते थे। जिसके कारण ग्राहक को अपने बैंक अकाउंट का बैलेन्स चेक करने के लिये बैंक की लाइंस में लगना पड़ता था। जिसके कारण आपका काफी कीमती समय खराब हो जाता था। लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।
अब आपको Account Balance Check PNB करने के लिये केवल एक Balance Enquiry Number की जरूरत है। उस Number पर आपको केवल एक Missed Call करना है। कॉल करने के बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आ जायेगा। जिसमें आपके अकाउंट बैलेन्स की पूरी जानकारी होगी। तो आइये हम आपको भी पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करते है।
Punjab National Bank Balance Enquiry Number Latest 2020 - Account Balance Check PNB Missed Call Number
पंजाब नेशनल बैंक खाते का अकाउंट बैलेन्स चेक करने के लिये आपको यह स्टेप फॉलो करना होगा।
1 - आपको एक Number पर Missed Call करना है। लेकिन ध्यान दीजिये की आप जिस नंबर से कॉल करेंगे वह नंबर आपके Punjab National Bank Account से Link होना चाहिये। हमेशा Registered Mobile Number से ही कॉल करे।
1800-180-2222.
2 - ऊपर बताया गया नंबर डायल करते ही वह कॉल अपने - आप डिसकनैक्ट हो जायेगी। उसके बाद आपने Registered Mobile Number पर एक मैसेज आ जायेगा। जिसमें आपके बैंक अकाउंट का बैलेन्स की जानकारी होगी।
तो पाठको इस प्रकार आप आसानी से पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट का बैलेन्स चेक कर सकते है। यदि आपको Punjab National Bank Account Balance Check करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।
nice post bahut hi acchi information mili hai
ReplyDeleteThanks
Delete