Google Pay Account कैसे बनाये ? गूगल पे क्या हैं ?

Google Pay क्या हैं ?

Google Pay एक Payment App है जो की UPI को सपोर्ट करता हैं। यूपीआई के द्वारा जब कोई यूजर किसी भी प्रकार की डिजिटल पेमेंट करता हैं तो सीधा उसके Bank Account से पैसे कट जाते हैं। इस कारण UPI के द्वारा Digital Payments करना एकदम सरल और सुरक्षित हैं। गूगल पे भी यूपीआई आधारित भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल करता हैं। 

Google Pay अकाउंट बनाने के बाद उसमें बैंक अकाउंट को ऐड करने के बाद एक UPI ID बन जाती हैं। फिर उस UPI ID के द्वारा ही गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार की डिजिटल पेमेंट जैसे बैंक में पैसे ट्रान्सफर करना,मोबाइल रीचार्ज करना,डीटीएच बिल का भुगतान करना आदि किया जा सकता हैं। 

यदि आप Google Pay Account Create करना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी चीजें उपलब्ध होनी चाहिए। 
  1. एक Smartphone जिसमें Google Pay App install किया गया हो। 
  2. Bank Account से Link किया गया एक Phone Number
  3. बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर की Sim भी उसी Smartphone में होनी चाहिए जिसमें गूगल पे अकाउंट बनाना हैं। 
  4. एक ATM/DEBIT Card होना भी जरूरी हैं।
यदि आपके पास भी यह सब उपलब्ध हैं तो गूगल पे अकाउंट बनाना बहुत आसान हैं। तो आइये Google Pay Account कैसे बनाये ? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं। 

google-pay-kya-hai-google-pay-account-kaise-banaye

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये ? Google Pay Account Create कैसे करे हिन्दी में जानकारी 


Step 1 - सबसे पहले Google Play Store से Google Pay ऐप को मोबाइल में इन्स्टाल करे। 

Step 2 - अब Google Pay App को Open करे। अब बैंक अकाउंट से लिंक Phone Number को दर्ज करे और Next पर क्लिक कीजिये। 

enter-phone-number-linked-to-bank-account

Step 3 - अब दर्ज किये गये Phone Number पर एक OTP आयेगी। OTP को एंटर करने के बाद Phone Number Verify हो जायेगा। 

Step 4 - Google Pay गूगल अकाउंट से जुड़ जायेगा। इसमें आपको Next पर क्लिक करना हैं। 

Step 5 -  Secure Google Pay के नीचे USE Google PIN पर क्लिक करे और Continue पर क्लिक करके एक चार अंको की गूगल पिन क्रिएट कर ले। इस गूगल पिन को याद रखे और किसी दूसरे व्यक्ति को इस पिन की जानकारी न देवें। 

Note - जब भी आप अपने Smartphone में Google Pay ऐप को ओपन करेंगे तो इस 4 अंकों की गूगल पिन को एंटर करना होगा। बिना Google PIN के गूगल पे ऐप ओपन नहीं होगा। 

secure-google-pay-use-google-pin

Step 6 - अब आपका Google Pay Account बन चुका हैं। अब इस गूगल पे अकाउंट में बैंक अकाउंट को लिंक करना बाकी हैं। 

Google Pay में Bank Account को Add कैसे करे ? गूगल पे के साथ बैंक अकाउंट को कैसे जोड़े ?


बैंक अकाउंट को गूगल पे के साथ जोड़ने/ऐड करने के लिए नीचे दिये गये सभी स्टेप को फॉलो कीजिये। 

Step 1 - सबसे पहले Google Pay Profile icon पर क्लिक कीजिये। अब Payment Methods के नीचे Add a Bank Account पर क्लिक कीजिये। 

add-a-bank-account-in-google-pay

Step 2 - अब आपका जिस बैंक में खाता है उस Bank को Select करे । 

Bank Select करने के बाद Phone Number Bank Account से Link हैं या नहीं इसको Verify करने के लिए फोन नंबर से बैंक को एक मैसेज भेजा जायेगा। 

Message भेजने के लिए Send SMS पर क्लिक कीजिये। Send SMS पर क्लिक करने के बाद आपके फोन नंबर से ऑटोमैटिक रूप में बैंक को मैसेज भेज दिया जायेगा। 

select-bank-and-verify-phone-number-with-bank-account

Step 3 - अब Verification Process पूरी होने के बाद Bank Account ऐड हो जायेगा। 

 आप Account Linked With Your Number के नीचे Add हो चुके Bank Account को देख सकते हैं। अब आपको Continue पर क्लिक करना हैं। 

account-linked-with-your-number


Step 4 - अब आपके Google Pay Account में Bank Account Add हो चुका हैं। इसकी पुष्टि करने के लिए आप Payment Methods के नीचे देख सकते हैं कि बैंक अकाउंट ऐड हो गया हैं। 

Google Pay में UPI PIN Create कैसे करे ? गूगल पे में यूपीआई पिन कैसे बनाये ? 


Google Pay में आप जब भी कोई UPI Payment करेंगे तो आपसे एक 6 अंकों की एक पिन दर्ज करने के लिए कहा जायेगा। उस पिन को दर्ज करने के बाद ही यूपीआई पेमेंट हो सकेगी। इस 6 अंकों की पिन को ही UPI PIN कहते हैं। 

गूगल पे में यूपीआई पिन को क्रिएट करने के लिए यह प्रक्रिया फॉलो करे। 

Step 1 - Google Pay Profile Icon पर क्लिक करने के बाद Payment Methods / Bank Accounts and Cards के नीचे Add किये गये Bank Account पर क्लिक करे। 

bank-accounts-and-cards


Step 2 - अब आप उस Bank Account की Information और UPI ID भी देख सकते हैं। 

UPI PIN को Create करने के लिये FORGOT UPI PIN पर क्लिक करे। 


create-upi-pin


Step 3 - अब आप अपने ATM CARD/Debit Card के अंतिम Six Number को दर्ज करे तथा कार्ड की Expiry Date को भी एंटर करे। और नीचे बने नीले रंग के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

enter-the-expiry-date-of-your-debit-card

Step 4 - अब Phone Number पर एक मैसेज आयेगा जिसे OTP होगी। OTP एंटर करे और 6 अंकों की UPI PIN को Create करने के बाद Confirm करे। 

यूपीआई पिन क्रिएट करने के बाद Check Mark पर क्लिक करे। 

अब आपके बैंक अकाउंट की यूपीआई आईडी के लिये 6 अंको की यूपीआई पिन बन चुकी हैं। इस यूपीआई पिन को हमेशा गोपनीय और याद रखे। 

Note - जब भी आप Google Pay का Use करके UPI Payments करेंगे तो इस 6 अंकों की UPI PIN की जरूरत पड़ेगी। बिना यूपीआई पिन के गूगल पे से किसी भी प्रकार की पेमेंट नहीं की जा सकती हैं। 

set-upi-pin-in-google-pay


इस पोस्ट को पढ़कर आपने जाना कि "Google Pay क्या हैं ? Google Pay Account कैसे बनाये ? Google Pay Account Create करके उसमें Bank Account को Add कैसे करते हैं"। 
मैं उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। इस पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे और किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिये कमेंट करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


4 comments:

  1. Without atm Or debit card ky google pay kam nhi krega

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ काम नहीं करेगा।

      Delete
  2. Replies
    1. कमेंट करने के लिए आपका शुक्रिया।

      Delete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।