FL Studio Mobile APK Download कैसे करे,FL Studio Mobile क्या है ?

आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है.यदि आप मोबाइल से म्यूजिक बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा.इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की,कैसे आप Fl Studio Mobile APK Download कर सकते है और FL Studio Mobile वास्तव में क्या होता है.इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है.

fl-studio-mobile-apk-download-apkpure

FL Studio Mobile 3 APK Download कैसे करे,FL Studio Mobile क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?



आजकल म्यूजिक से सम्बंधित काम जैसे ऑडियो रिकॉर्डिंग,म्यूजिक कम्पोजिंग,म्यूजिक मेकिंग आदि काम Digital Audio Workstation पर होते है जिसमे हम DAW कहते है.मार्किट में बहुत सी कंपनियों के DAW उपलब्ध है.लेकिन इन कंपनियों में से Imageline कंपनी बहुत प्रसिद्ध है.इसी कंपनी के द्वारा FL Studio नाम का सॉफ्टवेयर बनाया गया है.इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप खुद का म्यूजिक आसानी से बना सकते है.


Fl Studio DAW पहले केवल Computer पर ही चलता था.जिसका मतलब है की जिसके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होता था,वह उसमे FL Studio को Download करके आसानी से अपना Music Create कर सकता था.लेकिन अब Fl Studio Mobile Version भी आ गया है.ठीक जिस प्रकार FL Studio कंप्यूटर पर चलने वाला सॉफ्टवेयर है,ठीक उसी प्रकार FL Studio Mobile का इस्तेमाल आप अपने Smartphone में कर सकते है.


Fl Studio Mobile 3 नाम का यह ऐप Audio & Music केटेगरी के अंदर आता है.इसे भी ImageLine कंपनी के द्वारा बनाया गया है.यह Apple Smartphone,Android Smartphone,Windows Smartphone सभी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर बढ़िया तरीके से काम करता है.इस कारण यदि आपके पास ऊपर बताये गए ऑपरेटिंग सिस्टम में से किसी भी पर चलाने वाले Smartphone है तो आप इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है.

Fl Studio Mobile 3 App का इस्तेमाल करके आप Multi Track Music Project बना सकते है.खुद का गाना कंपोज़ कर सकते है.Music Beats का इस्तेमाल कर सकते है.इस कारण यदि आप म्यूजिक बनाना सीखना चाहते है तो यह Mobile Application बहुत बढ़िया है.

आइये हम आपको इसमें मिलने वाले सभी फीचर की जानकारी देते है की कैसे आप इस म्यूजिक बनाने वाले ऐप का इस्तेमाल कर सकते है.

Fl Studio Mobile 3 Features - 

High quality synthesizers, sampler, drum kits & sliced-loop beats
• Step sequencer for fast percussion programming 

• Configurable virtual piano-keyboard & Drumpads

• Class compliant MIDI controller support. Play instruments and link to knobs/sliders

• MIDI file import and Export (Single-track or Multi-track)

• Audio recording, track-length stem/wav import

• Browse sample and presets with pitchable-preview 

• Pan, volume, release and attack time configurable per instrument

• High quality audio engine (input/output latency depends on your device)

• Mixer: Per-track mute, solo, effect bus, pan and volume adjustment

• Effects include: Auto Ducker, Chorus, Compressor, Limiter, Distortion, Parametric Equalizer, 
Graphic Equalizer, Flanger, Reverb, High-Pass/Low-Pass/Band-Pass/Formant (Vox) Filters, Delays, Phaser and Stereoizer to enhance your mix

• Piano roll editor to enter notes & chords or to edit recorded performances 

• Intuitive screen layout configurable to work with all screen resolutions and sizes.

• Save and load your songs, export to WAV and MP3

• Share your songs via Sync to other Mobile 3 devices / installations


इसमें आप खुद का गाना बना सकते है.उसमे इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है.सैंपल ऐड कर सकते है.ऑडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.मिडी कीबोर्ड का इस्तेमाल करके Chords & Notes Play कर सकते है.Musical Melody बना सकते है.सबसे आसान भाषा में कहे तो जब आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको Music Producer जैसी फ़ीलिंग आने लगेगी.

इसमें जब आप गाना बना ले तो उसको Mp3 फॉर्मेट में Save कर सकते है.उसके बाद आप अपने Mp3 Song को इन्टरनेट पर अपलोड करके Likes And Comment पा सकते है.इस कारण हमे यह सॉफ्टवेयर काफी पसंद आता है.अब हम आपको बताने वाले है की इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कैसे करना है.

Google Play Store से FL Studio Mobile 3 Application Download कैसे करे,Download Fl Studio 3 App Apkpure ?


एफएल स्टूडियो मोबाइल ऐप फ्री नहीं है.हमे पहले इस ऐप को खरीदना होगा उसके बाद ही हम इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल मोबाइल में कर सकते है.


यदि आपके पास Apple Iphone है तो आप Apple App Store से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है.डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे.इसकी कीमत लगभग 13 $ है.जब आप एप्पल ऐप स्टोर पर इसकी पेमेंट करेंगे उसके बाद ही आप इसे अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर पायेंगे.



यदि आप Windows 10 Phone का इस्तेमाल करते है तो आप Windows Store से FL Studio Mobile 3 Download कर सकते है.इसकी कीमत विंडोज स्टोर पर 300 रूपये है.


अब यदि आप Google Play Store से इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते है तो बहुत आसानी से ऐसा कर सकते है.

सबसे पहले आपको अपने Android Smartphone में जाकर Google Play Store को ओपन करना है.उसके बाद उसमे FL Studio Mobile लिखकर Type करना है.इसके बाद आपको यह ऐप प्ले स्टोर पर दिखाई देगी.तब आप को 300 रूपये की पेमेंट गूगल प्ले स्टोर पर करनी है.क्योकि इस ऐप की कीमत 300 रूपये है.जब तक आप 300 रूपये का भुगतान नहीं करेंगे तब तक आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.

इस ऐप को खरीदने के बाद आप Fl Studio Mobile 3 APK को अपने Smartphone में इनस्टॉल करके डाउनलोड कर सकते है और खुद का म्यूजिक बना सकते है.


यदि आप म्यूजिक बनाने को लेकर उत्साहित है और मोबाइल के माध्यम से खुद का म्यूजिक बनाना चाहते है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है.यह पोस्ट आपको कैसे लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये.इसी तरह की लेटेस्ट जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को हर दिन ओपन करते रहे.यदि Fl Studio Mobile Apk से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करे,हम आपके सभी सवालों का जबाव देने की कोशिश करेंगे.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


7 comments:

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।