चंद्रकांत देवताले - दुनिया का सबसे गरीब आदमी ( कविता,विचार )

दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है,इसके बारे में सब जानना चाहते है। लेकिन दुनिया का सबसे गरीब आदमी कौन है,इसके बारे में कोई जानना नहीं चाहता है। क्या आपने किसी अखबार में कोई सूचना पढ़ी है कि,इस संसार में सबसे गरीब आदमी कैसा है,वो जीवनयापन कैसे करता है,वो किस देश में रहता है। 

मैं दावे के साथ यह सकता हूँ कि,ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना या लेख आपको कहीं भी पढ़ने को नहीं मिलेगी। क्योकि दुनिया में गरीब बहुत है। गरीबी के ऊपर मैंने एक शायरी भी लिखी है जो कुछ इस प्रकार है - 

"बहुत सी किताबों में पढ़ने को मिलेगी,लेकिन गरीबी की कोई परिभाषा नहीं होती,
अगर इंसानियत जिंदा होती इस दुनिया में जनाब तो,दो वक़्त की रोटी के लिये किसी की जिंदगी तमाशा नहीं होती"। 

इस शायरी को लिखने का मेरा अभिप्राय केवल इतना है कि,"गरीबी" शब्द की गहराई इतनी अधिक है की उसमें कई लोगों की जिंदगी गुम हो चुकी है। किताबों में गरीबी की परिभाषा पढ़कर आप यह महसूस नहीं कर सकते है की,"गरीबी क्या है,गरीबी कैसी होती है,गरीब इंसान कैसा होता है"। 

लेकिन इंटरनेट पर मुझे hindisamay.com एक हिन्दी कवि "चंद्रकांत देवताले" जी की एक कविता पढ़ने को मिली,जिसका शीर्षक था - दुनिया का सबसे गरीब आदमी। जब मैंने उस कविता को पूर्ण रूप से पढ़ा तो मुझे अपनी लिखी शायरी "चंद्रकांत देवताले" जी की कविता के सामने बहुत छोटी लगने लगी। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं केवल उनकी कविता ही आपके साथ शेयर करने वाला हूँ। 

duniya-ka-sabse-garib-aadmi-hindi-kavita-Chandrakant-Devtale

दुनिया का सबसे गरीब आदमी - चंद्रकांत देवताले जी की हिन्दी कविता 


यदि आप भी जानना चाहते है कि,दुनिया का सबसे गरीब आदमी कौन है तो आप इस कविता को पूर्ण रूप से जरूर पढे। 

"दुनिया का सबसे गरीब आदमी
दुनिया का सबसे गैब इनसान
कौन होगा
सोच रहा हूँ उसकी माली हालत के बारे में
नहीं! नहीं!! सोच नहीं
कल्पना कर रहा हूँ
मुझे चक्कर आने लगे हैं
गरीब दुनिया के गंदगी से पते
विशाल दरिद्र मीना बाजार का सर्वे करते हुए
देवियों और सज्जनों
'चक्कर आने लगे हैं'
यह कविता की पंक्ति नहीं
जीवनकंप है जिससे जूझ रहा इस वक्त
झनझना रही है रीढ़ की हड्डी
टूट रहे हैं वाक्य
शब्दों के मलबे में दबी-फँसी मनुजता को
बचा नहीं पा रहा
और वह अभिशप्त, पथरी छायाओं की भीड़ में
सबसे पीछे गुमसुम धब्बे-जैसा
कौन-सा नंबर बताऊँ उसका
मुझे तो विश्व जनसंख्या के आँकड़े भी
याद नही आ रहे फिलवक्त
फेहरिस्तसाजों को
दुनिया के कम-से-कम एक लाख एक
सबसे अंतिम गरीबों की
अपटुडेट सूची बनाना चाहिए
नाम, उम्र, गाँव, मुल्क और उनकी
डूबी-गहरी कुछ नहीं-जैसी संपति के तमाम
ब्यौरों सहित
हमारे मुल्क के एक कवि के बेटे के पास
ग्यारह गाड़ियाँ जिसमें एक देसी भी
जिसके सिर्फ चारों पहियों के दाम दस लाख
बताए थे उसके ऐश्वर्य-शानो-शौकत के एक
शोधकर्ता ने
तब भी विश्व के धन्नासेठों में शायद ही
जगह मिले
और दमड़ीबाई को जानता हूँ मैं
गरीबी के साम्राज्य के विरत रूप का दर्शन
उसके पास कह नहीं पाऊँगा जुबान गल
जाएगी
पर इतना तो कह सकता हूँ वह दुनिया की
सबसे गरीब नहीं
दुनिया के सत्यापित सबसे धनी बिल गेट्स
का फोटो
अखबारों के पहले पन्ने पर
उसी के बगल में जो होता
दुनिया का सबसे गरीब का फोटू
तो सूरज टूट कर बरस पड़ता भूमंडलीकरण
की तुलनात्मक हकीकत पर रोशनी डालने के
लिए
पर कौन खींचकर लाएगा
उस निर्धनतम आदमी का फोटू
सातों समुंदरों के कंकड़ों के बीच से
सबसे छोटा-घिसा-पिटा-चपटा कंकड़
यानी वह जिसे बापू ने अंतिम आदमी कहा था
हैरत होती है
क्या सोचकर कहा होगा
उसके आँसू पोंछने के बारे में
और वे आँसू जो अदृश्य सूखने पर भी बहते
ही रहते हैं
क्या कोई देख सकेगा उन्हें
और मेरी स्थिति कितनी शर्मनाक
न अमीरों की न गरीबों की गिनती में
और मेरी स्थिति कितनी शर्मनाक
न अमीरों की न गरीबों की गिनती में
मैं धोबी का कुत्ता प्रगतिशील
नीचे नहीं जा सका जिसके लिए
लगातार संघर्षरत रहे मुक्तिबोध
पाँच रुपए महीने की ट्यूशन से चलकर
आज सत्तर की उमर में
नौ हजार पाँच सौ वाली पेंशन तक
ऊपर आ गया
फिर क्यों यह जीवनकंप
क्यों यह अग्निकांड
की दुनिया का सबसे गरीब आदमी
किस मुल्क में मिलेगा
क्या होगी उसकी देह-संपदा
उसकी रोशनी, उसकी आवाज-जुबान और
हड्डियाँ उसकी
उसके कुचले सपनों की मुट्ठीभर राख
किस हंडिया में होगी या अथवा
और रोजमर्रा की चीजें
लता होगा कितना जर्जर पारदर्शी शरीर पर
पेट में होंगे कितने दाने
या घास-पत्तियाँ
उसके इर्द-गिर्द कितना घुप्प होगा
कितना जंगल में छिपा हुआ जंगल
मृत्यु से कितनी दुरी पर या नजदीक होगी
उसकी पता नहीं कौन-सी साँस
किन-किन की फटी आँखों और
बुझे चेहरों के बीच वह
बुदबुदा या चुगला रहा होगा
पता नहीं कौन-सा दृश्य, किसका नाम
कोई कैसे जान पाएगा कहाँ
किस अक्षांश-देशांश पर
क्या सोच रहा है अभी इस वक्त
क्या बेहोशी में लिख रहा होगा गूँगी वसीयत
दुनिया का सबसे गरीब आदमी
यानि बिल गेट्स की जात का नही
उसके ठीक विपरीत छोर के
अंतिम बिंदु पर खासता हुआ
महाश्वेता दीदी के पास भी
असंभव होगा उसका फोटू
जिसे छपवा देते दुनिया के सबसे बड़े
धन्नासेठ के साथ
और उसका नाम
मेरी क्या बिसात जो सोच पाऊँ
जो होते अपने निराला-प्रेमचंद-नागार्जुन-मुक्तिबोध
या नेरुदा तो संभव है बता पाते
उसका सटीक कोई काल्पनिक नाम
वैसे मुझे पता है आग का दरिया है गरीबी
ज्वालामुखी है
आँधियों की आँधी
उसके झपट्टे-थपेड़े और बवंडर
ढहा सकते हैं
नए-से-नए साम्राज्यवाद और पाखंड को
बड़े-से-बड़े गढ़-शिखर
उडा सकते पूँजी बाजार के
सोने-चाँदी-इस्पात के पुख्ता टीन-टप्पर
पर इस वक्त इतना उजाला
इतनी आँख-फोड़ चकाचौंध
दुश्मनों के फरेबों में फँसी पत्थर भूख
उन्हीं की जय-जयकार में शामिल
धड़ंग जुबानें
गाफिल गफलत में
गुणगान-कीर्तन में गूँगी
और मैं तरक्की की आकाशगंगा में
जगमगाती इक्कीसवीं सदी की छाती पर
एक हास्यास्पद दृश्य
हलकान दुनिया के सबसे गरीब आदमी के वास्ते"

ऊपर आप जो कविता पढ़ कर आये है वो रचना चंद्रकांत देवताले जी ने लिखी थी जो एक हिन्दी कवि थे। उनका जन्म 7 नवंबर 1936, जौलखेड़ा, बैतूल (मध्य प्रदेश) में हुया था। उनको अपनी रचना के लिये मुक्तिबोध फेलोशिप, माखनलाल चतुर्वेदी कविता पुरस्कार, मध्य प्रदेश शासन का शिखर सम्मान, सृजन भारती सम्मान, कविता समय पुरस्कार भी मिले थे। 14 अगस्त 2017 को उनका निधन हुया था। 

आप उनकी कविता को पढ़कर आसानी से अंदाजा लगा सकते है की दुनिया का सबसे गरीब आदमी कौन है। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


2 comments:

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।