Home Music Recording Studio कैसे बनाये,हिन्दी में जानकारी

Home Music Recording Studio Setup कैसे करे,घर पर म्यूजिक कैसे बनाये,यदि आपको भी इन सवालों के जबाव चाहिए तो आज की make music केटेगरी की पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े,क्योकि इस पोस्ट में Amojeet ब्लॉग इस topic पर पूरी इनफार्मेशन आपसे साँझा करने जा रहा है.

आजकल म्यूजिक बनाने में बहुत सी technology का इस्तेमाल किया जाता है,जब आप इन म्यूजिक technology को सीख जाएँगे तो आप अपने घर पर ही म्यूजिक बना सकते है,यानि की अपना गाना रिकॉर्ड कर सकते है.मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ कि,आजकल म्यूजिक बनाना बहुत ही आसान हो चुका है.

बहुत से music recording software आ गये है,जिनसे अपना खुद का गाना रिकॉर्ड करना बहुत ही आसान हो गया है,जब हम किसी bollywood song,punjabi songs या कुछ भी other zones songs सुनते है,तो हमारी भी चाहत होती है की काश मेरा भी गाना इतना अच्छा बन सके.

यदि आपको सिंगिंग आती है,आप अच्छा गीत लिख सकते है,या फिर आपका कोई दोस्त आपका साथ दे सकता है,तो आप अपने घर पर ही एक म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो open कर सकते है,जिससे आप bollywood की तरह अपने गानों को अच्छे से म्यूजिक के साथ ready कर सकते है.

home-music-recording-studio-kaise-banaye


इस पोस्ट में हमने music technology related,music making softwares ,music making things आदि का बहुत ही बढ़िया विवरण किया है,जिससे आप म्यूजिक related knowledge को improve कर सकते है.
तो आपको आज की पोस्ट में म्यूजिक कैसे बनाये,home म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे सेटअप करे आदि सवालों के जबाव आसानी से मिल जायेगा तो आइये start करते है,आज की music related ब्लॉग पोस्ट.

होम म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टुडियो सेटअप कैसे करते है ?


सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की म्यूजिक बनाने के लिए आपको कितनी चीजो की ज़रूरत होगी,उनका इस्तेमाल कैसे करते है.इस कारण हमने एक लिस्ट के रूप में घर पर म्यूजिक रिकॉर्ड करने के लिए ज़रूरी music related चीजो की लिस्ट बनायीं है,जिसमे music related accessories,music making सॉफ्टवेयर आदि की जानकारी share की है.

यह चीजे कुछ इस प्रकार है,जो आपकी घर पर ही खुद का गाना बनाने में मदद करेंगी.यदि आप इन चीजो का मतलब नहीं जानते तो भी आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है,हम आपको सभी म्यूजिक related जानकारियों से परिचित करवायंगे.

  • 1 - Computer या Laptop
  • 2 - Music Making Software ( Digital Audio Workstation )
  • 3 - Microphone
  • 4 - Audio Interface
  • 5 - Midi keyboard
  • 6 - Vst Plugin
  • 7 - Some Other Music Software
  • 8 - समय व मेहनत
तो दोस्तों यह थी कुछ music equipment की लिस्ट जो आपकी music recording स्टूडियो बनाने में हेल्प करेगी.अब हम आपको इन चीजो का इस्तेमाल ,इनका मतलब,इनकी कीमत सभी की जानकारी देने जा रहे है,जिसकी मदद से आप इन चीजो को अच्छे से समझ कर अपने बजट से हिसाब से जा सस्ता music recording स्टूडियो घर पर ही setup कर सके,और music अपना गाना बना सके.

1- Computer या laptop - आजकल technology के बढ़ते प्रभाव के कारण बहुत से काम computer द्वारा होने लग गये है,हमारा music create करने का काम भी इनके द्वारा ही किया जायेगा.इसके लिए आपको एक computer /लैपटॉप की ज़रूरत होगी,क्योकि हम म्यूजिक computer के द्वारा ही बना पाएंगे,अपना गाना रिकॉर्ड कर पाएंगे.

म्यूजिक स्टूडियो के लिए आप  कम से कम  2GB RAM, 250/500 GB HARDSISK, DUAL CORE प्रोसेसर , 2-3 USB पोर्ट वाले computer या लैपटॉप को खरीद ले. ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज / मैक / लिनक्स  कोई भी चल जायेगा . और यदि आप के पास पुराना कंप्यूटर है तो आप उस का भी उपयोग कर सकते हो उसमे आप छोटे साइज़ वाले म्यूजिक सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हो.

 2 -Digital Audio Workstation - म्यूजिक सॉफ्टवेयर- दोस्तों हम कंप्यूटर / लैपटॉप मे जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग म्यूजिक बनाने के लिए करते है , उस सॉफ्टवेयर को digital audio workstation , शोर्ट मे daw कहते है.  daw कई प्रकार के होते है, इनमे हम अपना सोंग रिकॉर्ड, instruments रिकार्ड्स, audio मिक्सिंग व म्यूजिक तैयार करते है, म्यूजिक कम्पोजिंग,mastering etc.यह सॉफ्टवेयर paid व फ्री दोनों प्रकार के होते है.paid version हमे buy करना होता है, जबकि फ्री version हम फ्री मे डाउनलोड कर सकते है.

हम आपको दोनों फ्री व paid daw के बारे मे जानकारी देते है, अधिकांश daw फ्री नहीं होते है ,लेकिन कुछ कंपनीयों ने home music producers के लिए फ्री digital audio workstation जारी किये है,जिनको हम computer / लैपटॉप में इनस्टॉल कर सकते है.

popular paid daw है flstudio, reaper,logic pro, cubase, abten live,sonar, others है . इनको आप फ्री मे डाउनलोड नहीं कर सकते है, आपको इनका फुल version buy करना पढता है, पर आप इनका trail version डाउनलोड कर सकते हो जो some days के लिए फ्री होता है और बाद मे आपको इनका फुल version buy करना होता है.इनकी कीमत काफी जयादा होती है, इस लिए हम आपको सलाह देते है की आप फ्री version daw का उपयोग करे.

सबसे अच्छे free daws की लिस्ट भी हम अपनी अगली music related ब्लॉग पोस्ट में जारी करेंगे,जिससे आपको बहुत ही हेल्प होगी.फ्री daw है audacity,zynewave podium free,tracktion t6 daw,mulab free version, mixcraft free version and many others.इनमे सबसे अच्छा tracktion t6 daw है , जो अवार्ड विनिंग,हाई लेवल, फुल version फ्री है.इसमें आप म्यूजिक इंडस्ट्री जेसा म्यूजिक बना सकते हो.tracktion t6 daw भी paid था , पर अब  tracktion कंपनी ने इस daw को सभी म्यूजिशियन के लिए फ्री कर दिया है. इसे आप मैक /विंडोज /लिनक्स / ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड कर सकते हो. यह एक अच्छी खबर है.

Audacity म्यूजिक स्टार्ट करने वालो के लिए बेस्ट है, आप अपनी म्यूजिक बनाने की यात्रा audacity से स्टार्ट कर सकते हो .अब आपको digital audio workstation की जानकारी प्राप्त हो चुकी है.

3 – Microphone [ माइक्रोफोन] -- होम म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के लिए अच्छे microphone की जरुरत होती है,इस कारण आपको पहले microphone की कुछ बेसिक जानकारी होनी चाहिए microphone दो प्रकार के होते है मोटे तौर पर. एक होता है डायनामिक्स और एक होते है कंडेंसर microphone. इन दोनों microphone मे डिफरेंस होता है. डायनामिक्स microphone सस्ते  होते है जबकि कंडेंसर microphone महंगे होते है.

क्योकि कंडेंसर microphone स्टूडियो मे use  होते है और यह बहुत छोटी आवाज़ को भी  रिकॉर्ड कर लेते है,इन कंडेंसर microphone के लिए पहले स्टूडियो को विंडशील्ड ,परदे लगाकर नॉइज़ फ्री करना होता है और इसमे खर्चा काफी हो जाता है.

जबकि डायनामिक microphone केवल ऊँची या मुख्य आवाज़ को ही record करते है, और यह सस्ते भी होते है.कंडेंसर microphone स्टूडियो मे जबकि डायनामिक्स microphone  स्टेज परफॉरमेंस, लाइव सिंगिंग मे काम आते है. हम आपको सलाह देते है की आप म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट रिकॉर्ड करने के लिए अपना सोंग रिकॉर्ड करने के लिए वो भी घर पर रिकॉर्ड करने के लिए डायनामिक्स microphone का उपयोग करे.




क्योकि घर पर किसी न किसी प्रकार की आवाज़ आती रहती है,और जब आप घर पर कंडेंसर microphone से अपना गीत रिकॉर्ड करोगे तो काफी अधिक नॉइज़ भी रिकॉर्ड हो जाती है,  जिस से आपका गीत रिकॉर्डिंग साफ़ नहीं होगा, जबकि डायनामिक्स microphone केवल ऊँची आवाज़ को रिकॉर्ड करेगा,क्योकि डायनामिक्स microphone कम आवाज़ वाली नॉइज़ को इग्नोर कर देता है और केवल ऊँची,मुख्य आवाज़ को  ही रिकॉर्ड करता है.

अब आप अपना माइक्रोफोन सेलेक्ट कर सकते हो,यदि आप के पास कुछ पैसे है तो आप अपने घर के किसी कमरे को स्टूडियो रूम बना सकते हो और कंडेंसर microphone का उपयोग कर सकते हो, और यदि आप के पास कम पैसे है तो आप डायनामिक माइकउपयोग कर सकते हो. इन microphone की कीमत 100 रुपए से लाखो तक हो सकती है.


4- Audio Interface [ ऑडियो इंटरफ़ेस] - audio interface एक हार्डवेयर डिवाइस होता है, जिसमे हम अपने microphone, इलेक्ट्रॉनिक्स instruments को wires से audio interface से कनेक्ट करते है और audio interface को कंप्यूटर/लैपटॉप से कनेक्ट करते है और रिकॉर्डिंग करते है.audio interface का मुख्य काम हमारे द्वारा रिकॉर्ड की हुयी आवाज़ को साफ़ करके,उसकी आवाज़ को साफ़ करके कंप्यूटर/लैपटॉप मे भेजना होता है,जिससे हम रिकॉर्ड की हुयी आवाज़ ध्वनि की शानदार quailty प्राप्त कर सकते है.इन audio interface की कीमत 6000 रुपये से लेकर काफी अधिक होती है.

यह महंगे होते है और जो नए म्यूजिशियन है, सिंगर है और जिनके पास पैसा कम  है इसको खरीदने के लिए वो इन audio interface के बिना भी microphone को सीधा लैपटॉप मे / कंप्यूटर मे कनेक्ट कर सकते है,इसके लिए आपको usb से कनेक्ट होने वाले microphone खरीदने पड़ेगे.
usb microphone मे जो तार आती है उसका एक सिरा microphone से कनेक्ट होता है और उसका दूसरा सिरा लैपटॉप/कंप्यूटर मे usb पोर्ट मे कनेक्ट होता है.

5- मिडी कीबोर्ड [ midi keyboard –] - इसका पूरा नाम है musical instrument digital interface midi keyboard एक काली व सफ़ेद keys वाला keyboard होता है जिसको usb से लैपटॉप /कंप्यूटर मे कनेक्ट करते है.मैं आपको बताता हूँ की midi keyboard केसे काम करता है,हम daw digital audio workstation के बारे मे ऊपर जानकारी प्राप्त करके आये है.

इन म्यूजिक software मे virtual म्यूजिक instruments होते है, जेसे गिटार , वायलिन etc.इन म्यूजिक सॉफ्टवेयर मे जो virtual instrument होते है उनको हम इस midi keyboard की काली व सफेद keys को दबाकर चला सकते है और अपनी मन चाही धुन, तैयार कर सकते है.इन keyboard से हम किसी भी  virtual instrument को प्ले कर सकते है,और अपने गाने के हिसाब से धुन तैयार कर सकते है.

उदाहरण के लिए यदि अपने एक song को daw मे रिकॉर्ड किया है और आप चाहते है की इस गाने के साथ गिटार भी प्ले हो तो,आप daw म्यूजिक सॉफ्टवेयर मे गिटार virtual instrument को सेलेक्ट करके midi keyboard से गिटार को प्ले कर सकते हो, इस से आप अपने गाने मे virtual गिटार की धुन को भी चला सकते है.midi keyboard की कीमत 4000 रुपए से लेकर काफी महंगी होती है.

6 -  VST PLUGIN - VST PLUGIN का पूरा नाम है virtual studio technology.आप daw [ म्यूजिक सॉफ्टवेयर ] मे जिस वर्चुअल instruments, bass,synth का उपयोग करोगे वो सारे virtual instrument vstplugin कहलाते है, vst plugin मे instruments,audio इफेक्ट्स जेसे plugin होते है जिनका उपयोग कर हम म्यूजिक तेयार करते है.सभी daw के साथ यह vst plugin साथ नहीं आते हम इनको इन्टरनेट से डाउनलोड करना होता है, कई vst plugin खरीदने पड़ते है कई free होते है.
7 – others softwares - जब आप म्यूजिक बनाना सीखते हो तो आपको कुछ अन्य softwares की जरुरत पड़ेगी जो, आपके म्यूजिक softwares के साथ काम करेगे . इस कारण  हम जल्द ही others softwares की पूर्ण जानकारी वाली पोस्ट पब्लिश करेंगे.

8 - समय व मेहनत - कंप्यूटर / लैपटॉप पर म्यूजिक तैयार करने के लिए काफी समय की जरुरत होती है.इस कारण आपको अपनी दिनचर्या से कुछ समय म्यूजिक के लिए निकलना होगा.क्योकि एक अच्छा म्यूजिशियन बनने के लिए आपको काफी मेहनत व प्रक्टिस की जरुरत होती है. इस कारण मेहनत करते रहिये हम आपकी म्यूजिक यात्रा मे आपके साथ है. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमसे सम्पर्क करे, हम आपकी हर संभव मदद करेगे.

मैं आशा करता हूँ की आपको म्यूजिक कैसे बनाये,घर पर खुद का गाना रिकॉर्ड कैसे करे ,होम म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेटअप कैसे करे,आदि सवालों के जबाव इस पोस्ट में मिल गये होंगें.यदि फिर भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट ज़रूर करे.हम आपकी हेल्प ज़रूर करेंगे.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


19 comments:

  1. सहायता करना ही पुण्य का काम है जय बम बम भोले

    ReplyDelete
  2. Sir studio ke saman me kitna kharch aata hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. यह आप पर निर्भर करता है वैसे म्यूजिक स्टूडियो बनाने के लिए आप 10 हजार रूपये से शुरुवात कर सकते है.प्रोफेशनल म्यूजिक स्टूडियो पर लाखो रुपए खर्च हो जाते है लेकिन शुरुवात में आप 10 हजार रूपये से भी म्यूजिक बनाना शुरू कर सकते है.

      Delete
  3. बहुत अच्छी जानकारी आप के द्वारा दी गई
    संगीत की दुनिया में कदम रख रहे नये लोगों के लिए

    ReplyDelete
  4. Sir lekin singer ko music kaise sunae dega bina headfones ke aur headfones ko kaise connect karenge taki music bhi sunae de

    ReplyDelete
    Replies
    1. Audio Interface Computer Se Connect Hoga.
      Audio Interface Ke Saath Microphone Connect Karke Computer Me Voice Recording hogi.
      Audio Interface Me Headphone Lagane Ke Liye EK Headphone Monitoring Jack bhi Hoga Usme Aap Headphone Ko Connect Kar Sakte Hai.Aur Gana Record Karkte Samay Music Bhi Sun Sakte Hai.

      Delete
  5. Hlo sir kya hum windows 7 me song recording kr skte hain

    ReplyDelete
  6. Dhanyawad sir par kyaa 30000me Ghar mein hi aaccha studio Khul sakta hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ,बिल्कुल खुल सकता है।

      Delete
  7. Sir punjabi gano wale jiss studio ka upyog krte h vo studio kitne lakh ka hota h btaye plz

    ReplyDelete
    Replies
    1. इसी प्रकार का स्टुडियो होता है।

      Delete
  8. mai bro singing aur thoda bahut rapp vagerah bhi karta hu. mujhe apne studio setup shuruati jaruri chizo ke bare m janana tha.vo tumse pta chali. iske liye thnx.

    ReplyDelete
  9. नमस्कार सर जी
    मैं एक अच्छा स्टूडियो खोलना चाहता हूँ
    कृपया मुझे सटीक सलाह देने की कृपा करें
    मैंने आपका लेख पढ़ा बहुत अच्छा लगा
    मैं यह निर्णय लेने में असमर्थ हो रहा हूँ कि फिल्मों जैसी क्वालिटी के लिए मैं कौन सा इंटरफेस खरीदूँ और कितने का खरीदूँ जो अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग हो
    मुझे ईश्वर सेे गीत लिखने का और गाने का शौभाग्य प्राप्त हुआ है
    अगर आपकी कुछ सहायता मिल जाए
    तो मैं भी अपनी कला का दुनियाँ के सामने प्रदर्शन कर सकूँगा

    ReplyDelete
  10. इंटरफ़ेस आपके बजट पर निर्भर करता हैं। वैसे आप Focusrite Scarlett, PreSonus ब्रांड का खरीद सकते हैं। इंटरफ़ेस की कीमत हजारों से लेकर लाखों में होती हैं।

    ReplyDelete
  11. Sr ise padne k bd music studio se related information Mili
    Sr Apne bhut acche se sbhi ko jankari prapt krwayi h hme or hr ek chij k bare me detail me smjhaya h
    Thnk u sr

    ReplyDelete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।