Top 3 Free Audio Production Software ( म्यूजिक बनाने के सॉफ्टवेयर )

आप सभी का Amojeet ब्लॉग पर स्वागत है,इस पोस्ट में हम आपको digital audio workstation softwares की जानकारी देंगे,जिनसे आप अपने computer पर आसानी से म्यूजिक बना सकते है.यह म्यूजिक सॉफ्टवेयर आप निशुल्क डाउनलोड कर सकते है.Top 3 Free Daw,म्यूजिक बनाने के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े,क्योकि यदि आप म्यूजिक बनाने में interest रखते है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम में आने वाली है.

इन डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके हम डिजिटल तरीके से ऑडियो produce कर सकते है.म्यूजिक बनाने से संबंधित दूसरे काम जैसे audio mixing,mastering,vocal recording,midi tones structure आदि कर सकते है.यानि की हम digital तरीके से जिस सॉफ्टवेयर के द्वारा audio produce करते है,उसको डिजिटल ऑडियो workstation कहते है.

हमने पिछली म्यूजिक related ब्लॉग पोस्ट में घर पर म्यूजिक कैसे बनाये,घर पर song रिकॉर्ड कैसे करे,उससे related जानकारी साँझा की थी.आज हम कुछ steps आगे आते है और जानते है की म्यूजिक बनाने के लिए अच्छे softwares कोनसे है और इनको डाउनलोड कैसे करते है.

डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन बहुत सी कंपनिया बनाती है,जिनमे से ज़्यादातर music software हमे खरीदने पड़ते है.यह बहुत ही महंगे होते है,लेकिन यदि आपके पास पैसो की समस्या है और आप digital audio workstation buy नहीं कर सकते तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है,क्योकि आज की पोस्ट में आपको free music recording software daw की जानकारी दी जाएगी.जिससे आप आसानी से pro quality म्यूजिक बना सकते है.

Audio-production-software-Music-Banane-Ke-Software
फ्री daws बहुत है,पर दोस्तों इनमे से लगभग 80% daws मे कंपनिया जो इन daws को बनाती है,वे इन डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन में काफी features को lock कर देती है.जिससे हम उन features का उपयोग नहीं कर पाते है, कंपनिया ऐसा इसलिए करती है की हम उन lock features का इस्तेमाल करने के लिए उस कंपनी का महंगे daw को खरीदे.

क्योकि कंपनी उस महंगे daw मे हमे सभी features देती है. कंपनिया फ्री daws मे  limit तय कर देती है जैसे कि, no support vst plugin or support only 2 or 4 vst plugin in one music projects,crash software,not work offline,3 music projects only.


तो इन सभी सवालों,परेशानियों के हल के लिए  हम आपको उन 3 daws के बारे मे बताते है,जो फ्री है और उनमे features को lock नहीं किया गया है जिससे हम उनमे unlimited vst plugin ka use kar sakte hai,offline kaam kar sakte hai,unlimited music projects create कर सकते है.


यह सॉफ्टवेयर full version फ्री है,आपको किसी भी प्रकार से pay करने की कोई ज़रूरत नहीं है,और ना ही इनकी कोई limit है की यह इतने कुछ दिन काम करेगा और उसके बाद आपको इसका pro version डाउनलोड करना होगा.यानि की यह digital audio workstation पूरी तरह से free full version है,क्योकि हम trial version daw की जानकारी आज की पोस्ट में साँझा नहीं करेंगे.


इन बेस्ट quality वाले top 3 digital audio workstation से आप आसानी से घर पर ही म्यूजिक रिकॉर्ड कर सकते हो,अपने song की रिकॉर्डिंग कर सकते हो,मिक्सिंग आदि सभी म्यूजिक related काम कर सकते हो,तो आइये जानकारी प्राप्त करते है इन म्यूजिक बनाने वाले फ्री digital audio workstation softwares की.

Top 3 DAW music सॉफ्टवेयर म्यूजिक बनाने के लिए


यदि हम टॉप 3 डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन म्यूजिक softwares की बात करे तो उसमे audacity सॉफ्टवेयर का नाम सबसे पहले आता है,उसके बाद zynewave podium free version daw का नाम व उसके बाद tracktion T6 digital audio workstation आता है.इसमें मेरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला audacity है.नीचे हमने इनके बारे में पूरी जानकारी share की है जैसे कि इनमे क्या features है,यह windows computer में इनस्टॉल होंगे या नहीं,इन म्यूजिक बनाने के softwares का साइज़ कितना है.


1 – Audacity -- Basic Digital Audio workstation


दोस्तों जब हम एक म्यूजिक सॉफ्टवेयर में काम करना शुरू करते है तो हमे काफी features का इस्तेमाल करने का ज्ञान नहीं होता है.इस कारण हमे परेशानी का सामना करना  पड़ता है,इस कारण audacity से अपने music projects की शुरुवात  करने से आपको काफी features की जानकारी का ज्ञान प्राप्त होता है,क्योकि  audacity एक simple पर powerfull सॉफ्टवेयर है,इसमे हम vocal रिकॉर्डिंग , instruments रिकॉर्डिंग और इनकी मिक्सिंग जैसे काम आसानी से  कर सकते है.
इसकी सबसे अच्छे बात यह है की यह नए व पुराने दोनों प्रकार के computers या laptops पर इस्तेमाल किया जा सकता है.क्योकि यह computer system पर ज्यादा load नहीं लेता है.



audacity-free-audio-workstation-software


audacity मे आपको simple screen interface मिलता है,जिसमे हम आसानी से अपने म्यूजिक से related काम कर सकते है. यह म्यूजिक सॉफ्टवेयर बिलकुल फ्री है,  audacity vst plugin को support करता है, इसका मतलब है की आप आसानी से audio effects वाले vst plugins का इस्तेमाल इसमें कर सकते हो,इसमें आसानी से microphone सेटअप हो जाता है.


एक simple audio रिकॉर्डर से audacity लाख गुणा अच्छा और बेस्ट सॉफ्टवेयर है.इसका इस्तेमाल करने से आपको सभी audio effects की जानकारी प्राप्त होती है और इसमें आपको पहले से ही काफी vst plugins मिलते है.इसका साइज़ केवल 27 mb है.


यदि अभी तक अपने किसी daws को नहीं उपयोग किया तो आपके लिए audacity बेस्ट option है.मैंने भी अपनी म्यूजिक बनाने की शुरुवात audacity से की थी.audacity windows/mac/linux तीनो ऑपरेटिंग system के लिए उपलब्ध है.

2 - zynewave podium free version digital audio workstation



zynewave podium फ्री भी एक बेस्ट फ्री digital audio वर्कस्टेशन है,यह एक अच्छा daw है.zynewave podium दो daws है, एक इसका  फुल version है जो लगभग 55 डॉलर का है,और दूसरा इसका फ्री version है, फ्री version मे फुल version की तुलना मे कुछ features कम ज़रूर है लेकिन फिर भी यह फ्री version vst plugin को support करता है, आप जितने चाहे उतने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स इसमें बना सकते हो. इसका भी इंटरफ़ेस सिंपल है, आप आसानी से इसमें audio मिक्सिंग, रिकॉर्डिंग,mastering जैसे काम कर सकते हो.इसका साइज़ कम होने के कारण इसका इस्तेमाल पुराने व छोटे computers में भी किया जा सकता है.



zynewave-podium-free-music-software



zynewave podium फ्री एक powerfull daw है.आप इसमें काफी अच्छे quality वाले म्यूजिक को तैयार कर सकते हो,आप audacity के बाद इस daw का उपयोग कर सकते हो और अपने म्यूजिक की quality को improve कर सकते हो.audio effects,vst plugin,midi keyboard को आसानी से आप इस daws में उपयोग कर सकते हो.zynewave podium फ्री केवल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है.इसका साइज़ 16 mb है.



3 - Tracktion T6 digital audio workstation -----



Tracktion T6 एक बहुत ही अच्छा pro quality का डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन है.यह daw भी 60 डॉलर का था पर अब tracktion कंपनी द्वारा इसे बिलकुल फ्री कर दिया है.यह daw फुल version वाला है, इसमें किसी भी प्रकार के features को lock नहीं किया है.


आप इसका फुल version फ्री मे आसानी से डाउनलोड कर सकते है.मैं भी अब इस daw का उपयोग कर रहा हूँ.यह daw vst plugins को support करता है,फुल audio रिकॉर्डिंग और editing,mixing,mastering,midi keyboard support करता है.यह कम्पलीट फ्री version  daw,हाई quality का म्यूजिक produce करने वाला daw है.आपके म्यूजिक प्रोजेक्ट्स को यह और बेहतर करने में आपकी यह म्यूजिक बनाने का सॉफ्टवेयर बहुत मदद करेगा.
digital-audio-workstation


tracktion t6 daw महंगे daws के बराबर ही काम करता है,इसमें आपको simple vst plugin साथ में ही मिलते है और इसका साइज़ केवल 10 mb का है,10 mb साइज़ मे आपको सबसे बेहतर म्यूजिक इंडस्ट्री जैसा म्यूजिक तैयार करने वाला daw मिल रहा है और वो भी बिलकुल फ्री.

सीधी भाषा में Tracktion T6 एक प्रोफेशनल डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन है.यह विंडोज/ mac /लिनक्स तीनो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है.आप अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.

Update -अब Tracktion T7 भी फ्री में उपलब्ध है।

तो हम आशा करते है की आपको आज की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.आपका कोई भी सवाल या विचार हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स द्वारा कमेंट करके हमसे साँझा कर सकते है.इसी तरह की  make music केटेगरी की posts को पढने के लिए आप नीचे email सब्सक्राइब बॉक्स में जाकर अपना email address ज़रूर सब्सक्राइब कर ले,जिससे आप तक email द्वारा हर एक new update आसानी से पहुंचाई जा सके.

Top 3 Free Daw,म्यूजिक बनाने के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर पोस्ट को share करना न भूले.हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे अगली पोस्ट में मिलते है,अपना ख्याल रखे Smile.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


2 comments:

  1. Audio taknik ke kon kon se sadhan hai or unki taknik ka paryog kese hoga pls send or audio ke sath video sadhan or taknik pr bhi blog bnade thanks

    ReplyDelete
    Replies
    1. Music Production सीखने के लिए आप यूट्यूब पर DEV NEXT Level और Drishticone Production के चैनल Subscribe कर लीजिये। आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगी।

      Delete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।