मुझे पिछले 4 साल से म्यूजिक से बहुत लगाव हो गया है.वैसे मैं अभी कोई प्रोफेशनल म्यूजिक प्रोडूसर तो नहीं हूँ लेकिन मैंने म्यूजिक प्रोडक्शन के बारे में काफी कुछ सीखा है.मैंने जो कुछ भी म्यूजिक बनाने से सम्बंधित सीखा है उसको मैं इस ब्लॉग पर शेयर करता रहता हूँ.इस आर्टिकल में मैंने Music Making Software Complete List बनायीं है.
इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ बेहतरीन म्यूजिक बनाने वाले सॉफ्टवेयर की जानकारी देने वाला हूँ.आजकल Music Industry में सभी प्रकार का म्यूजिक इन सॉफ्टवेयर पर ही बनाया जाता है.यदि आप भी इस म्यूजिक बनाने वाले सॉफ्टवेयर को सीख लेते है तो आप खुद का म्यूजिक बना सकते है.खुद का गाना कंपोज़ करके उसमे म्यूजिक बनाकर रिलीज कर सकते है.जिससे आप Singer या Music Producer बन सकते है.लेकिन मेहनत का कोई अंत नहीं होगा और आपको मेहनत करनी होगी.
वैसे तो म्यूजिक बनाने के बहुत से सॉफ्टवेयर है जिनको Digital Audio Workstation ( DAW ) कहा जाता है.लेकिन इस पोस्ट में हम आपको सभी फ्री सॉफ्टवेयर और पेड सॉफ्टवेयर की जानकारी देने वाले है.तो आइये म्यूजिक बनवाने वाले सॉफ्टवेयर की बात करते है.
सबसे पहले हम जो सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध है,उसकी जानकारी देने वाले है.उसके बाद हम उन सॉफ्टवेयर की बात करेंगे जिनका इस्तेमाल करने के लिए आप उस सॉफ्टवेयर का लाइसेंस खरीदना होगा.
Free Music Making Software List -
1 - Audacity - ऑडेसिटी सॉफ्टवेयर एक बिल्कुल फ्री ऑडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है.इसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर पर बिल्कुल फ्री में अपनी आवाज़ बेहतर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते है और उसमे बेहतरीन Effects लगाकर रिकॉर्ड की गयी आवाज़ को बेहतर कर सकते है.
2 - Tracktion T7 - इस सॉफ्टवेयर का मैं अभी भी इन्स्तेमाल करता हूँ.यह एक कम्पलीट फ्री म्यूजिक बनाने का सॉफ्टवेयर है.जिसमे आप अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करने से लेकर खुद का Music Create कर सकते हो.मैं इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके काफी म्यूजिक बना चुका हूँ.
3 - LMMS - यह भी म्यूजिक बनाने का अच्छा सॉफ्टवेयर है.इसमें आप म्यूजिक बनाने का काम शुरू कर सकते है.इसे सीखने के लिए इन्टरनेट पर आपको काफी फ्री tutorials भी मिल जायेंगे.
4 - Cakewalk by BandLab - यह SONAR कंपनी के द्वारा बनाया गया एक Powerful सॉफ्टवेयर है.इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसे सीखना होगा.क्योकि जब मैंने इसे पहली बार अपने कंप्यूटर सिस्टम में इनस्टॉल किया था तो मुझे कुछ समझ में ही नहीं आया क्योकि इसमें बहुत ज्यादा Advance Features Interface देखने को मिलता है.लेकिन धीरे-धीरे आप इसको सीख सकते है.
इसके अलावा भी बहुत से फ्री म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध है.लेकिन मैं उनकी बात इस आर्टिकल में नहीं करने वाला हूँ क्योकि उन सबमे कुछ कमियाँ है.लेकिन मैंने ऊपर जो फ्री सॉफ्टवेयर बताये है मैं उनका खुद इस्तेमाल कर चुका हूँ.और यह बिल्कुल फ्री सॉफ्टवेयर है.यदि आप म्यूजिक बनाने के मामले में बिल्कुल नए है तो आप इन फ्री सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीखे.
तो आइये आगे बढ़ते है.अब मैं आपको कुछ ऐसे Paid Software बताने वाला हूँ.जिनका इस्तेमाल करने से पहले आपको उसका Licence खरीदना होगा.जी हाँ यह फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.पहले आपको सॉफ्टवेयर की कीमत कंपनी को अदा करनी होगी उसके बाद ही आप इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पायेंगे.
Paid Music Making Software :-
1 - Reaper - Reaper एक बहुत अच्छा डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन है.इसे आप फ्री में केवल 60 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है.उसके बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को खरीदना होगा.जिसकी कीमत 60$ ( लगभग 4000 रूपये ) है.इसका साइज़ मात्र 10 से 20 एमबी है.
2 - Waveform - जिस कंपनी का Tracktion T7 फ्री सॉफ्टवेयर है,यह उसी कंपनी का एक Paid सॉफ्टवेयर है.Waveform से आप जिस तरह का चाहे म्यूजिक बनाना शुरू कर सकते है.इस म्यूजिक सॉफ्टवेयर की कीमत 119 डॉलर ( 8500 रूपये लगभग ) से शुरू होती है.
3 - FL Studio - यह वर्ल्डवाइड फेमस सॉफ्टवेयर है.इसका इस्तेमाल बहुत से म्यूजिक प्रोडूसर करते है.इसमें आपको म्यूजिक बनाने के लिए हर एक बेसिक से एडवांस फीचर मिल सकता है.इसमें आपको 99$ ( लगभग 7000 ) रूपये से शुरू होकर 899$ ( 64000 रूपये ) तक है.
4 - Cubase - यह सॉफ्टवेयर Steinberg कंपनी का है.जो अपने म्यूजिक प्रोडक्ट के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है.Cubase सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी काफी म्यूजिक प्रोडूसर कर रहे है.यह एक अच्छा व पावरफुल सॉफ्टवेयर है जिसको चलाने के लिए हमारा कंप्यूटर भी अच्छे सिस्टम वाला होना चाहिए.इसकी कीमत 8000 रूपये से शुरू होकर 45000 तक है.इसका एक Nuendo सॉफ्टवेयर भी है जिसका इस्तेमाल भी म्यूजिक बनाने के लिए किया जाता है.
5 - Ableton - Ableton Live भी एक प्रोफेशनल म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर है.इसकी कीमत 99$ से शुरू होकर 749 $ तक है.इसकी मदद से आप बेहतरीन म्यूजिक बना सकते है.
हम आपको सलाह देते है की किसी सॉफ्टवेयर को खरीदने से पहले आप फ्री सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके देखे.क्योकि यदि आप फ्री सॉफ्टवेयर को अच्छे से सीख जाते है तभी पेड सॉफ्टवेयर खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
तो पाठको,यदि आप भी खुद का म्यूजिक बनाना चाहते है तो इन ऊपर बताये गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है.पहले आपको यह सॉफ्टवेयर सीखेंगे होंगे.इसके लिए आप Youtube पर Tutorials देख सकते है.हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे और म्यूजिक प्रोडक्शन से सम्बंधित नयी चीजे सीखे रहे.
इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ बेहतरीन म्यूजिक बनाने वाले सॉफ्टवेयर की जानकारी देने वाला हूँ.आजकल Music Industry में सभी प्रकार का म्यूजिक इन सॉफ्टवेयर पर ही बनाया जाता है.यदि आप भी इस म्यूजिक बनाने वाले सॉफ्टवेयर को सीख लेते है तो आप खुद का म्यूजिक बना सकते है.खुद का गाना कंपोज़ करके उसमे म्यूजिक बनाकर रिलीज कर सकते है.जिससे आप Singer या Music Producer बन सकते है.लेकिन मेहनत का कोई अंत नहीं होगा और आपको मेहनत करनी होगी.
वैसे तो म्यूजिक बनाने के बहुत से सॉफ्टवेयर है जिनको Digital Audio Workstation ( DAW ) कहा जाता है.लेकिन इस पोस्ट में हम आपको सभी फ्री सॉफ्टवेयर और पेड सॉफ्टवेयर की जानकारी देने वाले है.तो आइये म्यूजिक बनवाने वाले सॉफ्टवेयर की बात करते है.
म्यूजिक बनाने के लिए सॉफ्टवेयर, Free And Paid Music Making Software List in Hindi
सबसे पहले हम जो सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध है,उसकी जानकारी देने वाले है.उसके बाद हम उन सॉफ्टवेयर की बात करेंगे जिनका इस्तेमाल करने के लिए आप उस सॉफ्टवेयर का लाइसेंस खरीदना होगा.
Free Music Making Software List -
1 - Audacity - ऑडेसिटी सॉफ्टवेयर एक बिल्कुल फ्री ऑडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है.इसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर पर बिल्कुल फ्री में अपनी आवाज़ बेहतर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते है और उसमे बेहतरीन Effects लगाकर रिकॉर्ड की गयी आवाज़ को बेहतर कर सकते है.
2 - Tracktion T7 - इस सॉफ्टवेयर का मैं अभी भी इन्स्तेमाल करता हूँ.यह एक कम्पलीट फ्री म्यूजिक बनाने का सॉफ्टवेयर है.जिसमे आप अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करने से लेकर खुद का Music Create कर सकते हो.मैं इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके काफी म्यूजिक बना चुका हूँ.
3 - LMMS - यह भी म्यूजिक बनाने का अच्छा सॉफ्टवेयर है.इसमें आप म्यूजिक बनाने का काम शुरू कर सकते है.इसे सीखने के लिए इन्टरनेट पर आपको काफी फ्री tutorials भी मिल जायेंगे.
4 - Cakewalk by BandLab - यह SONAR कंपनी के द्वारा बनाया गया एक Powerful सॉफ्टवेयर है.इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसे सीखना होगा.क्योकि जब मैंने इसे पहली बार अपने कंप्यूटर सिस्टम में इनस्टॉल किया था तो मुझे कुछ समझ में ही नहीं आया क्योकि इसमें बहुत ज्यादा Advance Features Interface देखने को मिलता है.लेकिन धीरे-धीरे आप इसको सीख सकते है.
इसके अलावा भी बहुत से फ्री म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध है.लेकिन मैं उनकी बात इस आर्टिकल में नहीं करने वाला हूँ क्योकि उन सबमे कुछ कमियाँ है.लेकिन मैंने ऊपर जो फ्री सॉफ्टवेयर बताये है मैं उनका खुद इस्तेमाल कर चुका हूँ.और यह बिल्कुल फ्री सॉफ्टवेयर है.यदि आप म्यूजिक बनाने के मामले में बिल्कुल नए है तो आप इन फ्री सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीखे.
तो आइये आगे बढ़ते है.अब मैं आपको कुछ ऐसे Paid Software बताने वाला हूँ.जिनका इस्तेमाल करने से पहले आपको उसका Licence खरीदना होगा.जी हाँ यह फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.पहले आपको सॉफ्टवेयर की कीमत कंपनी को अदा करनी होगी उसके बाद ही आप इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पायेंगे.
Paid Music Making Software :-
1 - Reaper - Reaper एक बहुत अच्छा डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन है.इसे आप फ्री में केवल 60 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है.उसके बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को खरीदना होगा.जिसकी कीमत 60$ ( लगभग 4000 रूपये ) है.इसका साइज़ मात्र 10 से 20 एमबी है.
2 - Waveform - जिस कंपनी का Tracktion T7 फ्री सॉफ्टवेयर है,यह उसी कंपनी का एक Paid सॉफ्टवेयर है.Waveform से आप जिस तरह का चाहे म्यूजिक बनाना शुरू कर सकते है.इस म्यूजिक सॉफ्टवेयर की कीमत 119 डॉलर ( 8500 रूपये लगभग ) से शुरू होती है.
3 - FL Studio - यह वर्ल्डवाइड फेमस सॉफ्टवेयर है.इसका इस्तेमाल बहुत से म्यूजिक प्रोडूसर करते है.इसमें आपको म्यूजिक बनाने के लिए हर एक बेसिक से एडवांस फीचर मिल सकता है.इसमें आपको 99$ ( लगभग 7000 ) रूपये से शुरू होकर 899$ ( 64000 रूपये ) तक है.
4 - Cubase - यह सॉफ्टवेयर Steinberg कंपनी का है.जो अपने म्यूजिक प्रोडक्ट के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है.Cubase सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी काफी म्यूजिक प्रोडूसर कर रहे है.यह एक अच्छा व पावरफुल सॉफ्टवेयर है जिसको चलाने के लिए हमारा कंप्यूटर भी अच्छे सिस्टम वाला होना चाहिए.इसकी कीमत 8000 रूपये से शुरू होकर 45000 तक है.इसका एक Nuendo सॉफ्टवेयर भी है जिसका इस्तेमाल भी म्यूजिक बनाने के लिए किया जाता है.
5 - Ableton - Ableton Live भी एक प्रोफेशनल म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर है.इसकी कीमत 99$ से शुरू होकर 749 $ तक है.इसकी मदद से आप बेहतरीन म्यूजिक बना सकते है.
हम आपको सलाह देते है की किसी सॉफ्टवेयर को खरीदने से पहले आप फ्री सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके देखे.क्योकि यदि आप फ्री सॉफ्टवेयर को अच्छे से सीख जाते है तभी पेड सॉफ्टवेयर खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
तो पाठको,यदि आप भी खुद का म्यूजिक बनाना चाहते है तो इन ऊपर बताये गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है.पहले आपको यह सॉफ्टवेयर सीखेंगे होंगे.इसके लिए आप Youtube पर Tutorials देख सकते है.हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे और म्यूजिक प्रोडक्शन से सम्बंधित नयी चीजे सीखे रहे.
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।