मोबाइल अपडेट क्या होता है, सिस्टम, सुरक्षा और ऐप्स अपडेट की पूरी जानकारी

जिस प्रकार कम्प्युटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होता है ठीक उसी प्रकार से अधिकांश स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। हमारा मोबाइल बेहतर तरीके से चले इस कारण मोबाइल को अपडेट करना चाहिए। 

यदि हम मोबाइल को समय पर अपडेट नहीं करते है तो यह कुछ समय बाद सही तरीके से काम नहीं करेगा जिससे आपको मोबाइल चलाने में समस्या आ सकती है। तो इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप मोबाइल अपडेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

mobile-update-ke-bare-mei-puri-jankari

मोबाइल अपडेट क्या होता है?

मोबाइल अपडेट एक ऐसा तरीका है जिससे मोबाइल के सॉफ्टवेयर की कमियों को दूर करके उसमें कुछ नए फीचर ऐड किए जाते है और सॉफ्टवेयर में सुधार किया जाता है। मोबाइल को अपडेट करने के लिए मोबाइल में इंटरनेट जरूर होना चाहिए। किसी भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मोबाइल में तीन प्रकार के अपडेट आते  है। 

  • System Update (सिस्टम अपडेट)
  • Security Update (सुरक्षा अपडेट)
  • Apps Update (ऐप्स अपडेट)

आइये अब एक-एक करने इन सभी अपडेट के बारे में जान लेते है।

मोबाइल में सिस्टम अपडेट क्या होता है?

System Update :- जब हम कोई मोबाइल खरीदते है तो उसमें पहले से ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का कोई वर्शन आता है जैसे Android 10 Version, Android 11 Version, Android 12 Version या Android 13 Version.

जैसे मान लीजिये कि आपने जो मोबाइल खरीदा उसमें Android 12 Version है। अब यदि आपके मोबाइल में System Update आता है तो उसका मतलब होता है कि अब मोबाइल Android 12 Version से अपडेट होकर Android 13 Version पर चलने लगेगा। 

इसके अलावा कई बार मोबाइल कंपनी System Update के द्वारा आपके मोबाइल में चल रहे Android Version को ही बेहतर करती है कोई नया Android Version नहीं देती है। इसका मतलब हुआ कि यदि आपका मोबाइल Android 12 Version पर है तो वह इसी पर चलेगा लेकिन सिस्टम अपडेट के कारण यह और बेहतर तरीके से चलने लगेगा। 

लेकिन आमतौर पर कम दामों में मिलने वाले मोबाइल में मोबाइल कंपनी सिस्टम अपडेट नहीं देती है। इसका मतलब है कि आपने जब कोई मोबाइल खरीदा तो उसमें जो भी Android Version है, वह उसी पर चलेगा। 

मोबाइल में सेक्युर्टी (सुरक्षा) अपडेट क्या होता है?

Security Update :- एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मोबाइल में दो-तीन महीने के अंतराल में Security Update आते है। Security Update को Android Security Patch Update भी कहा जाता है। 

Security Update करने से मोबाइल और ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। जब किसी मोबाइल में Security Update आता है तो उस मोबाइल का Android Version तो वही रहता है लेकिन उसकी सुरक्षा बढ़ जाती है। 

मोबाइल में ऐप्स अपडेट क्या होता है?

Apps Update :- एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मोबाइल फोन में Google Play Store एप्लिकेशन होती है। Google Play Store में जाकर हम अपनी पसंद का मोबाइल एप जैसे Whatsapp, ShareChat, Facebook, Youtube आदि को अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लेते है और इस्तेमाल करते है। 

लेकिन हम जो मोबाइल एप इस्तेमाल करते है कुछ समय बाद उस मोबाइल एप का भी नया वर्शन आ जाता है। जैसे यदि आप Whatsapp का इस्तेमाल करते है तो कुछ समय बाद जिस कंपनी ने Whatsapp बनाया है वह उसका नया वर्शन Google Play Store पर जारी कर देती है। 

इस कारण हम अपने मोबाइल फोन में जिन भी मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करते है उनको समय-समय पर Google Play Store पर जाकर अपडेट कर लेना चाहिए। 

हम जिस कंपनी का मोबाइल फोन खरीदते है उस कंपनी के द्वारा ही हमारे मोबाइल फोन में Security Update, System Update भेजे जाते है। यदि कंपनी यह अपडेट नहीं भेजती है तो हम कुछ नहीं कर सकते है। हम अपने मोबाइल में System Update और Security Update केवल तभी कर सकते है जब मोबाइल कंपनी द्वारा यह अपडेट भेजे जाते है। 

लेकिन हम अपने मोबाइल में Apps Update खुद कर सकते है। बस आपको Google Play Store पर जाना है और मोबाइल में इन्स्टाल सभी Apps को Update कर लेना है।

मोबाइल बार बार अपडेट क्यों मांगता है?


मोबाइल बार-बार अपडेट निम्न वजहों के कारण मांगता है :- 
  • जब आप मोबाइल चलाये तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या न आये
  • मोबाइल ऐप्स बढ़िया तरीके से कार्य कर सके
  • मोबाइल की बैटरी ज्यादा समय तक चल सके
  • मोबाइल हैक न हो सके,
  • मोबाइल का डाटा कोई चोरी न कर पाये
  • मोबाइल और ज्यादा सुरक्षित हो जाए
  • मोबाइल में नए फीचर को ऐड किया जा सके
  • मोबाइल में ठीक से काम न करने वाले ऐप्स बढ़िया तरीके से कार्य कर सके
  • मोबाइल की स्पीड बेहतर करने के लिए 
  • मोबाइल का कैमरा अच्छा करने के लिए
  • मोबाइल बार-बार हैंग न हो इसके ठीक करने के लिए
  • मोबाइल सॉफ्टवेयर की कमियों में सुधार करने के लिए 

ऊपर बताई गयी इन सभी वजहों के कारण मोबाइल बार-बार अपडेट मांगता है। 

जब आप अपना फोन अपडेट करते हैं तो क्या होता है?


जब आप अपना फोन अपडेट करते है तो उसमें काफी सुधार हो जाता है जैसे :- 
  • फोन अपडेट करने से फोन का सॉफ्टवेयर अच्छे से काम करता है
  • फोन अपडेट करने से फोन में नए फीचर ऐड हो जाते है
  • फोन अपडेट करने से फोन में ऐप्स बढ़िया तरीके से चलने लगते है
  • फोन अपडेट करने से फोन सुरक्षित रहता है और हैकिंग का शिकार होने से बचता है। 
  • फोन अपडेट करने से फोन में वाइरस आने का खतरा कम हो जाता है। 

आपको अपना फोन कितनी बार अपडेट करना चाहिए?


आपको अपना फोन कितनी बार अपडेट करना चाहिए? इसका कोई निश्चित जबाव नहीं है। जब भी मोबाइल में कोई अपडेट आये तो उसे अपडेट कर लेना चाहिए। यही सबसे अच्छा तरीका है। यदि मोबाइल अपडेट करने से आपको कोई परेशानी आ रही तो मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर से संपर्क करे। 

मोबाइल फोन अपडेट नहीं करेंगे तो क्या होगा?


मोबाइल फोन अपडेट नहीं करेंगे तो कुछ समय बाद आपको निम्न समस्या का सामना करना पड़ सकता है जैसे :- 
  • मोबाइल बार-बार हैंग होगा
  • मोबाइल चलाते समय मोबाइल रुकने लगेगा
  • मोबाइल में कुछ ऐप्स चलते चलते बंद हो जायेंगे
  • मोबाइल में कुछ ऐप्स बढ़िया तरीके से काम नहीं करेंगे
  • मोबाइल में नए ऐप्स इन्स्टाल करने में परेशानी आएगी
  • मोबाइल में नए फीचर ऐड नहीं होंगे
  • मोबाइल में बैंकिंग ऐप्स नहीं चलेगी
  • मोबाइल से पेमेंट करने में परेशानी होगी
  • मोबाइल के हैक हो जाने का खतरा बढ़ जायेगा
  • मोबाइल का जरूरी डेटा चोरी हो सकता है
इन सभी समस्या से बचने के लिए मोबाइल को समय पर अपडेट जरूर करे। 

मोबाइल अपडेट क्या होता है और मोबाइल अपडेट करने के क्या फायदे है, इस टॉपिक पर आधारित यह ब्लॉग पोस्ट आपको कैसे लगी, कमेंट में जरूर बताये। अमोजीत हिन्दी ब्लॉग पर इसी प्रकार की जानकारी शेयर की जाती है। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।