क्या मेरा मोबाइल अपडेट है, मोबाइल अपडेट कैसे करें

क्या मेरा मोबाइल अपडेट है? यदि आप इस सवाल का जबाव ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है। इस लेख में हम आपको मोबाइल अपडेट है या नहीं, इसे कैसे चेक करे टॉपिक पर पूरी जानकारी दे रहे है। 

यदि आप मोबाइल अपडेट क्या है, सिस्टम, सुरक्षा और ऐप्स अपडेट क्या होते है, मोबाइल बार-बार अपडेट क्यों मांगता है, मोबाइल को अपडेट करने के क्या फायदे है, इन सभी के बारे में जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे इस लेख को जरूर पढे :- मोबाइल अपडेट क्या होता है, सिस्टम, सुरक्षा और ऐप्स अपडेट की पूरी जानकारी

आइये अब क्या मेरा मोबाइल अपडेट है? इसे कैसे चेक करे, इसके बारे में जानते है। 

kya-mera-mobile-update-hai-mobile-update-kaise-kare

क्या मेरा मोबाइल अपडेट है? 

क्या मेरा मोबाइल अपडेट है? इससे जुड़े तीन सवाल है जो निम्न है :- 

  • क्या मेरा मोबाइल का सिस्टम अपडेट है?
  • क्या मेरे मोबाइल में सुरक्षा अपडेट है?
  • क्या मेरे मोबाइल में ऐप्स अपडेट है?

चूंकि यह तीनों अलग-अलग सवाल है तो इन सभी का जबाव भी अलग-अलग होगा। आइये एक-एक करके इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। 

मोबाइल अपडेट कैसे करें?


अब हम आपको यह सीखा रहे है कि :- 
  • मोबाइल का सिस्टम अपडेट कैसे करे
  • मोबाइल में सुरक्षा अपडेट कैसे करें
  • मोबाइल में ऐप्स अपडेट कैसे करें

क्या मेरा मोबाइल का सिस्टम अपडेट है? मोबाइल का सिस्टम अपडेट कैसे करें

मोबाइल का सिस्टम अपडेट है या नहीं, इसे चेक करने के लिए नीचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करे :- 

1) सबसे पहले मोबाइल में Settings के आइकॉन पर क्लिक करे। अब मोबाइल का सेटिंग्स पेज खुल जायेगा। 

settings-icon-android-mobile


2) सेटिंग्स पेज में जाकर System पर क्लिक करे। अब Advanced पर क्लिक करे। 

system-settings-in-android-mobile-phone

3) अब System Update पर क्लिक करे। 

system-update-in-mobile

4) अब Check For Update पर क्लिक करे। अब आपका मोबाइल चेक कर रहा है कि मोबाइल में सिस्टम अपडेट आया है या नहीं। 

check-for-system-update-android-mobile

यदि आपके मोबाइल का सिस्टम अपडेट है तो आपको Your System is Up To Date लिखा हुआ दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आपका मोबाइल अपडेट है। 

तो इस प्रकार आप आसानी से चेक कर सकते है कि क्या मेरा मोबाइल का सिस्टम अपडेट है या नहीं। 

क्या मेरे मोबाइल में सुरक्षा अपडेट है? मोबाइल में सुरक्षा अपडेट कैसे करें

क्या मेरे मोबाइल में सुरक्षा अपडेट है? इसे चेक करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स का अनुसरण करे :- 

1) सबसे पहले मोबाइल के Settings आइकॉन पर क्लिक करके सेटिंग्स पेज ओपन करे।

2) मोबाइल के सेटिंग्स पेज में जाकर Security पर क्लिक करे। 

check-security-update-in-mobile

3) अब SECURITY STATUS के नीचे आपको Google Play Protect, Security Update और Google Play System Update की सेटिंग्स देखने को मिलेगी। 

security-update-in-mobile-google-play-update

Google Play Protect पर क्लिक करके आप देख सकते है कि क्या गूगल प्ले प्रोटेक्ट है या नहीं। अब आप Scan पर क्लिक करे। यदि आपके मोबाइल में कोई Harmful App (असुरक्षित ऐप) है तो वह ऐप आपको यहाँ पर दिखाई देगा। उस ऐप को तुरंत Uninstall करे। 

यदि आपका Google Play पूरी तरह से Protect है तो आपको No Harmful Apps Found लिखा हुआ दिखाई देगा, इसका मतलब है कि आपके मोबाइल में कोई भी असुरक्षित ऐप नहीं है, आपका मोबाइल पूरी तरह से सुरक्षित है। 

Security Update पर क्लिक करके आप देख सकते है कि आपके मोबाइल में किस महीने का Security Patch Update आया हुआ है। यदि कोई नवीन Security Patch Update आया है तो आप उसे अपडेट कर ले। 

Google Play System Update पर क्लिक करके आप यह चेक कर सकते है कि आप आपके मोबाइल में Google Play System Update है या नहीं। यदि आपके मोबाइल में Google Play System Update नहीं है तो इसे अपडेट कर ले। 

क्या मेरे मोबाइल के सभी ऐप्स अपडेट है? मोबाइल में ऐप एप्लिकेशन अपडेट कैसे करे

हम अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Google Play Store पर जाकर मनपसंद मोबाइल एप्लिकेशन को इन्स्टाल करके इस्तेमाल करते है। लेकिन कुछ समय बाद हमारे द्वारा इन्स्टाल किए गये मोबाइल एप्लिकेशन को भी अपडेट करना पड़ता है। आइये इसके बारे में जानते है। 

1) सबसे पहले मोबाइल में Google Play Store के आइकॉन पर क्लिक करे। 

google-play-store-in-mobile-apps

2) अब प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करे। 

profile-icon-in-google-play-store

3) अब Manage apps & device पर क्लिक करे।

manage-apps-and-device-in-google-play-store

4)अब Update Avialable पर क्लिक करे और Update All पर क्लिक करके मोबाइल के सभी Apps को Update कर लेंवे।  

update-mobile-apps-in-android-mobile

मोबाइल अपडेट कहां से करे?

आप मोबाइल को अपडेट करने के लिए Google Play Store का ही इस्तेमाल करे। Google Play Store का इस्तेमाल करके आप आसानी से सभी मोबाइल ऐप को अपडेट कर सकते है। बस आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए और मोबाइल की बैटरी 50% से ज्यादा चार्ज होने के बाद ही मोबाइल को अपडेट करे। 

System Update और Security Update करने के लिए मोबाइल की Settings में जाये। 

मोबाइल अपडेट करने वाला ऐप्स?

एंड्रॉयड मोबाइल में मोबाइल अपडेट करने वाला ऐप Google Play Store है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप अपने मोबाइल की सभी एप्लिकेशन को अपडेट कर सकते है। आप को किसी भी दूसरे एप्लिकेशन को इन्स्टाल करके की जरूरत नहीं है। 

इस प्रकार आप आसानी से चेक कर सकते है कि, क्या मेरा मोबाइल अपडेट है? यदि आपका मोबाइल अपडेट है तो ठीक है, यदि मोबाइल अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट कर ले। मोबाइल अपडेट कैसे करे, इस टॉपिक पर आधारित यह ब्लॉग पोस्ट आपको कैसे लगी, कमेंट में जरूर बताये। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।