IBPS RRB क्या है, पूरी जानकारी हिन्दी में

हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में IBPS RRB क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे है। यदि आप आईबीपीएस आरएएबी के बारे में जानने के इच्छुक है तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढे। 

आपको भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए IBPS RRB Exam क्लियर करना होगा। 

IBPS का पूरा नाम Institute of Banking Personnel Selection है। इसे हिन्दी में इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन भी कहते है। यदि सरल शब्दों में कहे तो IBPS एक इंस्टिट्यूट है जो विभिन्न Banks में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है। 

ibps-rrb-kya-hai

IBPS RRB क्या है? (What is IBPS RRB in Hindi)

IBPS RRB एक परीक्षा है।

  • IBPS का पूरा नाम : Institute of Banking Personnel Selection
  • RRB का पूरा नाम : Regional Rural Banks (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)
  • Exam : परीक्षा

IBPS RRB Exam का मतलब हुआ कि, Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा Regional Rural Banks (RRBs) में विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए ली जाने वाली परीक्षा। 

IBPS RRB Exam के द्वारा पूरे भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :- 

regional-rural-banks-list

IBPS RRB Exam के द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है :- 

  • Office Assistant (Multipurpose) जैसे क्लर्क आदि 
  • Officers Scale I (Assistant Manager)
  • Officers Scale II (Manager)
  • Officer Scale-II Specialist Officers (Manager)
  • Officers Scale III (Senior Manager)

ध्यान दे Scale जितना बढ़ेगा पद भी उतना बड़ा होगा। 

Officer Scale-II Specialist Officers (Manager) : इसमें यह सभी विशेष पद होते है जैसे:- 

  • Information Technology Officer
  • Chartered Accountant Law Officer
  • Treasury Manager
  • Marketing Officer
  • Agricultural Officer

IBPS RRBs Exam के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री (बीए, बीकॉम, बीएससी आदि में से कोई एक) होनी चाहिए, कम्प्युटर नॉलेज होनी चाहिए और वह उम्मीदवार जिस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए आवेदन कर रहा है, उस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के द्वारा निर्धारित भाषा में भी दक्षता होनी चाहिए। 

कुछ पदों के लिए अनुभव की आवश्यकता भी होती है। गैर अनुभवी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

Office Assistant (Multipurpose) :- इस पद पर भर्ती Online Examination के द्वारा होगी, जिसके दो चरण होंगे। Preliminary and Main Exam.

Preliminary Exam में पास होने पर ही Main Exam में बैठने का मौका दिया जायेगा। उम्मीदवार की उम्र 18 years से 28 years के बीच होनी चाहिए। कैटेगरी के हिसाब से अधिकतम उम्र में छूट भी दी जाती है। 

Officers Scale I :- इस पद पर भर्ती कुछ इस तरीके से होगी। सबसे पहले Preliminary Examination होगा इसमें shortlisted उम्मीदवारों को Main Examination में बैठने का मौका दिया जायेगा और इसमें से shortlisted candidates को Common Interview के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवार की आयु 18 years से 30 years के बीच होनी चाहिए। 

Officers Scale II :- इस पद पर भर्ती के लिए Single Online Examination होगा और इसमें shortlisted candidates को Common Interview के लिए बुलाया जायेगा। लेकिन इस पद के लिए अनुभवी ही आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार की आयु 21 years से 32 years के बीच होनी चाहिए। 

Officers Scale III :-  IBPS RRBs Exam में यह पद सबसे बड़ा है। इस पद के लिए Single Online Examination होगा और इसमें shortlisted candidates को Common Interview के लिए बुलाया जायेगा। लेकिन इस पद के लिए अनुभवी ही आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार की आयु 21 years से 40 years के बीच होनी चाहिए। 

विभिन्न प्रकार के पदों के लिए योग्यता संबंधित विवरण के लिए यह देखे:- 

educational-qualification-experience-for-ibps-rrb-exam

विभिन्न प्रकार के पदों के लिए ONLINE EXAMINATION STRUCTURE, Syllabus संबंधित विवरण के लिए यह देखे:- 

online-examination-structure-for-ibps-rrb-exam

IBPS RRBs Exam का Notification Check कैसे करे? 

आईबीपीएस आरआरबी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप IBPS RRBs Exam Notification को जरूर पढे। 

IBPS RRBs Exam Notification आपको IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा। आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट : https://www.ibps.in/

IBPS RRBs Exam Notification में ही कुल पदों की संख्या, नियम, सिलैबस, आवेदन करने की तिथि, परीक्षा की तिथि की जानकारी दी होती है। हर साल IBPS RRBs Exam Notification जारी किया जाता है। 

यदि आप क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो IBPS RRB Exam की तैयारी जरूर करे और बैंक कर्मचारी बने। 

IBPS RRB क्या है, इस टॉपिक पर आधारित यह ब्लॉग पोस्ट आपको कैसे लगी, कमेंट में जरूर बताये। इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।