Zodiac Sign By Name in Hindi - राशि जानिये नाम के पहले अक्षर से

ज्योतिष में बहुत से लोगों की आस्था होती हैं। हम सभी को अपने नाम के आधार पर हमारी राशि कौनसी हैं ? इसके बारे में जानकारी तो जरूर होगी। यदि आपको नहीं पता हैं कि आपकी राशि कौनसी हैं तो इस पोस्ट में आपको इसकी जानकारी मिल जायेगी।


तो आइये इस पोस्ट में Zodiac Sign By Name और Zodiac Sign in Hindi टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करते हैं।

Zodiac-Sign-By-Name-Zodiac-Sign-in-hindi


नाम के पहले अक्षर के अनुसार राशि चिन्ह Zodiac Sign By Name ( व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसकी राशि क्या हैं कैसे पता करे )


अधिकांश लोगों को यह जानकारी होती हैं कि उनकी राशि कौनसी हैं,लेकिन फिर भी यदि आपको नहीं पता हैं कि आपकी राशि क्या हैं तो नीचे दी गयी सारणी को देखकर आप आसानी से अपने नाम के अनुसार अपनी राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे नाम के पहले अक्षर के आधार पर हमारी राशि का निर्धारण होता हैं। जैसे मान लीजिये कि किसी व्यक्ति का नाम रोहित हैं,तो उसकी राशि का निर्धारण रोहित नाम के पहले अक्षर रो से होगा।

आप नीचे Zodiac Sign By Name in Hindi की सारणी देख सकते हैं। इस सारणी में व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर उस व्यक्ति की राशि कौनसी होगी,इसका आसानी से पता लगाया जा सकता हैं।

zodiac-sign-by-name-chart-find-my-zodiac-sign-with-my-name-first-charactor

अब आप ऊपर Zodiac Sign By Name Table को देखकर आसानी से किसी भी व्यक्ति की राशि के बारे में पता लगा सकते हैं। मान लीजिये कि किसी व्यक्ति का नाम दीनानाथ हैं तो उसके नाम का पहला अक्षर 'दी' हैं,अब सारणी में 'दी' अक्षर मीन राशि के सामने आता हैं। इस कारण दीनानाथ व्यक्ति की राशि मीन होगी।

 राशि चिन्ह - राशियों के नाम उनके चिन्हों के साथ - Zodiac 12 signs - Zodiac Signs in Hindi



अब हम आपके साथ सभी Zodiac Signs के नाम इंग्लिश और हिन्दी में शेयर करेंगे। जिससे आपको किसी भी राशि का चिन्ह क्या होता हैं ? आसानी से पता लग जायेगा।

आप नीचे 12  Zodiac Sign Photo देखकर इन सभी राशियों के चिन्हों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • मेष [ Aries ]
  • वृषभ [ Taurus ]
  • मिथुन [ Gemini ]
  • कर्क [ Cancer,sign of cancer zodiac ]
  • सिंह [ Leo ]
  • कन्या [ Virgo ]
  • तुला [ Libra ]
  • वृश्चिक [ Scorpio,signs of the zodiac scorpio ]
  • धनु [ Sagittarius ]
  • मकर [ Capricorn ]
  • कुम्भ [ Aquarius ]
  • मीन [ Pisces ]

indian-astrology-zodiac-12-signs-hindi


हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Zodiac Sign By Name,Zodiac Sign in hindi टॉपिक पर पूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। इस पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


4 comments:

  1. sir Mera blogger pe 10 pehle account banata usme me APNI daily routine ke bare me like Raha hu Hindi and English me to muje Google AdSense Ka kab tak approval mil Sakta hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं आपको फ़ेसबूक पर मैसेज का जबाव दे चुका हूँ।

      Delete
  2. maine bhi ek blog site start kiya hu ..ky mujhe apki site se backlink mil sakti hai ky .

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं। हम गेस्ट पोस्ट भी स्वीकार नहीं करते हैं।

      Delete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।