Pen drive को Format कैसे करे ? पूरी जानकारी

वर्तमान में यदि सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली डाटा स्टोरेज डिवाइस की बात की जाए तो उसमें pen drive का नाम जरूर आता है। pen drive में हम जरूरत के हिसाब से जितना चाहे डाटा स्टोर करके रख सकते है। लेकिन कई बार हमे pen drive format करने की आवश्यकता होती है।

पेन ड्राइव को फ़ारमैट करके हम उसमें नया डेटा स्टोर करके रख सकते है। तो आइये जानते है की Pendrive format कैसे करते है।

pen-drive-ko-format-kaise-karte-hai-hindi-me


Pen drive Format क्या होता है ? What is Disk formatting Process ?


पेनड्राइव में मौजूद डेटा को जब हम पूरी तरह से डिलीट कर देते है और उसे प्रारम्भिक अवस्था में ले आते है उसे Pen drive Formatting कहा जाता है। यह एक प्रकार की Disk formatting ही होती है।

Pen drive Formatting करने पर उसमें मौजूद डेटा जैसे audio,video,txt,documents आदि प्रकार के डेटा को पूरी तरह से डिलीट कर दिया जाता है। जिससे पेन ड्राइव में storage space free हो जाता है।

पेन ड्राइव को फ़ारमैट करने के बाद हम उसमें नया डाटा भर सकते है। किसी भी प्रकार की पेनड्राइव को फ़ारमैट करना बहुत आसान होता है।



पेन ड्राइव को फ़ारमैट कैसे करे ? Pen drive ko format kaise kare ?


पेनड्राइव को फ़ारमैट करने के लिये उसे कम्प्युटर के साथ कनैक्ट करे।

अब कम्प्युटर में My Computer/This PC में जाकर devices and drivers के ऑप्शन के नीचे connect की गयी pendrive दिखाई देगी। अब उस पर आपको राइट क्लिक करना है और format पर क्लिक करना है।

format-pen-drive-in-my-computer


Format पर क्लिक करने के बाद आपको Quick format को टिक मार्क लगाना है और Start पर क्लिक करना है।

format-pendrive


जैसे ही आप Start पर क्लिक करके कम्प्युटर स्क्रीन पर आपको एक पॉप अप विंडो दिखाई देगी जिसमें एक चेतावनी लिखी होगी की formatting करने पर आपके पेन ड्राइव का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा।

warning-formatting-will-erase-all-data-popup


इसमें आपको start पर क्लिक करना है,कुछ देर की प्रोसेसिंग के बाद आपकी pen drive successful format हो जाएगी और स्क्रीन पर एक पॉपअप भी दिखाई देगा।

successful-format-of-pen-drive


इस प्रकार आसानी से आप pen drive format कर सकते है। यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।