यह ब्लॉग पोस्ट म्यूजिक प्रोडक्शन कोर्स से सम्बंधित है.इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की किसी गाने का BPM क्या होता है.गाने या गीत की Tempo क्या होती है.Tempo से गीत की गति का निर्धारण कैसे होता है.
What is BPM / Tempo Of Song in Hindi ? BPM/Tempo क्या होता है ?
BPM - BEATS PER MINUTE / TEMPO
गाने की गति कम है या अधिक है यह हमे TEMPO से मालूम होता है.
मान लीजिये की किसी गाने की TEMPO 150 BPM है.
तो उस गाने की गति तेज होगी.
यदि किसी गाने की TEMPO 86 BPM है .
तो उस गाने की गति कम होगी.
गाने या किसी Song की स्पीड होती है उसको TEMPO कहा जाता है.
TEMPO से हम गाने की गति का निर्धारण करते है.
जिस सॉफ्टवेयर में Music बनाया जाता है उसमे गाने की Tempo को Check करने के लिए
BAR होता है.
1 BAR में 4 BEAT होती है.
मान लीजिये की किसी गाने की TEMPO 120 BPM है.
तो इसका मतलब है की वह गाना एक मिनिट में 30 BAR का होगा.
1 BAR - 4 BEATS
30 BAR में कितने BEAT होगे - 30*4 = 120 Beats
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Beats Per Minute / Tempo के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी.आप विडियो को देखकर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Music Production Course in Hindi,Music Theory in Hindi
--------------
म्यूजिक से सम्बंधित नयी पोस्ट्स को पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे.किसी भी सवाल को पूछने के लिए कमेंट करे.
pura daw karidne me kinte paise lagte hai
ReplyDeleteयह तो आप पर निर्भर करता है की आप किस कंपनी का डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन खरीदते है.लेकिन वैसे 60 डॉलर से इनकी कीमत शुरू हो जाती है.
Delete