म्यूजिक प्रोडक्शन हिंदी कोर्स से सम्बंधित दूसरी ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है.पहली पोस्ट में हमने आपको यह जानकारी दी थी की किसी गाने की Tempo/BPM क्या होती है.यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप पहले वह पोस्ट पढ़ लीजिये.
इस पोस्ट में हम उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपको यह जानकारी देने वाले है की किसी भी Song या Audio Samples की BPM/TEMPO को Find Or Detect कैसे करते है.कैसे आप आसानी से पता लगा सकते है की किसी पुराने या नए song की BPM क्या है.
किसी भी नए या पुराने गाने की BPM या Tempo Find या Detect करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा.आप इस लिंक पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
- किसी गाने की Tempo/BPM क्या होती है
- कंप्यूटर में ऑडियो,वोकल,वौइस्,गाना ,आवाज़ बिल्कुल साफ-सुथरी ऑडियो रिकॉर्डिंग कैसे करे ?
- म्यूजिक बनाने वाले सॉफ्टवेयर की लिस्ट
इस पोस्ट में हम उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपको यह जानकारी देने वाले है की किसी भी Song या Audio Samples की BPM/TEMPO को Find Or Detect कैसे करते है.कैसे आप आसानी से पता लगा सकते है की किसी पुराने या नए song की BPM क्या है.
How To Detect Or Find BPM ( TEMPO ) Of Any Song Or Audio Sample in Hindi,किसी भी गाने की Tempo या BPM Find कैसे करते है ?
किसी भी नए या पुराने गाने की BPM या Tempo Find या Detect करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा.आप इस लिंक पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
अब इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने कंप्यूटर सिस्टम में इनस्टॉल कर लीजिये.इनस्टॉल करने के बाद इस सॉफ्टवेयर को ओपन कीजिये.
अब आप साथ में ही अपने कंप्यूटर के फाइल एक्स्प्लोरर में जाकर उस गाने या सैंपल को सेलेक्ट करे जिसका Tempo/BPM फाइंड करना है.उस गीत को सेलेक्ट करे.उस गीत को ड्रैग करते हुए Virtual DJ सॉफ्टवेयर में Load कर लीजिये.इस प्रकार आप देख सकते है की उस गाने की BPM / Tempo कितनी है.
यदि आप किसी भी तरह का म्यूजिक से सम्बंधित सवाल है तो आप कमेंट करके हम आपके सवालों का जबाव देने की कोशिश करेंगे.
-------
Music Production Course
Music Theory Basic To Advance Level
----------
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।