आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको भारतीय नोटों के बारे में कुछ विशेष जानकारी देने वाले है,वैसे तो हर रोज हमारे हाथ में नोट आते और जाते रहते है लेकिन हम कभी भी ध्यान से यह नहीं देखते है की इन नोटों पर किस चीज की फोटो होती है.आखिर ऐसे कोनसे चिन्ह है जो भारतीय नोटों पर अंकित किये गये है किनकी फोटो नोटों के ऊपर होती है.
तो आज की पोस्ट में हम आपको 10 रूपये,20 रूपये,50 रूपये,100 रूपये,500 रूपये,2000 रूपये के नए नोटों पर किन Symbol ( चिन्हों ) की फोटो होती है और इनका क्या मतलब है इसकी जानकारी देने वाले है.यह जानकारी आपके बहुत काम में आ सकती है क्योकि इन पर आधारित बहुत से सवाल प्रतियोगी परीक्षा में भी पूछे जाते है.
आइये तो जानते है की भारतीय नोटों पर किनकी फोटो होती है ऐसे कोनसे Symbol ( चिन्ह ) है जो नोटों पर छपे होते है.( Whose photo is on Indian notes, such is the symbol which is printed on notes ) देखिए अब तक कौन-कौन से ऐतिहासिक स्थल छप चुके है नोटों पर इसकी पूरी जानकारी.
500 रूपये के नोटों पर लालकिले की तस्वीर छपी है.इस किले का निर्माण मुग़ल शासक शाहजहाँ ने करवाया था.इसके निर्माण में लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल होने के कारण इसे लाल किले के नाम से जाना जाता है.यह किला भी विश्व धरोहर सूची में शामिल है.
तो आज की पोस्ट में हम आपको 10 रूपये,20 रूपये,50 रूपये,100 रूपये,500 रूपये,2000 रूपये के नए नोटों पर किन Symbol ( चिन्हों ) की फोटो होती है और इनका क्या मतलब है इसकी जानकारी देने वाले है.यह जानकारी आपके बहुत काम में आ सकती है क्योकि इन पर आधारित बहुत से सवाल प्रतियोगी परीक्षा में भी पूछे जाते है.
- ग्रहों का परिक्रमण व परिभ्रमण क्या होता है,GK question
- मिलियन,बिलियन को अरब,खरब,करोड़ में कैसे बदलते है ?
- 1 से 20 तक भाजकता के नियम Rule Of Divisibility
आइये तो जानते है की भारतीय नोटों पर किनकी फोटो होती है ऐसे कोनसे Symbol ( चिन्ह ) है जो नोटों पर छपे होते है.( Whose photo is on Indian notes, such is the symbol which is printed on notes ) देखिए अब तक कौन-कौन से ऐतिहासिक स्थल छप चुके है नोटों पर इसकी पूरी जानकारी.
भारतीय नोटों ( मुद्राओं ) पर किनकी तस्वीर छपी होती है ? Whose picture is printed on Indian currency notes?
10 रुपए के नोट पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी हुयी है.यह मंदिर गंग वंश के राजा नरसिम्हा देव प्रथम द्वारा बनाया गया था.इस मंदिर की खासियत यह है की इसे यूनिस्को की विश्व विरासत स्थल में भी शामिल किया गया है.
20 रुपए के नोट पर माउंट हैरियर राष्ट्रीय उद्यान की तस्वीर छपी होती है.यह अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित है.
50 रुपए के नोट पर कर्नाटक के हम्पी में स्थित रथ का चित्र है.यह नगर प्राचीन विजयनगर साम्राज्य की राजधानी था.
100 रुपए के नोट पर गुजरात की रानी की बावड़ी का चित्र छपा हुआ है.यह गुजरात के पाटण में स्थित है.इसका निर्माण राजा भीमदेव की पत्नी रानी उदयमती ने करवाया था.
200 रूपये की भारतीय मुद्रा पर साँची के स्तूप है.बोद्ध धर्म अनुसार इस स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने करवाया था.
500 रूपये के नोटों पर लालकिले की तस्वीर छपी है.इस किले का निर्माण मुग़ल शासक शाहजहाँ ने करवाया था.इसके निर्माण में लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल होने के कारण इसे लाल किले के नाम से जाना जाता है.यह किला भी विश्व धरोहर सूची में शामिल है.
2000 रूपये के नोट पर मंगलयान की तस्वीर छपी हुयी है.जो भारत के मंगलयान मिशन की सफलता को प्रदर्शित करती है.भारत ऐसा पहला देश है जिसने अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में मंगलयान को प्रवेश करवा दिया था.
तो पाठको आज की पोस्ट में आपने ऐसे स्मारकों,मंदिरों,किलो व अन्य प्रकार के सिंबल ( चिन्हों ) तस्वीरों के बारे में जाना जिनकी फोटो भारतीय नोटों ( मुद्राओ ) पर छपी हुयी है.
आज की पोस्ट आपको कैसे लगी,आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे ज़रूर बता सकते है.इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले.इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए आप हमारे Amojeet Blog का Newsletter ज़रूर सब्सक्राइब कर ले.( भारतीय नोटों पर किसकी तस्वीर छपी हुयी होती है ) पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे.
Better , bahut hi achhi post hae..
ReplyDeleteWelcome.
Delete