Youtube Channel Account को Verify कैसे करे हिंदी में जानकारी

यूट्यूब चैनल अकाउंट को वेरीफाई कैसे करे,How To Verify Youtube Channel Account in Hindi.आपका अमोंजीत ब्लॉग पर स्वागत है,इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की Youtube Channel को वेरीफाई कैसे करते है.

जैसे की आप जानते है की New Youtube Channel बनाने के बाद हम उसमे वीडियोस अपलोड करते है.और वीडियोस को अपलोड करने के लिए हम उसमे Custom Thumbnail Add करना चाहते है लेकिन जब तक हम चैनल अकाउंट को Verify नहीं करते है तो हम विडियो में Custom Thumbnail ऐड नहीं कर सकते है.


अब आप जानते ही है की जब तक हम किसी Video में Custom Thumbnail ऐड नहीं करते है तो विडियो Youtube पर ज्यादा Viewers को आकर्षित नहीं कर पाती है.अब ज़रा आप ही सोचिये की बिना Custom Thumbnail के Youtube पर Videos अपलोड करने का कोई ज्यादा Benefits नहीं है.

youtube-channel-ko-verify-kaise-kare-hindi-me-puri-jankari

इस कारण हमे एक नया Youtube Channel Create करने के बाद सबसे पहले उसको Verify कर लेना चाहिए जिससे हम Video अपलोड करने के बाद उसमे कस्टम थंबनेल ऐड कर सकते है,

वैसे भी Youtube चैनल बनाने के बाद हम उससे पैसे कमाने के लिए उसको Google Adsense के लिंक करके Monetize करते है.तो Monetize करने के लिए भी Youtube Account को सबसे पहले Verify करना होता है.


इस कारण Youtube Channel Account को Verify करना Most Important काम होता है.इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे Youtube में Features होते है जो Account Verify करने के बाद ही Enable होते है.इस कारण चैनल को जितना जल्दी हो सके आपको वेरीफाई कर लेना चाहिए.

Youtube Channel Account को Verify करने के फायदे :-

1 - Video में Custom Thumbnail ऐड कर सकते है.

2 - Long Length Videos Upload कर सकते है.

3 - External Annotation का फीचर भी इनेबल हो जायेगा जिससे आप विडियो में एक्सटर्नल लिंक्स भी ऐड कर सकते है.

इसके अलावा भी बहुत सारे फीचर यूटयूब चैनल अकाउंट को वेरीफाई करने के बाद ही Enable होते है.तो आइये अब वेरीफाई करने की प्रोसेस के बारे में जानते है.

Youtube Channel Account Ko Verify Kaise Kare Hindi Me Jankari,How To Verify Youtube Account ? 


आप नीचे दिये गये सभी Steps को ध्यान से फॉलो करे तो आइये शुरुवात करते है :-

Step - 1 - सबसे पहले आपको Youtube को Open करके उसमे अपने Google Account से Sign in कर लेना है और उसके बाद अपने Channel पर आ जाना है.

अब आपको Settings पर क्लिक करना है,Settings का आप्शन आपको Right Side में चैनल के छोटे से आइकॉन पर क्लिक करने के बाद जो विंडो ओपन होगी उसमे मिल जायेगा.या फिर आप Left Side में भी Settings पर क्लिक कर सकते है.

youtube-channel-settings

Step - 2 - अब आपको Settings पर क्लिक करने के बाद उसके नीचे Account पर क्लिक करना है.

youtube-channel-account-settings

Step - 3 - अब Account से सम्बंधित सेटिंग्स पेज पर आपको Your Account के नीचे View Additional features पर क्लिक करना है.

your-youtube-channel-view-additional-features

Step - 4 - अब Status And Features के नीचे आपको Channel नाम के नीचे Verify पर क्लिक करना है.

status-and-features

Step - 5 - अब आप Account Verification Step पर पहुँच जायेंगे.इसमें आपको -

Select Your Country में India Select करना है.

How Should We Deliver The Verification Code To You में आपको Text Me Verification Code को select करना है.

What is Your Mobile Number में आपको अपना Mobile Number ऐड करना है.

अब आपको Submit पर क्लिक करना है.

youtube-account-verification-by-mobile-number

Step - 6 - अब आपने जो Mobile Number Submit किया है उस पर एक Verification Code OTP Message आयेगा,जिसमे 6 अंको का एक कोड होगा.आपको Enter Your 6-Digit Verification Code बॉक्स में वह 6 अंको का कोड इंटर करना है जो आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज में आया था और Submit पर क्लिक करना है.

account-verification-second-step


Step - 7 - अब Submit पर क्लिक करते ही आपका Youtube Account Channel Verify हो जायेगा और कुछ इस तरह से आपको एक Verified Text भी दिख जायेगा जिसमे आप Continue पर क्लिक करके अपने चैनल के Homepage पर वापिस जा सकते है.

congratulations-your-youtube-account-is-now-verified

तो पाठको हम उम्मीद करते है की आपको आज की यह पोस्ट पसंद आयी होगी इसी तरह की नयी - नयी पोस्ट को पढ़ते रहने के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे यदि Youtube Channel Account को Verify करने की प्रोसेस के दोरान आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे कमेंट करे हम आपकी हर संभव मदद करेंगे.


🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


6 comments:

  1. Sir verify code kiss kaam aata hei please help sir

    ReplyDelete
  2. Verify करने से कुछ एक्सट्रा फीचर मिलते है।

    ReplyDelete
  3. Android mobile se ye setting nahi ho raha hai pc se karna padega

    ReplyDelete
    Replies
    1. मोबाइल ब्राउज़र में desktop site के फीचर को एक्टिवेट कर लीजिये। उसके बाद कोशिश करे।

      Delete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।