(Top 7) बिल्कुल फ्री कम्प्युटर के लिए बढ़िया फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

अमोजीत हिन्दी ब्लॉग पर आपका बहुत स्वागत है, यदि आप अपने कंप्यूटर के लिए फ्री फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे फ्री लेकिन बेस्ट फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर की जानकारी देने वाले है, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर में फोटो को एडिट कर सकते है। 
वैसे तो कई Paid Software है जो बहुत अच्छे तरीके से काम करते है, लेकिन उनको आप फ्री में डाउनलोड नहीं कर सकते है। उनका Full Version Use करने के लिए आपको उन Paid Photo Editor Software को खरीदना होगा, फिर जाकर आप उनका इस्तेमाल कर सकते है। 

computer-mei-photo-editing-karne-ke-liye-bilkul-free-software


लेकिन इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बिल्कुल Free Photo Editor Software For PC Computer के बारे में बताने वाले है, इसका मतलब यह हुआ कि computer में photos editing शुरू करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर को खरीदने की ज़रूरत नहीं है। आप इन सभी सॉफ्टवेयर को गूगल पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

कंप्यूटर पर फोटो एडिटिंग करने के लिए टॉप 7 फ्री बेस्ट फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड फुल वर्शन 


1) GIMP :- कुछ लोग सोचते है की फ्री फोटो एडिटर का इस्तेमाल करके आप Professional Photo Editing नहीं कर सकते है। लेकिन यह सॉफ्टवेयर उन सभी का वहम दूर कर देगा। वास्तव में यह एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है, इसका पूरा नाम GNU IMAGE MANIPULATION PROGRAM है। 

इसका इस्तेमाल करके आप फ्री में Quality Photo एडिट कर सकते है, इसमें आपको लगभग वे सभी Features मिलेंगे जो आपको किसी Paid Photo Editing Software में मिलेंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसे सीखना होगा क्योकि इसमें बहुत से फीचर है। यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल Adobe Photoshop की तरह ही काम करता है। इस फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का साइज़ 200MB के कुछ अधिक है। 

2) Photoscape :- यह एक बहुत ही सिम्पल लेकिन पावरफुल फोटो एडिटर है, इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हर कोई बहुत आसानी से कर सकता है। इसमें आपको बहुत प्रकार के Photo Frames, Photo Effects, Text Add करने के Function, Symbols मिल जाते है। 

जिनका इस्तेमाल करके हम बहुत आसानी से बेहतर फोटो एडिट कर सकते है। इसके अलावा आपको Crop, Add Icons, Objects आदि को भी ऐड करने के Feature मिलते है। इसका Size भी मात्र 21 Mb के आस-पास है। इसका मतलब है कि चाहे आपका कंप्यूटर कम RAM वाला हो यह अच्छे तरीके से आपके कंप्यूटर सिस्टम में काम करेगा। 

3) Fotor Photo Editor :- यह भी बहुत पोपुलर फ्री फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर है। इसका Online Version भी है यानि की आप इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी फोटो एडिट कर सकते है। यदि आप इसका ऑफलाइन इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसका Free version भी Download कर सकते है। इस Software का Size लगभग 255 MB का है। 

इसमें भी आपको Powerful Photo Editing Tools मिलेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप बेहतरीन फोटो एडिटिंग कर सकते है। इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी Images को Touch up दे सकते है, उसमे Frames add कर सकते है, collage बना सकते है, batch processing कर सकते है, borders add करना, text add करना, photo में focus point बनाना, photo enhancement करना आसानी से कर सकते है। इस कारण यह एक बेहतर Image Editor Software है। 

4) Paint.Net :- यह बहुत कम साइज़ का  फोटो एडिटर है। लेकिन इसमें भी बहुत शानदार टूल्स मिलते है,  जिनकी मदद से तेजी से फोटो एडिट की जा सकती है। यह Microsoft.Net Frame Work पर काम करता है, इस कारण पहले आपको .Net Framework को Computer में download करके इनस्टॉल करना होगा जिसका size लगभग 70mb का है। 

उसके बाद आप Paint.Net Digital Photo Editor सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको edit, view, layers, adjustment, effects के आप्शन मिलते है, जिसमे बहुत से फीचर ऐड किये गये है। इसका interface भी बहुत साफ़ है जिससे आसानी से image edit की जा सकती है। 

5) Picosmos Tool :- इस All in One फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आपको special effect, browsing, editing, composing,  segmentation, combine, screen recording, screenshot, crop, spilt आदि Images Functional Tools मिलते है। इसमें आप Gif Animation बना सकते है, photos combine कर सकते है, photo में कोई object erase कर सकते है। 

6) ShareX :- इस सॉफ्टवेयर का साइज़ लगभग 6 Mb का है। इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से फोटो edit कर सकते है। यह images editor tool के अलावा भी बहुत से काम कर सकता है जैसे कि screen record करना, screenshot लेना आदि। यदि आप फ्री में एक ऐसे सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे है जो बहुत से काम करने की Ability रखता हो तो आप इसे download कर सकते है। 

7) Photo Pos Pro :- इस फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर का size लगभग 70 MB के आस -पास है। इस सॉफ्टवेयर के  फ्री version में भी बहुत से ऐसे टूल्स मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप Quality Photo Editing कर सकते है। इसमें भी आपको special effects, frames and collages बनाने के फीचर मिलते है।

हम उम्मीद करते है की आपको आज की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट जरूर करे। हम आपके सवालों का जबाव देंगे और आपके सुझावों पर अमल करेंगे। आज की इस पोस्ट Top 7 Free Photo Editor Software Computer Ke Liye को सोशल मीडिया पर शेयर करे। Amojeet Hindi Blog के साथ बने रहे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।