Microsoft Edge Web Browser Ke Liye Shortcut Keys की जानकारी

आपका आज की Computer Technology से Related Blog Post में बहुत स्वागत है.इस पोस्ट में हम Microsoft Edge Browser के लिए Shortcut Keys के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र एक बहुत ही Popular Web Browser है.

यदि आपके Computer में भी Latest Windows Operating System है तो आप Microsoft Edge का इस्तेमाल ज़रूर करते होंगे.क्योकि Windows 10 OS वाले Computer Laptop में यह Default Web Browser होता है.इसमें User को बहुत Advance और Best Features मिलते है.

Microsoft-Edge-Browser-Ke-Liye-Useful-Shortcut-Keys-ki-Jankari

यह एक Advance और Fast वेब ब्राउज़र है जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है.इस पर हम बहुत ही आसानी से Web Browsing Surfing कर सकते है.लेकिन आज की पोस्ट में हम जो Shortcut Keys के बारे में बताने वाले है उनसे आप इस वेब ब्राउज़र को और भी बेहतर Use कर सकते है.


इन Shortcut keys से आप Microsoft Web Browser पर Fast और Advance Web Browsing कर सकते है.तो आइये इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है.

Shortcut Keys For Microsoft Web Browser 


माइक्रोसॉफ्ट वेब ब्राउज़र के लिए शॉर्टकट कीस -- 

1 - Ctrl + D = Web Surfing करते वक़्त आप जिस करंट वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे है उसको फेवरेट या Reading First में Add करने के लिए इस Shortcut कमांड का इस्तेमाल किया जाता है.

2 - Ctrl + E = Address बार में Search Query को खोलने के लिए इस शॉर्टकट Command का Use किया जाता है.

3 - Ctrl + F = वेब ब्राउज़र में ओपन पेज या वेबसाइट पर कुछ Find करने के लिए इस Shortcut Key का इस्तेमाल होता है.

4 - Ctrl + H = माइक्रोसॉफ्ट वेब  ब्राउज़र में History Pane को Open करने के लिए इस शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है.


5 - Ctrl + I = इस Command का Use फेवरेट Pane को Open करने के लिए होता है.

6 - Ctrl + J = Download Pane को Open करने के लिए इसका Use किया जाता है.

7 - Ctrl + K = ब्राउज़र में Duplicate Tab को Open करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

8 - Ctrl + L और F4 = इस शॉर्टकट का इस्तेमाल Address Bar का चयन करने के लिए होता है.

9 - Ctrl + N = एक नयी विंडो को Open करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

10 - Ctrl + P = Web Browsing आप जिस Current वेबसाइट या पेज पर कर रहे हो उसको प्रिंट करने लिए इस शॉर्टकट का Use होता है.

11 - F5 = Web page और Page को Refresh करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

12 - Ctrl + T = New Tab को खोलने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

13 - Ctrl + W = ब्राउज़र में Current Tab को बंद करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है.

14 - Ctrl + Shift + P = इस ब्राउज़िंग में हम Private Web Browsing भी आसानी से कर सकते है.इस  Shortcut से हम एक नयी Private Browsing Window को खोल सकते है.

15 - Ctrl + Shift + R = माइक्रोसॉफ्ट Edge में हम Reading View का भी एक शानदार Feature मिलता है.इस Command से हम Reading View में प्रवेश कर सकते है.

16 - Ctrl + 1 से 8 कोई भी = इसका इस्तेमाल करके हम एक Tab से दूसरी किसी विशिष्ट Tab में Switch कर सकते है.

17 - Ctrl + 9 = अंतिम Tab पर Switch करने के लिए इस शॉर्टकट Keys का इस्तेमाल किया जाता है.

18 - Ctrl + ( Plus + ) = Web Page को 25 % Zoom करने के लिए इस Shortcut का इस्तेमाल होता है.यदि आप ज्यादा Zoom करना चाहते है तो इस Shortcut का एक से अधिक बार इस्तेमाल कर सकते है.

19 - Ctrl + ( Minus -) = Web Page को 25 % Zoom Out करने के लिए इस शॉर्टकट Key का इस्तेमाल होता है.

तो इन Shortcut Keys का इस्तेमाल करके आप Microsoft Edge Browser के Smart User बन सकते है.आज की पोस्ट से संबंधित अपने विचार आप Comment करके हमसे साँझा ज़रूर करे.इसी तरह की Computer Tips And Tricks से संबंधित Posts को आगे भी पढ़ते रहने के लिए हमारे Blog के साथ Connect रहे.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।