Google Account Ko Delete Kaise Kare ? Gmail Delete Kare ?

हेल्लो दोस्तों,आज की पोस्ट में मैं आपको जानकारी दूंगा की कैसे आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते है.बहुत से लोग गूगल अकाउंट बनाना तो जानते है लेकिन उसे डिलीट कैसे करे इसकी जानकारी नहीं रखते है,तो यदि आप को भी यह जानकारी चाहिए की Google Account Ko Delete Kaise Kare,तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े.

वैसे तो Google Account का इस्तेमाल करके हम गूगल की बहुत सी सेवाएँ जैसे गूगल मैप,जीमेल.प्ले स्टोर.यूटयूब,Adsense आदि का इस्तेमाल कर सकते है,लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से कारण होते है जो हमे गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए मजबूर कर देते है.इस समय यदि हमे इसे डिलीट किस प्रकार से किया जाता है इसकी जानकारी नहीं होती है तो यह हमारे लिए एक सिरदर्द बन जाता है.लेकिन अब आप नीचे Simple Steps को Follow करके केवल 2 मिनिट में ही अपना Personal Google Account Delete कर सकते है.

google-account-ko-delete-kaise-kare



Google Account को डिलीट कैसे करते है हिंदी में जानकारी 


Step - 1 - सबसे पहले Google Account Setting पर जाये.

Step - 2 - अपने Google Account के द्वारा Login कर ले.

Step - 3 - अब Account Setting के Account Preference टैब के नीचे Delete Your Google Account or Services पर क्लिक करे.

delete-google-account-or-service

Step - 4 - अब आप delete your account or service टैब पर पहुँच जायोगे.इसमें आप Delete Google Account And Data पर क्लिक करे.

delete-google-account-and-data

Step - 5 - क्लिक करने के बाद आपको फिर से अपना Google Account Password दर्ज करना है और Next पर क्लिक करना है.

Re-enter-your-password

Step - 6 - अब आप अंतिम स्टेप पर आ चुके है.ध्यान दे की Delete Account पर क्लिक करते ही आपका सारा Data जैसे की Contact,image,gmail,google services आदि डिलीट हो जायेगा.तो आप सबसे पहले यह करे -

1 - यदि आप अपना सारा google account का डाटा account delete करने से पहले download करना चाहते है तो download your data पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है.

2 - टिक मार्क का निशान लगा दे,

3 - इसमें भी टिक मार्क का निशान लगा दे.

4 - अब Delete Account बटन पर क्लिक करे जिससे आपका Google Account Permanently Delete हो जायेगा.

delete-your-google-account


तो दोस्तों अब गूगल अकाउंट डिलीट होने के बाद आप को कुछ इस तरह से एक मेसेज भी ब्राउज़र में दिखाई देगा,जो इस बात का संकेत है की आपका google account delete हो चुका है.

your-google-account-and-all-its-data-have-been-deleted
तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी,आज की इस पोस्ट Google Account Ko Delete Kaise Kare ? Gmail Delete Kare ? को Social Media पर Share भी ज़रूर करे.

यह भी ज़रूर पढ़े --

Thanks For Reading This Post,Good Bye,Happy Life.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।