कम्प्युटर फ़ाइल एक्सप्लोरर के लिए Shortcut Keys

आपका आज की Computer Technology से संबंधित पोस्ट में बहुत स्वागत है.आज की पोस्ट में मैं आपको Windows Computer में File Explorer के लिए Computer Keyboard Shortcuts की जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में फाइल एक्स्प्लोरर को बेहतर और फ़ास्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते है.

हमारे Computer में जो भी Data Files ( Document,Softwares,Programs,Audio,Video Etc ) Storage Device में Store रहती है उनको हम File Explorer के द्वारा आसानी से Access कर सकते है.यानि की इसके द्वारा हम कंप्यूटर में संग्रहित डाटा को देखने,इस्तेमाल करने के साथ साथ Control कर सकते है.

हमारे Smartphone Etc में भी जिस प्रकार हमे File  Manager का फंक्शन उपलब्ध होता है ठीक उसी प्रकार Computer System में File एक्स्प्लोरर होता है.जिसका कंप्यूटर यूजर इस्तेमाल करते है.

File-Explorer-Ke-Liye-Computer-Shortcut-Keys

हम अपने दैनिक जीवन में Computer का इस्तेमाल करते वक़्त फाइल एक्स्प्लोरर का भी इस्तेमाल करते है.लेकिन हम इसका इस्तेमाल बहुत Basic तरीके से करते है.यदि हम इसका Fast तरीके से और बेहतर Use करना चाहते है तो हमे कुछ Computer Keyboard शॉर्टकट के बारे में पता होना चाहिए.


क्योकि इनसे हम Computer का Fast और Smart Use कर सकते है.तो आज की पोस्ट में भी आपको कंप्यूटर के फाइल एक्स्प्लोरर के लिए कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट की जानकारी मिलेगी.तो आइये जानते है.

Computer Keyboard Shortcuts Keys For File Explorer 


शॉर्टकट 

1 - Alt + D = इस शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल हम एड्रेस बार का चयन करने के लिए करते है.

2 - Ctrl + E = इस शॉर्टकट से हम फाइल एक्स्प्लोरर में Search Box का चयन कर सकते है.

3 - Ctrl + F = इसका इस्तेमाल भी File Explorer में सर्च बॉक्स का चयन करने के लिए किया जाता है.

4 - Ctrl + N = इस शॉर्टकट कमांड का Use नई विंडो को ओपन करने के लिए किया जाता है.मान लीजिये की आप फाइल एक्स्प्लोरर का इस्तेमाल करते वक़्त एक और विंडो इसकी ओपन करना चाहते है तो अब यह काम में आता है.

5 - Ctrl + W = फाइल एक्स्प्लोरर की Current विंडो को बंद ( Close ) करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल करे.

6 - Ctrl + Mouse Scroll Wheel = इसका Use File या Folders का Size व Appearance बदलने के लिए किया जाता है.

7 - Ctrl + Shift + E = इस शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल Selected Folder के ऊपर के सभी फोल्डर को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है.

8 - Ctrl + Shift + N = इसका इस्तेमाल एक नया फोल्डर बनाने के लिए किया जाता है.

9 - Num Lock + Asterisk ( *)  = इस Shortcut Command का इस्तेमाल फाइल एक्स्प्लोरर में Selected Folder के अंदर के सभी Sub Folder देखने के लिए किया जाता है.

10 - Num Lock + ( Plus + ) = इस कमांड से चयनित किये गये फोल्डर के कंटेंट्स को डिस्प्ले किया जा सकता है.


11 - Num Lock + ( Minus - ) =  इसके द्वारा Selected Folder को Collapse किया जाता है.

12 - Alt + Enter = इस कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल फाइल एक्स्प्लोरर में Selected Item के Property Dialog Box को Open करने के लिए किया जाता है.

13 - Alt + P = इसका इस्तेमाल Preview Pane को Open या Display करने के लिए किया जाता है.

14 - Alt + Right Arrow = Next Folder को देखने के लिए इस Shortcut का Use किया जाता है.

15 - Alt + Up Arrow = इसका इस्तेमाल Folder के अन्दर के Sub Folders को देखने के लिए किया जाता है.

16 - Alt + Left Arrow = Back फोल्डर (पिछले फोल्डर) को देखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

17 - Backspace = इसका इस्तेमाल भी पिछले फोल्डर को देखने के लिए किया जाता है.

19 - Right Arrow = Open Folder के पहले Sub फोल्डर को सेलेक्ट करने के लिए इसका Use होता है.

20 - Left Arrow = फोल्डर के अंदर के फोल्डर को चयन करने के लिए 

21 - End = Active विंडो के Bottom को Display करने के लिए इसका Use होता है.

22 - Home = Active Window के Top को Display करने के लिए यह Shortcut है.

23 - F11 = इस फंक्शन Key का इस्तेमाल Active विंडो को Maximize और Minimize करने के लिए किया जाता है. 
तो हम आशा करते है की आपको आज की पोस्ट अच्छी लगी होगी जिससे आपको काम में आने वाली जानकारी प्राप्त हुयी होगी.इसी तरह की Computer Technology Tips or Tricks से संबंधित पोस्ट को पढने के लिए हमारे Blog का Free Newsletter ज़रूर Subscribe कीजिये.आज की इस पोस्ट File Explorer के लिए Computer Keyboard Shortcuts को Social Media पर Share भी करे.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।