कम्प्युटर में गूगल क्रोम को इन्स्टाल कैसे करे ? पूरी जानकारी

आज की पोस्ट Computer or Internet Topic से Related है। इस पोस्ट मे आपको Computer मे Google Chrome Browser को Install कैसे करते है ओर कम्प्युटर मे गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र का सेटअप कैसे करते है की पूरी जानकारी प्राप्त होगी। यदि आप Windows XP,7,8,10 या फिर Mac ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कम्प्युटर को चलाते है तो आप क्रोम को फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।

google-chrome-browser-ko-computer-me-install-kaise-kare

यह Web Browser एक बहुत ही Advance ओर Powerful है यदि आप अपने कम्प्युटर मे इसको इन्स्टाल करते है तो आपको इसके बहुत ही Advance फीचर मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपने Computer मे आसानी से Internet Browsing ओर Surfing कर सकते है। इसको Computer मे Install or Setup करने से पहले आपको इसके Advance फीचर के बारे मे ज़रूर जानना चाहिए ।

Google Chrome Web Browser के Features :-

  • इस ब्राउज़र से आप Fast Internet चला सकते है। 
  • इसमे आपको Chrome Web Store मिलता है जिसकी मदद से आप इसमे Extensions Add कर सकते है ।
  • इसमे आप Web Page को अपनी मनपसंद भाषा मे Translate कर सकते है । यानि की आप मनपसंद भाषा मे किसी भी वैबसाइट को चला सकते है ।
  • इसके अलावा आप क्रोम को Customize भी कर सकते है इसमे आपको बहुत से Themes भी मिलते है ।
  • इसमे आप Fast Browse कर सकते है । 
  • Google Chrome Web Browser को आप Windows ओर Mac दोनों Operating System के साथ Linux OS Computer के लिए भी Download कर सकते है । 
Read This:-

Google Chrome Browser को Computer मे Install कैसे करते है । 


Step -1 - सबसे पहले आपको Google Chrome Browser का Full Version Setup Computer के लिए Install करना है । इस लिए आप नीचे दिये Links से इसका Full Version Download कर ले। आप इस लिंक से Windows,Mac,Linux OS के लिए यह ब्राउज़र Download कर सकते है । इसमे आपको Chrome Family Option के अंदर Other Plateform का ऑप्शन मिलेगा। आप उस पर क्लिक करके क्रोम को अलग अलग कम्प्युटर सिस्टम के आधार पर डाउनलोड कर सकते है । 

Download Google Chrome for another desktop OS



Step - 2 - क्रोम को Download करने के बाद आप इसे अपने Computer System मे Install कर सकते है। इसका Setup Install होने मे कुछ Time ले सकता है। 

Step - 3 - इन्स्टाल होने के बाद आपके कम्प्युटर की होमस्क्रीन पर क्रोम का आइकॉन बना जाएगा। आप Chrome आइकॉन पर क्लिक करके इस वेब ब्राउज़र को Open कर सकते है। अब आप इसका Interface देख सकते है। 

Chrome Web Browser का Setup कैसे करे ?


क्रोम का Setup करने के लिए आपको इसे सबसे पहले Open करना है। Chrome Web Browser को Open करने के बाद आपको इसके Interface Screen मे राइट साइड मे 3 डोट्स दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक करना है। 


क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से Setup Option Show होने लग जायेंगे। जिसमे आपको यह Option मिलेंगे - 

New Tab - इसकी मदद से आप नया Tab Open कर सकते है ।

New Window - Chrome की नयी Window Open करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है । 

New incognito Window - इसकी मदद से आप इस ब्राउज़र मे Private Internet Browsing कर सकते है ओर आपकी Internet History भी इसकी मदद से Store नहीं होती है। 

History - इस Option के द्वारा आपने इंटरनेट पर क्या कुछ Browse किया इसकी जानकारी प्राप्त होती है। इसके अलावा आप इसमे History को Delete भी कर सकते है

Downloads - इसमे आप अपनी Download Files देख सकते है जो आपने Internet से की है। 

Bookmarks - इसकी मदद से आप Bookmarks Create कर सकते है । 


Zoom - Webpage को Zoom in or Out करने की सुविधा भी क्रोम मे उपलब्ध है। 

More Tools - इस पर क्लिक करने के बाद आपको ओर भी नए Option देखने को मिलेंगे जेसे की Extension,Task Manager आदि 

Setting - यदि आप Chrome का Complete Setup अपने हिसाब से करना चाहते है तो आपको Setting पर क्लिक करके यह सुविधा मिलती है।

                    Google-chrome-browser-ka-setup-kaise-kare

Computer मे Google Chrome Web Browser को Uninstall कैसे करे ?


यदि आप कम्प्युटर मे से क्रोम ब्राउज़र को Uninstall करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। 
Step - 1 - सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर मे Control Panel को Open करना है। यह आपको All Programs मे मिल जाएगा। Control Panel Open होने के बाद आपको उसमे Programs के नीचे Uninstall a Program पर क्लिक करना है ।

Google-chrome-browser-uninstall-from-computer


Step - 2 - Uninstall a Program पर क्लिक करने के बाद आपके कम्प्युटर मे जितने भी Programs Install है वो सभी एक लिस्ट के रूप मे Show होते है।आप उसमे Google Chrome पर Right Click करके इसको Uninstall कर सकते है। इस प्रकार आपके Computer मे से Google Chrome वेब ब्राउज़र Uninstall हो गया है।





तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको आज की पोस्ट अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट से संबन्धित आप अपने विचार कमेंट मे ज़रूर लिखे जिससे मुझे आपके विचारो को जानने का मोका मिले। 

Read This :-

आज की पोस्ट Computer मे Google Chrome को Install करने ,Uninstall करने,Setup करने की पूरी जानकारी हिन्दी मे को Social Media पर अपने Friends के साथ Share ज़रूर करे। Thanks For Reading This Post,Goodbye। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।