आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप किसी भी Document File का Format Change कर सकते है ( How to Change Format Of Any Document File in Hindi ) । हमारी Life में बहुत बार हमे किसी डॉकयुमेंट फ़ाइल का फ़ारमैट बदलने की ज़रूरत पड़ सकती है । तो इस समय यदि हमे कुछ अच्छे Tools की जानकारी हो जिनसे File Format Convert किया जा सकता है तो हमारा काम बहुत आसान हो जाता है ।
इस पोस्ट में हम आपके ऐसे ही Tools के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप चंद मिनिट में डॉकयुमेंट फ़ाइल का फ़ारमैट बदल सकते हो । आप इन Tools का Offline व Online दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। क्योकि हम आपको जो तरीके बताने वाले है उसमे हम एक Software के बारे में बताएँगे जिनको आप अपने Computer में Install करके File का Format Change कर सकते हो तो दूसरी तरफ हम आपको एक ऐसे Online Tool के बारे में बताएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Mobile या Computer से Online आसानी से Document का Format change कर सकते है । तो आइये इन Tools के बारे में जानते है ।
Computer Document File का Format Change कैसे करे ?
आप दोनों तरीको का इस्तेमाल कर सकते हो पहला तरीका Offline काम करता है जिसमे हम एक Free Format Change करने वाले Software का इस्तेमाल करेंगे जबकि दूसरे तरीके में Online डॉकयुमेंट फ़ाइल का फ़ारमैट Change करेंगे।
अब आपको नीचे दिये गए निर्देशों की पालना करनी है ।
Step - 1 - सबसे पहले आपको Doxillion Document Converter Software अपने Computer में Install करना है । यह Windows,Mac Computer के लिए Free उपलब्ध है । इसकी मदद से आप Document को इन File Formats में Change कर सकते है ।
- किसी भी Document Format को PDF में Convert कर सकते है ।
- डॉकयुमेंट फ़ाइल को .docx में Convert कर सकते है ।
- डॉकयुमेंट को .doc में कन्वर्ट कर सकते है ।
- डॉकयुमेंट फ़ाइल को .html में कन्वर्ट कर सकते है ।
- डॉकयुमेंट को .odf Format में कन्वर्ट कर सकते है ।
- .rtf में Format Change कर सकते है ।
- .txt में कन्वर्ट कर सकते है ।
- .xml में कन्वर्ट कर सकते है ।
यानि की इस Software की मदद से आप किसी भी Document File का Format Convert Change कर सकते हो,चाहे वो PDF to .doc में कन्वर्ट करना हो या docx to PDF में Format Change करना ।
Step - 2 - Document Converter Software को Computer में Install करने के बाद आपको इसे Open करना है । अब आपको सबसे पहले :-
Add File पर क्लिक करके अपने कम्प्युटर में उस Document File को Select करना है जिसका Format आप Convert करना चाहते है ।
Output Format - Select File को आप किस Format में Convert करना चाहते है । आप Output Format पर क्लिक करके Format Select कर सकते है ।
Browse - इसके बाद आप Browse पर क्लिक करके File Explorer में वह Location को सेलेक्ट कर सकते है जिसमे File Convert होकर Save होगी ।
अब आपको Convert पर क्लिक करना है ।
Step - 3 - Convert पर क्लिक करने के बाद आपको Convert With Doxillion Only पर क्लिक करना है ।
Step - 4 - Convert With Doxillion पर क्लिक करने के बाद आपके Conversation Complete हो चुका है । यानि की आपकी File का Format Change Convert हो गया है अब आप Open File या Open Folder पर क्लिक करके Convert File को Access कर सकते है ।
इस Method के द्वारा आप Offline डॉकयुमेंट फ़ाइल का फ़ारमैट कन्वर्ट कर सकते है अब मैं आपको एक दूसरा मेथड बताता हूँ जिसका आप Online Use कर सकते है । और आपको किसी Software को अपने Computer में Install करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है ।
Online File Converter Tool से Document File का Format कैसे कन्वर्ट करे या बदले ?
इस Method में हम Zamzar Online File Converter Tool की हेल्प से File Format को बदलेंगे । यह एक Free टूल है केवल कुछ मिनिट में ही हम अपने Mobile या Computer से online File Convert कर सकते है। इसमे हम Document File के अलावा दूसरी Files का भी Format Change कर सकते है ।
PDF to Word | PDF to Excel | FLAC to MP3 | DOC to PDF | EPUB to PDF | MP4 to MP3 | PDF to DOC | WAV to MP3 | MKV to MP4 | DJVU to PDF | JPG to Word | XPS to PDF | FLV to MP3 | MOV to MP4 | Excel to PDF | PNG to PDF | PDF to JPG | DOCX to PDF | EPUB to MOBI | MP3 to WAV | MP4 to GIF | PPT to PDF | Excel to PDF | PNG to JPG | PDF to DWG | PDF to DOCX | JPG to GIF | JPG to PNG | FLV to MP4 | Word to PDF
Popular Types of Conversions Supported
MP3 Converter | MP4 Converter | 3GP Converter | FLAC Converter | WAV Converter | AVI Converter | MPG Converter | MOV Converter | MKV Converter | DOCX Converter | PDF Converter | JPG Converter | FLV Converter | VOB Converter | Music Converter | Audio Converter | Video Converter | Image Converter | eBook Converter
Step - 1 - सबसे पहले आपको ZAMZAR की Website को Open करना है । जिसमे आपको इस प्रकार फ़ाइल फ़ारमैट करना है।
1 - Choose Files पर क्लिक करके उस फ़ाइल को सेलेक्ट करके जिसका Format Convert करना है ।
2 - अब Convert Files To में हमे Output Format का चुनाव करना है जिसमे आप File का Format को कन्वर्ट करना चाहते है ।
3 - Step 3 बॉक्स में आपको अपना Email Address ( ID ) भरनी है । जिस पर एक Email आएगा जिसमे File की Download Link होगी ।
4 - अब आपको Convert पर क्लिक करना है ।
अब आपकी File का Format Convert हो जाएगा । लेकिन पहले File Upload होगी ।
Step - 2 - फ़ाइल का फ़ारमैट कन्वर्ट होने के बाद आपको अपने Computer या Mobile में Email Indox Folder में जाना है । Email Indox में आपको एक नया Email दिखेगा । जो की ZAMZAR की तरफ से भेजा गया है । इस Email में एक Download Link होगी । जिस पर क्लिक करने आप अपनी File को Download कर सकते है ।
तो पाठको इस पर आप आसानी से किसी भी Document File का Format Change या Convert कर सकते है । मुझे उम्मीद है की आपको आज की यह Internet Tips व Computer Tips Related Post अच्छी लगी होगी। Please इसे Social Media पर Share भी ज़रूर करे । इसी तरह हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे व नयी Updates प्राप्त करते रहे । इन पोस्ट को भी पढे ।
Thanks For Reading This Post, Goodbye । अगली पोस्ट में मिलते है ।
Thanks for sharing such great information. hope you keep sharing such kind of information Doc to All Converter
ReplyDelete