Youtube Ke Liye Best Microphone Konsa Hai ? Best And Cheap Mic For Youtube Recording Videos ?

आप सभी पाठको का आज हमारे Amojeet Hindi Blog पर एक बार फिर से स्वागत है.इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे Microphone के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो Youtube Videos Recording के लिए Best Budget Microphone है.यानि की आज की पोस्ट पढ़कर आपको इन सभी सवालों के जबाव मिल जायेंगे जैसे की -

  • Youtube Channel Recording के लिए Best Budget Mic कोनसा है.
  • Youtube Ke Liye Sasta Best Microphone 
  • Smartphone Or DSLR Camera Ke Liye Best Microphone
  • Laptop Or Computer PC के लिए Best And Cheap Microphone
  • Home Recording Ke Liye Best Mic 
  • Best Lapel Collar Lavalier Mic 
  • Android Phone Ke Liye Microphone
तो यदि आपका भी यूटयूब पर चैनल है और आप भी अपने चैनल पर अपलोड होने वाली वीडियोस की Audio Quality Improve करना चाहते है तो आप भी आज की पोस्ट पढ़कर उचित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Youtube-Ke-Liye-Best-Microphone-Konsa-Hai-Best-And-Cheap-Mic-For-Youtube-Recording-Videos

Best And Cheap Budget Friendly Microphone For Youtube Recording Under 1 Thousand ? (Hindi Review) 


इस microphone का नाम है BOYA BY-M1 Omni Directional Lavalier Microphone .यह एक कंडेंसर माइक्रोफोन है जो रिकॉर्डिंग के लिए बहुत ही अच्छा है.यह एक Collar Mic है.इसका जैक 3.5 mm का है यानि की इस माइक्रोफोन के साथ जो आपको तार केबल मिलती है उसका jack 3.5 mm का है जो की Laptop,Computer,Smartphone,DSLR Cameras के 3.5mm port में आसानी से लग जाता है.इस कारण इसका इस्तेमाल हम बहुत से डिवाइस में कर सकते है.

चाहे आप कंप्यूटर में Audio Record करना चाहते है या फिर अपने Smartphone या DSLR Camera में यह माइक्रोफोन बढ़िया Quality की साउंड रिकॉर्डिंग करने में आपकी मदद करेगा.बहुत से Popular Youtuber भी इसी माइक्रोफोन का इस्तेमाल करते है क्योकि यह वास्तव में बढ़िया ऑडियो रिकॉर्ड करता है.चलिए मैं आपको इसके कुछ अन्य फीचर की जानकारी देता हूँ.
  • Omni Directional Mic ( यह चारो दिशा से एक समान ध्वनि रिकॉर्ड करता है.
  • कंडेंसर माइक्रोफोन ( यह कम आवाज़ को भी रिकॉर्ड कर सकता है )
  • 20 Feet Wire Length ( इस माइक्रोफोन के साथ आपको 6 मीटर लम्बी तार मिलती है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस के साथ इसको कनेक्ट करके दूर जाकर भी ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
  • Support Laptop,Computers,Smartphone DSLR Cameras Etc 
  • Clip-On Mic for Smartphones, DSLR, Camcorders,
  •   Audio recorders, PC etc.
  • Omni directional condenser microphone
  • High-quality condenser is ideal for video use
  • Low handling noise
  • Includes lapel clip, LR44 battery, foam windscreen, 1/4” adapter
  • 1 Year वारंटी 
आप नीचे फोटोज में देख सकते है की यह किस प्रकार का दिखाई देता है और इसके साथ आपको क्या क्या चीजे मिलने वाली है.

BOYA-BY-M1-Omni-Directional-Lavalier-Microphone
अब इस माइक्रोफोन के Price के बारे में जानकारी प्राप्त करते है.पहले इस माइक्रोफोन की कीमत 1500 रूपये से 2500 रूपये के भीतर थी.लेकिन अब इसका Price लगभग 1 हजार रूपये के आस - पास है.इस कारण आप इसे खरीद सकते है क्योकि Online Shopping Site पर आपको यह सस्ता मिल जायेगा.

यदि आप इसको Amazon Online Shopping Site से मात्र 810 से 1000 रूपये में खरीदना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है क्योकि इससे सस्ता Boya By m1 Condenser Microphone आपको कहीं नहीं मिलेगा.
तो आपको Audio Recording करने के लिए Best And Cheap Microphone की खोज करने की ज्यादा ज़रूरत नहीं है क्योकि आपको एक अच्छे ब्रांड का कंडेंसर माइक्रोफोन इस कीमत पर मिल रहा है.मैं उम्मीद करता हूँ की आज की इस पोस्ट से आपको अपने Youtube Channel Videos Audio Recording Karne Ke Liye Best Cheap Microphone की जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी.लेकिन यदि आपके फिर भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है और उनके जबाव प्राप्त कर सकते है.

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे.हमारे ब्लॉग व ब्लॉग के Youtube Channel को सब्सक्राइब भी कर ले.जिससे आपको नयी नयी जानकारियाँ मिलती रहेंगी.Thanks For Reading This Post,Goodbye.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


1 comment:

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।