आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के मॉडल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है.अक्सर जब भी हम कोई Second Hand Laptop Computer खरीदते है तो हमारे सामने कुछ सवाल होते है जिनकी जानकारी हम प्राप्त करना चाहते है जैसे की -
- Laptop का Model कोनसा है.
- लैपटॉप कंप्यूटर का ब्रांड कोनसा है.
- लैपटॉप डेस्कटॉप में कोनसा operating system है.
- operating system का version कोनसा है.
- Laptop Desktop में RAM कितनी है.
- Computer में Processor कोनसा है.
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे सवाल होते है जिनका जबाव हमे किसी भी नया या पुराना लैपटॉप कंप्यूटर खरीदने से पहले होना चाहिए.तो इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देंगे की कैसे आप आसानी से किसी भी Computer Or Laptop Ke System Information Full Details Ko Check Kaise Kare Hindi Me Jankari.
- Computer में कीबोर्ड के बिना टाइपिंग कैसे करे ? कीबोर्ड खराब होने पर
- Cloud Storage क्या होता है हिंदी में जानकारी l
- कंप्यूटर लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए 7 सॉफ्टवेयर
लैपटॉप का मॉडल कैसे चेक करे,Kisi Computer Laptop Ke System Ki Full Details Kaise Check Kare ? Check System Information Of Computer
कंप्यूटर की system information,specification को चेक करने के लिए आपको इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है.
Step - 1 - सबसे पहले आपको Win + R शॉर्टकट keys को दबाना है.
Step - अब Computer Screen पर Run Dialog Box ओपन हो जायेगा इसमें आपको msinfo32 टाइप करना है और Ok पर क्लिक करना है.
Step - 3 - Ok पर क्लिक करते ही Computer में System Information की विंडो ओपन हो जाएगी जिसकी मदद से आप लैपटॉप का मोडल number से लेकर उसका प्रोसेसर,ऑपरेटिंग सिस्टम,उसमे RAM कितनी है आदि भी चेक कर सकते है.यानि की Computer System Information को check कर सकते है.
जैसे की आप देख सकते है मेरे लैपटॉप का System Model Number - HP 245 G5 Notebook PC है.ठीक इसी प्रकार आपको भी अपने लैपटॉप का मॉडल नंबर दिखाई देगा.
Step - अब Computer Screen पर Run Dialog Box ओपन हो जायेगा इसमें आपको msinfo32 टाइप करना है और Ok पर क्लिक करना है.
Step - 3 - Ok पर क्लिक करते ही Computer में System Information की विंडो ओपन हो जाएगी जिसकी मदद से आप लैपटॉप का मोडल number से लेकर उसका प्रोसेसर,ऑपरेटिंग सिस्टम,उसमे RAM कितनी है आदि भी चेक कर सकते है.यानि की Computer System Information को check कर सकते है.
जैसे की आप देख सकते है मेरे लैपटॉप का System Model Number - HP 245 G5 Notebook PC है.ठीक इसी प्रकार आपको भी अपने लैपटॉप का मॉडल नंबर दिखाई देगा.
- Computer File Folder को Lock Password कैसे लगाये ?
- Microsoft Office के लिए Useful Shortcut Keys
- Virtual Memory क्या है इसकी पूरी जानकारी
Note - System Information विंडो को ओपन करने के लिए आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में सर्च बार का इस्तेमाल भी कर सकते है.इसके लिए -
1 - Search Bar में System Information Type करे.
2 - Enter बटन दबाये अब सिस्टम इनफार्मेशन विंडो ओपन हो जायेगा.जिससे आपके कंप्यूटर की सिस्टम डिटेल्स आपके सामने होगी.
अब मैं आपको दुसरे तरीके की जानकारी देता हूँ जिसके माध्यम से भी आप कंप्यूटर की समस्त जानकारी हासिल कर सकते है.
Method - 2 - Computer Laptop Ki System Information Specification Features Kaise Check Kare ?
Step - 1 - सबसे पहले Win + R शॉर्टकट Key को प्रेस करे.जिससे एक Run Dialog Box Open हो जायेगा.
Step - 2 - इसमें आपको dxdiag टाइप करना है और ok पर क्लिक करना है.
Step - 3 - Ok पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर सिस्टम की स्क्रीन पर एक Direct X Diagnostic Tool ओपन हो जायेगा जिसकी मदद से आप अपने Computer Or Laptop की System,Display,Sound,Input की डिटेल्स चेक कर सकते है.
तो मुझे उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट को पढ़कर यह जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी की Laptop Ka Model Kaise Check Kare.इसी तरह की नयी - नयी जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी ज़रूर करे.
nice sir
ReplyDeleteथैंक्स
Deletelaptop ke model janne ke bare me aapne bhut hi lajabab post likhi hai.
ReplyDeleteथैंक्स रोशन दीप जी
DeleteGood yar
ReplyDeleteThanks
Deletebahut achchi jankari bhai
ReplyDeleteधन्यवाद अवतार।
Delete