आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है,इस पोस्ट में मैं आपको जानकारी देने वाला हूँ एक ऐसे टॉपिक पर जिसके बारे में बहुत से लोग जानना चाहते है,खासकर भारतीय युवा इस टॉपिक पर बहुत ज्यादा सर्च करते है.Topic का नाम है - Android Studio.तो आज की पोस्ट में आपको A to Z information मिलेगी की android studio क्या होता है.
इस पोस्ट को पढ़कर आपको इन सभी सवालों का जबाव मिल जायेगा जैसे की -
इस पोस्ट को पढ़कर आपको इन सभी सवालों का जबाव मिल जायेगा जैसे की -
- एंड्राइड स्टूडियो क्या होता है.
- एंड्राइड स्टूडियो कैसे काम करता है.
- Android Studio को Computer में इनस्टॉल कैसे करे.
- Android Studio के लिए Computer System Requirements क्या है.
तो आइये मैं आपके सभी सवालों के जबाव देने की कोशिश करता हूँ.
एंड्राइड स्टूडियो क्या है,What is Android Studio in Hindi ?
एंड्राइड स्टूडियो गूगल के द्वारा विकसित किया गया है.यह एक Integrated Development Environment है जो की Google के Android operating system के लिए मुख्यत रूप से कार्य करता है.यह जेटब्रेन के इंटेलिजे आईडीईए सॉफ्टवेयर पर बनाया गया है.एंड्राइड स्टूडियो विशेष रूप से एंड्रॉइड विकास के लिए डिज़ाइन किया गया है.गूगल ने सबसे पहले 16 मई, 2013 को एंड्रॉइड स्टूडियो की घोषणा की गई थी।
यानि की हम यह कह सकते है Android Studio का Use करके कोई भी Android App Developer आसानी से एंड्राइड डिवाइस के लिए Android Apps बना सकता है.
Google Android Studio के द्वारा New Android Apps बनाये जानते है जो की Android Operating System पर Work करते है.यह स्टूडियो Android App Developer को Application बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है एक सॉफ्टवेयर इंटरफ़ेस के रूप में काम करता है.
Android Studio Free है इसे कोई भी App Developer फ्री में अपने Computer System में इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकता है और Professional Android Apps बना सकता है.
यह Windows,Mac,Linux Operating System Based कंप्यूटर सिस्टम के लिए उपलब्ध होता है.यदि इस सॉफ्टवेयर के साइज़ की बात की जाये तो इसका साइज़ लगभग 1 GB के आस-पास है.यानि की यदि इसे आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में इनस्टॉल करना चाहते है तो आपके कंप्यूटर सिस्टम में यह Requirements होनी चाहिए.
Windows कंप्यूटर के लिए Android Studio System Requirements :-
- Microsoft® Windows® 7/8/10 (32- or 64-bit)
- 3 GB RAM minimum, 8 GB RAM recommended; plus 1 GB for the Android Emulator
- 2 GB of available disk space minimum,
- 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB for Android SDK and emulator system image)
- 1280 x 800 minimum screen resolution
Mac कंप्यूटर के लिए Android Studio System Requirements :-
- Mac® OS X® 10.10 (Yosemite) or higher, up to 10.13 (macOS High Sierra)
- 3 GB RAM minimum, 8 GB RAM recommended; plus 1 GB for the Android Emulator
- 2 GB of available disk space minimum,
- 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB for Android SDK and emulator system image)
- 1280 x 800 minimum screen resolution
Linux Operating System Computer के लिए Requirements :-
- GNOME or KDE desktop
- Tested on Ubuntu® 14.04 LTS, Trusty Tahr (64-bit distribution capable of running 32-bit applications)
- 64-bit distribution capable of running 32-bit applications
- GNU C Library (glibc) 2.19 or later
- 3 GB RAM minimum, 8 GB RAM recommended; plus 1 GB for the Android Emulator
- 2 GB of available disk space minimum,
- 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB for Android SDK and emulator system image)
- 1280 x 800 minimum screen resolution
नोट - एंड्राइड स्टूडियो 32Bit Or 64Bit दोनों operating system के लिए उपलब्ध है.
तो पाठको अब हमने यह जान लिया है की Android Studio Kya Hota Hai ? अब मैं आपको इसके बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी देता हूँ.
Android Studio का इस्तेमाल करके Android Application कैसे बनाये ? एंड्राइड स्टूडियो कैसे सीखे ?
मैंने बहुत से लोगो को Youtube Or Web Search Engines पर Search करते हुए देखा है की How To Use Android Studio in Hindi,क्योकि इसे Use करना आसान नहीं है.
इसका इस्तेमाल केवल वे ही लोग करते है जो Android Application Developer है जिनको Programming Coding की Knowledge होती है,क्योकि बिना इसकी जानकारी के आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है.
जिन लोगो को प्रोग्रामिंग Coding की Knowledge है वो इसका इस्तेमाल करके Professional Android Apps Create कर सकते है.लेकिन यदि आपको कोडिंग की जानकारी नहीं है तो पहले आपको इन सभी Coding Language की Knowledge होना ज़रूरी है जैसे की -
JavaScript,Python,Java,PHP,C++.
आप इन प्रोग्रामिंग कोडिंग लैंग्वेज को इन्टरनेट या किसी Center पर कोर्स के माध्यम से सीख भी सकते है.यदि आप इन्टरनेट के द्वारा फ्री कोडिंग सीखना चाहते है तो आप Codecademy का इस्तेमाल कर सकते है.यह फ्री में आपको कोडिंग सिखाने का काम करती है.
Udacity पर आपको Android Studio सीखने के लिए Free Course मिलेगा.आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है.
तो हार न माने यदि आप Android Application Developer बनना चाहते है तो internet के माध्यम से ऑनलाइन फ्री कोर्स सीख सकते है .बस आपको लगन के साथ मेहनत करनी है.
आप Android Studio को सीखने के लिए Youtube Channels का इस्तेमाल कर सकते है.ऐसे बहुत से चैनल है जो आपको इसकी Basic And Advance Knowledge प्रदान करवाते है.बस आपको सर्च करना है और अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुनना है.
यदि एक बार आपने Application बनाना सीख लिया तो आप Android Developer बनकर दुसरो के लिए एंड्राइड ऐप्स बनाकर अच्छी इनकम भी कर सकते है.लेकिन पहले आपको दिल लगाकर सच्ची मेहनत करनी होगी.
Android Studio को Computer में इनस्टॉल कैसे करे ?
मैंने आपको ऊपर जानकारी दी है की जो इसका Latest Android Studio Version है वो 1 GB साइज़ का है जिसके लिए आपका कंप्यूटर कम से कम 2 Gb RAM वाला तो होना ही चाहिए,
आप इसे इसकी Official Website से Free Download करके आसानी से Computer में इनस्टॉल कर सकते है.
एक बार इसको डाउनलोड करने के बाद आपको इसके एंड्राइड स्टूडियो के फीचर की जानकारी होने लग जाएगी जिससे आप इसका बेहतर इस्तेमाल कर पायेंगे.
- Whatsapp Me Two Step Verification Kaise Enable Kare ?
- Google Account Me Two Step Verification Kaise Enable Kare
- Twitter Account Kaise Banaye Or Use Kare ?
तो पाठको मुझे उम्मीद है की आपको एंड्राइड स्टूडियो क्या है और एंड्राइड स्टूडियो कैसे सीखे पोस्ट पसंद आयी होगी.इस पोस्ट से सम्बंधित कमेंट करने लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करे.इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर Share भी ज़रूर करे.
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।