यदि आप Music Create करते है तो आपको ऐसे Vst Plugin ज़रूर चाहिए होंगे जिससे High Quality Music Create किया जा सकते.इस पोस्ट में मैं आपको Vst Plugins क्या होते है और Vst Plugins Download करने के लिए Best Websites कोनसी है इसकी जानकारी देने जा रहा हूँ.क्योकि Digital Audio Workstation जिसे हम Music Softwares भी कहते है के माध्यम से म्यूजिक बनाने में Vst Plugins बहुत ज़रूरी होते है
आपको आज की पोस्ट से म्यूजिक बनाने में बहुत ही हेल्प मिलेगी,क्योकि Digital Audio Workstation Music Softwares का इस्तेमाल करते वक़्त हमे कुछ फ्री vst plugin की ज़रूरत होती है,जिससे हम जो म्यूजिक बनाते है,उसमे हम आसानी से Extra Effects,Extra Virtual Instruments Add कर सकते है.Home Muisc Recording करने वाले ज़्यादातर नए Artist इसके बारे में जानना भी चाहते है,इस लिए इस पोस्ट में मैं Vst Plugins Related इनफार्मेशन भी आपसे साँझा करने की कोशिश करूँगा.तो आइये आज की Music Category की Post को शुरू करते है.
दोस्तों हम अपने computer या लैपटॉप में जिस music सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल म्यूजिक को रिकॉर्ड करने,म्यूजिक instruments को रिकॉर्ड करने ,मिक्सिंग करने के लिए करते है,उसको Digital Audio Workstation कहा जाता है.जो vst plugins होते है,उनका इन digital audio workstation में use किया जाता है.यह सभी vst plugin virtual instruments , audio effects होते है,जिनकी मदद से हम अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स को और भी बढ़िया ढंग से बना सकते है.इनका इस्तेमाल pro quality म्यूजिक बनाने में होता है.VST PLUGIN का पूरा नाम Virtual Studio Technology होता है.
मान लीजिये कि आपने Song रिकॉर्डिंग की और आप चाहते है की मेरे गाने के साथ कुछ गिटार भी प्ले हो तो ,आपको Guitar Vst Plugin Download करना होता है,जब आप इस Plugin को digital audio workstation में add कर लेते है तो आप Midi keyboard के द्वारा इस Guitar Vst Plugin को प्ले करके अपने Computer पर Guitar की धुन बना सकते हो.यदि आप चाहते है की मेरे इस म्यूजिक project में कुछ bass add करनी है तो आपको bass vst plugin डाउनलोड करना होता है.कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की digital audio workstation में हमे music बनाते समय जिन special effect,virtual instruments , audio effects की ज़रूरत होती है,उसको ही Vst Plugin कहा जाता है.
Vst plugins दोनों प्रकार के होते है,इनको ख़रीदा भी जा सकता है,और फ्री डाउनलोड भी किया जा सकता है,Pro Quality वाले Vst Plugins को हम फ्री डाउनलोड नहीं कर सकते ,क्योकि हमे उन Vst Plugins को खरीदना पड़ता है,लेकिन जब हम म्यूजिक बनाना शुरू करते है तो आपको शुरुवात में फ्री Vst plugin को ही डाउनलोड करके उनसे म्यूजिक बनाना सीखना चाहिए.तो अब मैं आपको कुछ इसी Websites के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप Free में Vst Plugins Download कर सकते है.
Best Websites For Download Free Vst Plugins Details in Hindi
1 - www.vstplanet.com/ - इस वेबसाइट से आपको काफी High Quality के Free Vst Plugin Download करने की सुविधा मिलेगी.इसमें आपको Vst instruments,Vst Effects,Bass Synth,Drum VST,Dynamic Processer,Vst Piano और भी बहुत प्रकार के प्लगइन मिलेंगे.यह एक काफी पोपुलर वेबसाइट है.जब मैं म्यूजिक बनाने के लिए Free Vst की सर्च करता हूँ तो एक बार इस website को ज़रूर visit करता हूँ.इसमें आपको कई प्रकार के Audio Softwares भी मिलते है.
2 – www.vst4free.com/ - यह website भी Freeware Vst Plugin Download करने के लिए बहुत ही Best है.इसमें आपको Vst Instruments के साथ Special Guitar,Bass Plugin,Midi,Folk,Ethnic,Piano,Strings,Synthesizers भी मिलते है.यानि की आप अपने Music Project को और भी अच्छा करने के लिए इस Website से काफी हेल्प ले सकते है.इस website में समय - समय पर New Updates भी होती रहती है,जिसका हमे यह फायदा है कि हम Older version Plugins को New Version Plugins में भी बदल सकते है
यह भी ज़रूर पढ़े --
3 – www.dskmusic.com/ - इस वेबसाइट को काफी लोग पसंद करते है , क्योकि इस वेबसाइट को बनाने वाला इंसान खुद एक musician है,और vst plugin maker है . इस वेबसाइट मे आपको उन के द्वारा नए नए बनाये गए फ्री vst plugins मिलेंगे , जो काफी अच्छे vst plugins है , इन plugins की quality भी बेस्ट है, आपके म्यूजिक प्रोजेक्ट्स मे यह फ्री vst plugins काम आ सकते है.
इस website पर आपको Indian Istruments Virtual Vst Plugins का एक Collection भी मिलता है,जिसमे आपको वीणा,तबला आदि कई प्रकार क्र भारतीय संगीत में प्रयुक्त होने वाले instruments भी डाउनलोड करने का आप्शन मिलता है.इसके साथ आपको इस website से DSK The Grand,Saxophone,Dynamics Guitars,Synth Drums,Tech Synth के साथ साथ many other types of Free Vst मिलते है.जिसको आप Digital Audio Workstation में आसानी से use कर सकते हो.
4- www.bedroomproducersblog.com/ - यह काफी अच्छी वेबसाइट है . इसमें आपको टॉप फ्री vst plugin मिल जायेंगे . जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. नये होम म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो वाले म्यूजिशियन को यहाँ से काफी अच्छी जानकारिया मिलती है . जो म्यूजिक बनाने वालो हो होनी चाहिए.आप इस साईट से बेस्ट फ्री vstplugin डाउनलोड कर सकते हो.यह वेबसाइट केवल म्यूजिशियन के लिए बनी है.
इस website से आपको Music से संबंधित हर तरह की जानकारियाँ मिल जाएँगी.इसमें आपको Top 50 Free Vst plugins,Top 20 Vst plugins से संबंधित बहुत से पोस्ट मिलेंगे.जिनके द्वारा आप इन vst plugins को Download कर सकते है.यदि आपने म्यूजिक बनाना अभी शुरू किया है तो आप इस website को ज़रूर visit करे.क्योकि यह एक Best Website है जिसमे आपको Music Related बहुत सी Knowledge सीखने का मोका मिलेगा.
तो मुझे उम्मीद है कि आपको आज की यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी.आपसे एक निवेदन है कि यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई विचार,सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है.इसी तरह की म्यूजिक से संबंधित पोस्ट्स को सबसे पहले पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग का एकदम फ्री Newsletter ज़रूर सब्सक्राइब कर ले.आज की इस Free Vst Plugin Download करने के लिए Best Website की हिन्दी जानकारी पोस्ट को social media पर भी share ज़रूर करे.
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।