पिटबुल डॉग की पूरी जानकारी - लक्षण,स्वभाव,रंग,फोटो

आज की इस पोस्ट में हम आपको कुत्ते की एक नस्ल "पिटबुल डॉग" के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। यदि आप इस नस्ल के कुत्ते के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो और इस नस्ल के कुत्तो को घर में पालने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे।



इस पोस्ट को हम पूरी रिसर्च करने के बाद लिख रहे है जिससे Amojeet - Hindi Blog के पाठको को "Pit Bull Dog Breed" के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। तो आइये आज की इस पोस्ट को शुरू करते है। 

पिटबुल डॉग की पूरी जानकारी - Full Information Of Pitbull Dogs in Hindi 


पिटबुल कुत्ते Bulldogs और Terriers नस्ल के कुत्तो से ही विकसित नस्ल के कुत्ते है। Pit Bull नस्ल के कुत्ते की पहचान करना कुछ कठिन होता है। इसकी बहुत से प्रकार की नस्ले पायी जाती है। जैसे की - 

  • अमेरिकन पिट बुल टेरियर ( American Pit Bull Terrier )
  • अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर ( American Staffordshire Terrier )
  • अमेरिकन बुली ( American Bully )
  • स्टैफ़र्डशायर बुल टेरियर ( Staffordshire Bull Terrier )

इस नस्ल के कुत्तो को पिटबुल इसलिए कहा जाता है क्योकि इनमें से कई नस्लों को मूल रूप से क्रॉस-बाउंडिंग,बुल-बाइटिंग डॉग्स से कुत्तों को लड़ने के लिए विकसित किया गया था (जो बड़े जानवरों जैसे बैल के चेहरे और सिर को पकड़ते थे)। लेकिन रक्त के खेल में कुत्तों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद, ऐसे कुत्तों का इस्तेमाल केवल पालतू जानवरो के रूप में ही किया जाता है। 

वैसे पिट बुल नस्ल के कुत्तो का इस्तेमाल पुलिस कुत्तों, खोज और बचाव कुत्तों के रूप में भी किया जाता है लेकिन यह Fighting Dogs के रूप में ज्यादा चर्चा में रहते है। 

तो सबसे पहले हम आपको पिटबुल नस्ल के कुत्तो की अलग-अलग प्र्जातियों की फोटो और उसकी जानकारी देते है। 

अमेरिकन पिट बुल टेरियर ( American Pit Bull Terrier )


सबसे पहले आप इस पिटबुल नस्ल के कुत्ते की फोटो देखे - 


American-Pit-Bull-Terrier-dog


अन्य नाम
 Pit Bull,Pitbull Terrier
वजन
 नर अमेरिकन पिट बुल टेरियर का वजन - 18 से 27 किलोग्राम । 
मादा अमेरिकन पिट बुल टेरियर का वजन - 14 से 23 किलोग्राम
ऊंचाई
 नर अमेरिकन पिट बुल टेरियर - 18 से 21 इंच
मादा अमेरिकन पिट बुल टेरियर - 17 से 20 इंच
उदगम स्थल
 यूनाइटेड स्टेट
कोट ( शरीर पर बाल व फर्रे )
 चिकने,पतले,एकल किस्म के बाल
रंग
 Red, black,हल्का भूरा रंग 
जीवन काल
 8 से 15 वर्ष
लिट्टर साइज़
 मादा अमेरिकन पिट बुल टेरियर - 5 से 10 Puppies को जन्म दे सकती है। 

अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर ( American Staffordshire Terrier )


आप इस पिटबुल नस्ल के कुत्ते की फोटो देखे - 

AMERICAN_STAFFORDSHIRE_TERRIER

अन्य नाम
 AmStaff
वजन
 23 से 36 किलोग्राम
ऊंचाई
 16 से 19 इंच 
उदगम स्थल
 संयुक्त राज्य अमेरिका
कोट ( शरीर पर बाल व फर्रे )
 चिकने बाल
रंग
 (सभी सफेद, 80% + सफेद, काले और शरीर पर अलग - अलग रंग के Patch
जीवन काल
 अधिकतम 12 वर्ष
लिट्टर साइज़
 मादा अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर - 5 से 10 Puppies को जन्म दे सकती है। 

अमेरिकन बुली ( American Bully )


आप इसकी फोटो देख सकते है - 

American-Bully-dog


अन्य नाम
 Am Bully,Bully
वजन
 30 से 40 किलोग्राम 
ऊंचाई
 13 से 20 इंच 
उदगम स्थल
 संयुक्त राज्य अमेरिका
कोट ( शरीर पर बाल व फर्रे )
 छोटे,चिकने और चमकदार बाल
रंग
 लगभग सभी रंग 
जीवन काल
 8 से 13 साल 
लिट्टर साइज़
 मादा अमेरिकन बुली - 4 से 8 Puppies को जन्म देती है। 

स्टैफ़र्डशायर बुल टेरियर ( Staffordshire Bull Terrier ) 


आप इस नस्ल के पिटबुल की फोटो देख सकते है - 

Staffordshire-Bull-Terrier-Dog-breed


अन्य नाम
 Stafford,Staffy
वजन
 11 से 17 किलोग्राम
ऊंचाई
 14 से 16 इंच
उदगम स्थल
 इंग्लैंड
कोट ( शरीर पर बाल व फर्रे )
 चिकने,छोटे
रंग
 लाल, फॉन, सफेद, काला या नीला, या सफेद के साथ इन रंगों में से कोई भी, किसी भी रंग की छाया या सफेद रंग के किसी भी छाया के साथ
जीवन काल
 अधिकतम 12 साल
लिट्टर साइज़
 मादा स्टैफ़र्डशायर बुल टेरियर - 1 Puppy को जन्म देती है। 

अब तक आपको पिटबुल नस्ल के कुत्ते की सभी प्रजाति की जानकारी प्राप्त हो चुकी है। अब हम आपको इस नस्ल के कुत्तो की विशेषता और लक्षण व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने वाले है।




पिटबुल डॉग का इतिहास - History Of Pit bull Dog Breed 



पिटबुल डॉग को बुलडॉग और टेरियर नस्ल के कुत्ते के क्रॉसब्रीडिंग करवाकर पैदा किया गया था। इस कारण पिटबुल में बुलडॉग जैसी ताकत और टेरियर नस्ल के कुत्ते जैसी क्षमता पायी जाती है।

वर्तमान में, कई कुत्तो की नस्लें हैं जो विभिन्न संघों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं जो "पिट बुल" श्रेणी के अंतर्गत आती हैं। जैसे -


  1. अमेरिकन पिट बुल टेरियर ( American Pit Bull Terrier )
  2. अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर ( American Staffordshire Terrier )
  3. अमेरिकन बुली ( American Bully )
  4. स्टैफ़र्डशायर बुल टेरियर ( Staffordshire Bull Terrier )


पिटबुल डॉग की पहचान - Identification Of Pit Bull Dog Breed 


"पिटबुल" श्रेणी में बहुत से प्रकार के कुत्ते आते है। जिनकी अलग - अलग पहचान होती है। ऊपर हम इसकी जानकारी दे चुके है।

पिटबुल की पहचान करने का एक मात्र तरीका यह है की पहले पिटबुल की किस्म पता किया जाए और फिर उस किस्म के पिटबुल की विशेषता देखी जाये।

पिटबुल डॉग से जुड़ा एक मिथ्क यह है कि,इस नस्ल के कुत्तो में "लॉकिंग जबड़े"  होतव है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। Pit Bull Dog और अन्य कुत्तों की जबड़े की मांसपेशियों और हड्डियों के ढांचे में कोई शारीरिक "लॉकिंग मैकेनिज्म" नहीं होता है।यह केवल एक मिथक है। जो हम सभी सच मानते है।


पिट बुल में बड़ी खोपड़ी, अच्छी तरह से विकसित चेहरे की मांसपेशियां, और मजबूत जबड़े होते है। यह एक बार काटने पर मजबूती से उस जगह पर दबाव लगाते है जिससे यह गहराई तक काटते है। काटते हुये यह अपने सिर को बहुत अधिक हिलाते भी है।


पिटबुल डॉग नस्ल के कुत्ते के लक्षण,स्वभाव और विशेषता - 


इस नस्ल के कुत्ते किसी जगह पर काटने पर अपने जबड़े से दबाकर अपने मुँह को तेजी से हिलाते है। जिससे यह गहरा काटने में सफल होते है।

यह कुत्ते Fighting Dogs के रूप में जाने जाते है।

इनका जीवनकाल अधिकतम 12 वर्ष तक का हो सकता है।

यूट्यूब पर आपको पिटबुल कुत्ते की लड़ाई से स्ंबंधित बहुत सी विडियो भी देखने को मिलते है।

यह कई किस्मों के होते है। अलग -अलग किस्मों में अलग - अलग गुण पाये जाते है।


हम उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा। इस पोस्ट में यदि आपको Pit Bull Dog Information in Hindi प्राप्त होती है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे और पोस्ट के नीचे कमेंट भी जरूर करे।

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


2 comments:

  1. Sir aur dog breeds ke baare mein bhi daliy
    e post

    ReplyDelete
    Replies
    1. जरूर हम कोशिश करेंगे।

      Delete

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।